सोशल मीडिया पर पुलिस और कुछ युवकों के बीच झड़प का एक वीडियो वायरल है। इसे हाल ही का बताकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के गोरखपुर यूनिवर्सिटी का है, जहां ABVP वालों ने पुलिस और यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो पुराना निकला।
संदीप खासा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP वालों ने पहले दरोगा जी को पीटा फिर यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।’
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP वालों ने पहले दरोगा जी को पीटा फिर यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। pic.twitter.com/BAtkuEu3iB
— Sandeep Khasa (@SamKhasa_) July 16, 2024
नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘पहले भीड़ द्वारा पुलिस को नियंत्रित किया गया. फिर यूनिवर्सिटी में राम-राज्य की स्थापना की गई.’
पहले भीड़ द्वारा पुलिस को नियंत्रित किया गया.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 16, 2024
फिर यूनिवर्सिटी में राम-राज्य की स्थापना की गई. https://t.co/TmBx9PL9Tq
फिरदौस फिजा ने लिखा, ‘ABVP कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ख़ूब हंगामा किया …. पहले दरोगा जी को पीटा फिर यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा ….!!’
ABVP कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ख़ूब हंगामा किया ….
— Firdaus Fiza (@fizaiq) July 16, 2024
पहले दरोगा जी को पीटा फिर यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा ….!!#AllEyesOnMosqueAttack#TrumpAssasinationAttempt #AnantAmbani #Trump #AmbaniWedding pic.twitter.com/mDSx2u4Mgv
सूर्य समाजवादी ने लिखा, ‘गोरखपुर में बीजेपी की छात्र विंग ABVP के गुंडे पुलिस अधिकारी और यूनिवर्सिटी के कुलपति को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे है बीजेपी के गुंडों ने यूपी में जंगलराज ला दिया है’
गोरखपुर में बीजेपी की छात्र विंग ABVP के गुंडे पुलिस अधिकारी और यूनिवर्सिटी के कुलपति को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे है
— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) July 16, 2024
बीजेपी के गुंडों ने यूपी में जंगलराज ला दिया है pic.twitter.com/5aXpAIrye3
KRK ने लिखा, ‘ये औकात है @Uppolice की गुंडों के सामने। ये पुलिसवाले सिर्फ आम आदमी को परेशान कर सकते हैं।’
Ye Aukaat Hai @Uppolice Ki Gundon Ke Saamne. These policemen only can harass a common man. @dgpup pic.twitter.com/TTEJk6XO4t
— KRK (@kamaalrkhan) July 16, 2024
वहीं रफीक अहमद, शांतनु, वाजिद खान और विनयशील ने भी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में इमाम अकरम की नहीं हुई थी हत्या, सांप्रदायिक एंगल का दावा भी झूठा
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवेर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें पत्रकार पियूष राय द्वारा 21 जुलाई 2023 को एक्स पर पोस्ट मिला।
इस मामले में आजतक और दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ABVP कार्यकर्ता चार दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। वह अपने आठ साथियों के निलंबन वापसी और परिसर में प्रवेश पर लगी रोक के आदेश को निरस्त करने की मांग कर रहे थे। शुक्रवार (21 जुलाई 2023) की सुबह 11 बजे कार्यकर्ता विश्वविद्यालय गेट पर धरना देने बैठ गए। प्रशासन के संज्ञान न लेने से नाराज प्रदर्शनकारी दोपहर 12 बजे कुलपति कार्यालय पहुंचे और गेट बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ता कुलपति को बुलाकर वार्ता करने की जिद पर अड़े थे। तीन बजे कुलपति पुलिस के सुरक्षा घेरे में कार्यालय से बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं को लगा कि वह वार्ता करने आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही वह लिफ्ट की ओर जाने लगे नाराज कार्यकर्ता आक्रामक होकर हमलावर हो गए। पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने कुलपति का घेरा मजबूत किया लेकिन छात्र लपककर उनकी गर्दन और चेहरे तक पहुंच गए। धक्का-मुक्की के बीच छात्र लगातार हाथ चला रहे थे और सुरक्षाकर्मी कुलपति को बचाने में जुटे थे। किसी तरह पुलिसकर्मी उन्हें भीड़ से निकालकर सुरक्षित ले गए।
वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि बाद में पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर ABVP कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। बवाल में वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, 3-4 ABVP कार्यकर्ता और कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए। 3 से 4 थानों की फोर्स तैनात की गई है। वहीं, 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प का यह वीडियो एक साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।