अन्य

मध्य प्रदेश में लड़की को अर्धनग्न अवस्था में परेड कराने का वीडियो पुराना है

सोशल मीडिया पर एक लड़की को पीटने और अर्धनग्न अवस्था में परेड कराने का वीडियो वायरल है। दावा है कि मध्य प्रदेश में 19 साल की हिंदू लड़की को दूसरी जाती के लड़के से प्रेम संबंध रखने की वजह से उसे पीटा और अर्धनग्न अवस्था में परेड कराया गया। वहीं हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

हिंदू विरोधी एक्स अकाउंट सिख्स आर नॉट हिंदू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश में इंटर कास्ट अफेयर को लेकर 19 साल की एक हिंदू लड़की को उसके परिवार के सदस्यों ने पीटा और अर्धनग्न कर घुमाया।’ 

Source- X

मिस्टर जे ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश में इंटर कास्ट अफेयर को लेकर 19 साल की एक हिंदू लड़की को उसके परिवार के सदस्यों ने पीटा और अर्धनग्न कर घुमाया।’ 

कुमार तेंदुलकर ने लिखा, ‘क्या ऐसे बनेगा हिंदू राष्ट्र? इन्हें कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसने दिया? ये धर्म के स्व-नियुक्त संरक्षक कौन हैं? मध्य प्रदेश में, एक 19 वर्षीय हिंदू लड़की को उसके परिवार के सदस्यों द्वारा अंतर-जातीय संबंध के लिए पीटा, अर्धनग्न किया गया और परेड कराया गया।’ 

रोहिताश माहुर लोधेश्वर ने लिखा, ‘हिन्दू राष्ट्र बनाने वालों देख ले। हिन्दू बहन के साथ इतनी हैवानियत की जा रही है। ध्यान रखें हिन्दू ही इस बहन को पीट रहे हैं।’ 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में लड़की का यौन शोषण करते हुए पकड़ा गया शख्स हिंदू नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान 4 सितंबर 2019 को इस वीडियो से जुडी एक खबर हमें दी क्विंट की वेबसाइट पर मिली। खबर के मुताबिक यह घटना 31 अगस्त  2019 को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की है, जहां एक दूसरी जाती के लड़के से प्यार करने के कारण 19 वर्षीय आदिवासी लड़की को उसके समुदाय के लोगों ने उसे पीटा और अर्धनग्न कर घुमाया। पुलिस अधिकारी ने इस मामले के बारे में बताया कि महिला भिलाला समुदाय से है और वह कथित तौर पर भील समुदाय के एक व्यक्ति से प्यार करती थी। लेकिन इससे उसके परिवार और समुदाय के सदस्य नाराज हो गए, जिन्होंने परेड करके और उसकी पिटाई करके उसे ‘दंडित’ करने की कोशिश की।

Source- The Quint

वहीं पड़ताल में आगे हमें आउटलुक की रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्य प्रदेश पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया और उनसे मामले की जांच कराने और एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा। वहीं पुलिस ने आयोग को सूचित किया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश में लड़की को अर्धनग्न अवस्था में परेड कराने का वीडियो चार साल पुराना है। 

दावामध्य प्रदेश में 19 साल की हिंदू लड़की को अर्धनग्न अवस्था में परेड कराया गया।
दावेदारसिख्स आर नॉट हिंदू, कुमार तेंदुलकर और रोहिताश माहुर लोधेश्वर
फैक्ट चेकभ्रामक
Share
Tags: Fact Check Fake News half naked girl paraded Misleading viral video अर्धनग्न अवस्था में परेड मध्य प्रदेश

This website uses cookies.