सोशल मीडिया पर घरेलु हिंसा का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में एक पति को बच्ची के सामने पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। वहीं बच्ची डर के मारे रोती दिख रही है। वीडियो को भारत का बताते दावा किया जा रहा है कि भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
नाजरीन अख्तर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें वैसे सावधान इंडिया तो टीवी पर बैन हो गया है अब सावधान इंडिया का लाइव शो रियल में देखने को मिलता है हर रोज सबसे बड़ा रोल ये कैमरामैन का है,इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिए’
अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) March 26, 2025
वैसे सावधान इंडिया तो टीवी पर बैन हो गया है अब सावधान इंडिया का लाइव शो रियल में देखने को मिलता है हर रोज
सबसे बड़ा रोल ये कैमरामैन का है,इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिएpic.twitter.com/rWR0SXpLC4
इमरान जिमी ने लिखा, ‘अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें वैसे सावधान इंडिया तो टीवी पर बैन हो गया है अब सावधान इंडिया का लाइव शो रियल में देखने को मिलता है हर रोज सबसे बड़ा रोल ये कैमरामैन का है,इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिए’
अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें
— Imranzeemi (@imranzeemi) March 26, 2025
वैसे सावधान इंडिया तो टीवी पर बैन हो गया है अब सावधान इंडिया का लाइव शो रियल में देखने को मिलता है हर रोज
सबसे बड़ा रोल ये कैमरामैन का है,इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिएpic.twitter.com/39u1SWLhNp
वहीं उरूज फातिमा ने लिखा, ”अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें वैसे सावधान इंडिया तो टीवी पर बैन हो गया है अब सावधान इंडिया का लाइव शो रियल में देखने को मिलता है हर रोज सबसे बड़ा रोल ये कैमरामैन का है,इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिए’
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो महाबोधि मुक्ति आंदोलन का नहीं है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 09 नवंबर 2022 को प्रकाशित ALHIRAJ ONLINE नाम की वेबसाइट पर वीडियो से संबंधित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर का है। जहां चेरस के बाटू 9 स्थित एक अपार्टमेंट में अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी से कीवर्ड सर्च करने पर हमें SAYS नाम की वेबसाइट पर मामले से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट मिली। 23 नवंबर 2022 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक महिला को पीटने वाले आरोपी पति की पहचान 58 वर्षीय रेडुआन महमूद के रूप में हुई है। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को तीन महीने की जेल और 2000 मलेशियाई रिंगगिट का जुर्माना लगाया था।
दावा | भारत में पति में पत्नी को बेरहमी से पीटा। |
दावेदार | नाजरीन अख्तर, उरूज फातिमा व अन्य |
निष्कर्ष | पति द्वारा पत्नी को पीटने का वीडियो भारत का नहीं है। यह वीडियो मलेशिया के कुआलालंपुर का है, जिसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है। |