राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रदेश की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शराब बांटने का एक वीडियो सामने आया है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान में शराब बाँट रही है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान Zee के गुजरती न्यूज़ चैनल zee 24 Kalak ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।’
આવતીકાલે વિધાનસભા ચૂંટણીના મતદાન પહેલા રાજસ્થાનનો વીડિયો વાયરલ #Rajasthan #RajasthanAssemblyElection2023 #Viral #ViralVideo pic.twitter.com/Iui9XAaABz
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) November 24, 2023
इसे भी पढ़िए: मध्यप्रदेश में महिला को पीटने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
फैक्ट चेक
पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि 20 दिसंबर 2021 को यह वीडियो कई कांग्रेस नेताओं समेत UP कांग्रेस ने भी ट्वीट किया था।
दारू+ UP+ योगी= दुरूपयोगी
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 20, 2021
Painkiller बंट रही है @narendramodi जी.
सब ठीक? pic.twitter.com/HhsfaLtkYi
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इस वीडियो को हरिद्वार का बताया। उन्होंने हरिद्वार में जेपी नड्डा की रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी पर शराब परोसने का आरोप लगाया था।
देवभूमि हरिद्वार में जिस तरह भाजपाइयों ने शराब की नदियां बहाई, क्या उनके कपड़े देखकर प्रधानमंत्री या स्मृति ईरानी उन्हें अभी तक पहचान पाये है? pic.twitter.com/aitz6iMVaY
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 21, 2021
हमें दिसम्बर 2021 की दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। यह खबर यूपी कांग्रेस द्वारा वीडियो अपलोड करने के बाद रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि भाजपा के कार्यक्रमों में भीड़ को आकर्षित करने के लिए मुफ्त में शराब बांटी जा रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो को उत्तराखंड में भाजपा के एक संगठनात्मक कार्यक्रम से पहले शूट किया गया है, जहां भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो दो साल या उससे ज्यादा पुराना है और इसका राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से कोई लेना देना नहीं है।
दावा | राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बांटी शराब |
दावेदार | zee 24 kalak |
फैक्ट | भ्रामक |