अन्य

रवीना टंडन ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को वोट देने की अपील नहीं की

कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि ‘पूरे देश को विकास की ज़रूरत है, मैं चाहती हूं की इस बार कांग्रेस की जीत हो।’ सोशल मीडिया पर इसे लोकसभा चुनाव 2024 का बताकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो 11 साल पुराना निकला।

कांग्रेस समर्थक जीतू बुरड़क ने एक्स यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी।’

डॉ.मनमोहन सिंह सटायर ने लिखा, ‘मैं कांग्रेस को सपोर्ट करने आयी हु पूरे देश को विकास की जरूरत है, हमारी देश की भलाई के लिए कुछ होता है तो मै हमेशा वह पोहोचुंगी’

पायल गुप्ता ने लिखा, ‘रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी’

आदिवासी समाचार ने लिखा, ‘रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी…’

शकील अहमद ने लिखा, ‘पूरे देश को विकास की ज़रूरत है, मैं चाहती हूं की इस बार कांग्रेस की जीत हो..!!’

मोहम्मद ताबिश आलम ने लिखा, ‘रवीना टंडन ने कहा इस बार कांग्रेस जीतेगी…’

यह भी पढ़ें: अभिनेता अल्लू अर्जुन ने नहीं किया कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार, भ्रामक दावे के साथ पुराना वीडियो वायरल

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। सर्च करने पर रवीना टंडन के इस क्लिप का लंबा वर्जन हमें 12 दिसंबर 2012 को ABP न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो में ठीक 35 सेकेंड पर रवीना टंडन के वायरल क्लिप को देखा जा सकता है, जिसमें वह कांग्रेस के लिए वोट मांग रही हैं। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक ‘अभिनेत्री रवीना टंडन ने वडोदरा में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया और गुजरात के मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का अनुरोध किया।’

निष्कर्ष:  हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि अभिनेत्री रवीना टंडन ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को वोट देने की अपील नहीं की है। दरअसल, वायरल वीडियो 11 साल पुराना है। तब रवीना टंडन ने गुजरात के वडोदरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया था।

Share
Tags: Fact Check Fake News Lok Sabha Elections 2024 Misleading Old video of actress Raveena Tandon campaign for Congress Raveena Tandon campaigns for Congress अभिनेत्री रवीना टंडन कांग्रेस चुनाव फैक्ट चैक रवीना टंडन लोकसभा चुनाव 2024 वोट

This website uses cookies.