अन्य

मध्‍य प्रदेश में धर्म के नाम पर वोट मांगने गए BJP विधायक की पिटाई का दावा झूठा, पढ़ें फैक्ट चेक

इस साल के अंत में मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दल और उनके समर्थक सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में धर्म के नाम पर वोट मांगने गए भाजपा के विधायक और समर्थकों की जनता ने जोरदार कुटाई कर दी। 

विदेश में बैठकर ट्विटर के जरिये बीजेपी के खिलाफ नफरत फैलाने वाले ‘अवि दहिया‘ ने इस वीडियो को मध्‍य प्रदेश का बताकर ट्वीट करते हुए लिखा, “यह तो होना ही था पर मैंने कुटाई करने के लिये नहीं सभा छोड़ने के लिए बोला था। अगर आप से वोट धर्म के नाम पर माँगे। झींगुरों फिर बोल रहा हूँ क़ायदे मे रहोगे तो फ़ायदे मे रहोगे आज विधायक जी का नंबर लगा है कल तुम्हारा भी लगना तय है। बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी। जय सिया राम!”

Source- Twitter

वहीं खुद को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्त्ता बताने वाले ‘राकेश यादव‘ ने भी अवि के ट्वीट को कॉपी पेस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है, ” मध्य प्रदेश में धर्म के नाम पर वोट मांगने गए भाजपा के विधायक और समर्थकों की जनता ने जोरदार कुटाई कर दी….भारत की जनता जाग रही है, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ बलात्कार से क्रोधित जनता ने भाजपा को सबक सिखाना शुरू कर दिया है।”

Source- Twitter

वहीं फेसबुक पर ‘प्रदीप पराशर‘ ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कॉपी पेस्ट करते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश में धर्म के नाम पर वोट मांगने गए भाजपा के विधायक और समर्थकों की जनता ने पिटाई कर दी।

Source- Facebook

यह भी पढ़ें: मंदिर में मुस्लिम महिलाओं ने पढ़ी नमाज, बीमारी से निजात के लिए मंदिर में प्रार्थना करने का दवा झूठा

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का इस्‍तेमाल किया। इस दौरान यह वीडियो हमें ‘कलिंगा टीवी‘ के यूट्यूब चैनल पर मिला जहां इसे 12 मार्च, 2022 को पोस्ट किया गया था। वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में बताया गया है कि ओडिशा के चिल्का से विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी थी। 

कलिंगा टीवी से मिली जानकारी के अनुसार हमने कुछ कीवर्ड की मदद से इस मामले को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें zee न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 12 मार्च, 2022 को पोस्ट किया गया मिला। zee न्यूज़ के मुताबिक “ओडिशा के खुर्दा जिले में बीजेडी के निलंबित विधायक ने लोगों पर अपनी एसयूवी चढ़ा दी जिसमें 20 लोग घायल हो गए। विधायक प्रशांत जगदेव बानपुर ब्लाक कार्यालय जा रहे थे उस वक्त दफ्तर के बाहर भारी भीड़ थी, विधायक ने अपनी एसयूवी भीड़ पर चढ़ा दी इसमें 20 लोग घायल हुए हैं। लोगों ने विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उन पर हमला कर दिया। पुलिस किसी तरह विधायक को बचाते हुए थाने लेकर आई।”

इस मामले पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, जगदेव चुनाव गतिविधि की जांच करने के लिए कार्यालय पहुंचे। मौके पर मौजूद पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें परिसर में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की क्योंकि चुनाव शुरू होने वाला था। बानापुर प्रभारी निरीक्षक रश्मि रंजन साहू ने विधायक को समझाने की कोशिश की। लेकिन “इंस्पेक्टर की बात सुनने के बजाय, जगदेव ने वहां एकत्रित लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में 15 भाजपा कार्यकर्ता समेत 24 लोग घायल हो गए।

Source- Hindustan Times


हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि ओडिशा के एक साल पुराने वीडियो को मध्‍य प्रदेश में भाजपा विधायक की पिटाई का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा जांच में पाया गया कि मध्य प्रदेश से ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है ऊपर दिए गए सभी तथ्यों को देखकर यह कहना उचित होगा कि यह दावा भ्रामक है। 

दावामध्‍य प्रदेश में धर्म के नाम पर वोट मांगने गए भाजपा विधायक की पिटाई
दावेदारअवि दहिया, राकेश यादव और प्रदीप पराशर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: शबनम मुस्लिम नहीं, हिंदू है! आमिर अंसारी और यूपी तक ने फैलाई फर्जी खबर

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share
Tags: Fact Check Fake News Madhya Pradesh Misleading odisha प्रशांत जगदेव भाजपा विधायक की पिटाई मध्‍य प्रदेश

This website uses cookies.