सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग दीवार को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे है। दावा किया जा रहा है कि कटनी के रेलवे स्टेशन की दीवार को तोड़ कर लोग जबरन स्टेशन की जमीन को मन्दिर मे शामिल कर रहे है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
वसीम जैदी ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘कटनी रेलवे स्टेशन की दीवार को तोड़ कर स्टेशन की जमीन को मन्दिर मे शामिल करते जोशिले और उनके सामने हाथ जोडते पुलिस वाले।’
कटनी रेलवे स्टेशन की दीवार को तोड़ कर स्टेशन की जमीन को मन्दिर मे शामिल करते जोशिले और उनके सामने हाथ जोडते पुलिस वाले pic.twitter.com/GvwawTHPmf
— Waseem Zaidi (@ZaidiWaseem7) April 11, 2025
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो हमे नई दुनिया की वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार मामला कटनी का है जहाँ रेलवे स्टेशन के पास बनी मंदिर की दीवार पर हंगामा हुआ। दीवार को तोड़ते हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। विहिप के युवाओं का कहना है कि मंदिर के सामने रेलवे प्रशासन ने जो दीवार बनाए हैं, उससे मंदिर का प्रवेश द्वार पूरी तरह से बंद हो गया है। इसी को लेकर मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
इस मामले में जीआरपी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत में यह सहमति बनी है कि दीवार यदि नहीं तोड़ी जाती है तो रेलवे द्वारा वैधानिक रूप से गेट बनाकर पूजा के लिए दिया जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ता मान गए थे।
दावा | कटनी के रेलवे स्टेशन की दीवार को तोड़ कर लोग जबरन स्टेशन की जमीन को मन्दिर मे शामिल कर रहे है। |
दावेदार | वसीम जैदी |
निष्कर्ष | कटनी के रेलवे स्टेशन की दीवार तोड़ने वाला वायरल वीडियो अप्रैल 2022 का है। साथ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्त्ता स्टेशन की जमीन को नहीं हडप रहे थे। |