राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है जिसमे कुछ लोग पेड़ से बंधे हुए नजर आ रह एहेन। वीडियो के साथ दावा है कि राजस्थान में वोट मांगने पहुंचे बीजेपी नेताओं को लोगों ने पेड़ से बांधकर मारा। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।
समाजवादी पार्टी समर्थक शिवम यादव ने एक्स पर इस वीडियो शेयर कर लिखा, ‘वीडियो राजस्थान के किसी गांव का बताया जा रहा है। राजस्थान के लोगों में बीजेपी नेताओं के प्रति इतना गुस्सा है। देखिए ये बीजेपी कार्यकर्ता गांव में वोट मांगने पहुंच गए फिर क्या उन्हे पेड़ में बांध कर सुतई कर दी। पब्लिक ने साथ ही बीजेपी का झंडा भी जलाया। ये सब देखने के बाद अंधभक्तों में डर का माहौल बन गया है।’
जया रमन नाम ने लिखा, ‘सबसे आश्चर्यजनक दृश्य यह है कि लोगों ने शहर के अंदर भाजपा के झंडे के साथ वोट मांगने वाले संघियों को पकड़ लिया और भाजपा के झंडे को आग लगा दी…अगर उत्तरवासी इतने गुस्से में हैं तो हमारे बारे में क्या ख्याल है? 2024 के चुनाव में हम संघियों को समझायें..’
इसे भी पढ़ें: पत्नी को जुए में हारने वाला शख्स हिंदू नहीं, मुस्लिम समुदाय से है
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के कि फ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें zee Rajasthan के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 9 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो में बताया गया है कि नागौर में पंचायती राज चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष को रस्सी से पेड़ पर बांध दिया।’
इस कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें 9 नवंबर 2020 को पब्लिश NEWS 18 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला नागौर के भैरूंदा मंडल इलाके का है। जहां टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने स्थानीय मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वैष्णव और उनके साथी पदाधिकारी को पेड़ से रस्सी से बांध दिया और जमकर खरीखोटी सुनाई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां टिकट का वितरण सही नहीं किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नेताजी के पेड़ से बंधे हुये फोटो खींच लिये और वीडियो भी बना लिये। बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव कर वैष्णव और उनके साथी को छुड़ाया लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिये।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वायरल वीडियो तीन साल पुराना है। पंचायत चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के नेता को पेड़ से बाँधा था।
दावा | राजस्थान में बीजेपी कार्यकताओं को लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा |
दावेदार | शिवम यादव और जया रमन |
फैक्ट | भ्रामक |
This website uses cookies.