अन्य

इंदौर में BJP के नेता शेखर अग्रवाल के घर पर रेड का दवा फर्जी, वायरल वीडियो बंगाल का

सोशल मीडिया पर रेड में पाई गईं नोटों की गड्डियों का एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भाजपा नेता के घर पर रेड पड़ने के बाद यह नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वीडियो पहले भी कई दावों से वायरल हो चूका है। ओनली फैक्ट इंडिया ने पहले भी इसका फैक्ट चेक किया है। 

कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ‘सायंतनी‘ ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ” मध्य प्रदेश के इंदौर मे दुनिया की सबसे बडी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के नेता शेखर अग्रवाल के घर पर RAID पड़ी है। इतनी रकम देखकर आपको इनकी ईमानदारी और इनकी चुनाव की तैयारी का आंकलन हो जाएगा। अब पता चला की ये कैसे दुनिया की सबसे बडी पार्टी हुई है। जागो इंडियन जागो।” 

वहीं ‘India गठबंधन‘ नाम के अकाउंट ने लिखा, “भाजपा के काले कारनामें…….भाजपा नेता शेखर अग्रवाल के घर पर RAID पड़ी है। इतनी रकम देखकर आपको इनकी ईमानदारी का आंकलन हो जाएगा। जागो इंडियन जागो।”

इसी दावे के साथ हमें कई और ट्वीट मिले, जिसे महावीर जैन, मनुकणिका और अर्चना पंडित नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया है। एक्स पर इन सभी ने खुद को कांग्रेस समर्थक बताया है।

यह भी पढ़ें: मणिपुर: पत्थरबाजों को स्टूडेंट बताकर शेयर किया गया वीडियो, पढ़ें फैक्ट चेक

फैक्ट चेक

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 10 सितंबर, 2022 का एक ट्वीट मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ईडी की ये रेड कोलकाता के आमिर खान नाम के एक गेमिंग ऐप ऑपरेटर के घर पर पड़ी थी। 

कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें इस छापेमारी के बारे में ‘NDTV’ और ‘CNN NEWS 18’ की खबरें मिलीं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने आमिर खान नाम के एक व्यापारी के घर से 17 करोड़ रुपए जब्त किये थे। ये छापेमारी 10 सितंबर, 2022 को कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में हुई थी। ईडी के बयान के मुताबिक, आमिर ने ‘ई-नगेट्स’ नाम के एक मोबाईल गेमिंग ऐप को चलाने वाले लोगों के साथ फ्रॉड करके ये रकम हासिल की थी। 

इस खबर की पुष्टि के लिए हमने इंदौर से भाजपा के मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी से बात की। हमने पूछा कि क्या इंदौर में भाजपा नेता शेखर अग्रवाल के घर छापा पड़ा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं इंदौर में किसी भाजपा नेता के घर पर छपा नहीं पड़ा है, यहां तक की इंदौर में शेखर अग्रवाल नाम का कोई भजपा नेता नहीं है।

दावाइंदौर में भाजपा नेता के घर पर पड़ी रेड में बरामद हुए करोड़ों रूपए 
दावेदारकांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सायंतनी व अन्य कोंग्रेसी
फैक्ट चेकफर्जी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नहीं कहा, “छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने पहुंचाया नुकसान,” वायरल वीडियो है एडिटेड

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

 

Share
Tags: BJP नेता के घर पर रेड ED Raid Fact Check Fake News raid on bjp leader इंदौर मध्य प्रदेश

This website uses cookies.