अन्य

हरियाणा-पंजाब के गांवों में बीजेपी के झंडे नहीं घुसने दिए जा रहे? वायरल वीडियो दो साल पुराना है

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा है कि हरियाणा-पंजाब के गांवों में बीजेपी के झंडों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही इन झंडों को जलाया जा रहा है। हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है।

पत्रकार दिनेश कुमार ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘लगेगी आग तो आयेंगे घर कई ज़द में इस गली में सिर्फ़ हमारा मकाँ थोड़े ही है. आज एलेनाबाद, हरियाणा में @BJP4India की प्रचार गाड़ी से उतारकर उनके झंडे जलाये गये। किसानों को मारते वक़्त, घर उजाड़ते वक़्त, भाजपा शायद भूल गई थी, कि कोई भी राज स्थाई नहीं होता’

विनीता जैन ने लिखा, ‘सुना है पंजाब से रुझान आने लगे है।’

आप नेता अशोक ने लिखा, ‘अब आया ऊट पहाड़ के नीचे ये कहावत अब BJP के लिए सत्य साबित हो रही है। क्योंकि जो लोग दूसरों के लिए खड्डा खोदते है , अंत में वो ही लोग उस खड्डे में गिरते है। जय जवान जय किसान। वीडियो हरियाणा के एलेनाबाद कि बताई जा रही जहा किसानों ने भाजपा की प्रचार गाड़ी से झंडे उतारकर जलाए। किसानों ने बीजेपी और जेजेपी कि गांव में एंट्री बंद कर दी है।’

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अरुणेश यादव ने लिखा, ‘हरियाणा के एलेनाबाद में किसानों ने BJ Party की प्रचार गाड़ी से झंडे उतारकर जला दिए। किसानों ने बीजेपी और जेजेपी के नेताओ की गांव में एंट्री बंद कर दी है।’

Molitics ने लिखा, ‘हरियाणा के ऐलनाबाद हल्के में भाजपा की प्रचार गाड़ियों के ऊपर लगे झंडे उतारकर जलाये गए।’

वहीं विनयशील, मनीष कुमार, रमनदीप सिंह मान, विवेक सिंह, किसान आईटी सेल, कांग्रेस नेता राहुल कजलपायल गुप्ता समेत अन्य कई लोगों ने यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मंच पर नहीं किया योगी का अपमान, कुर्सी पर न बैठने देने का दावा भ्रामक

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें 7 अक्टूबर 2021 को खास हरियाणा नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के हेडलाइन में लिखा है, “ऐलनाबाद में किसानों ने भाजपा के हजारों झंडों को किया सुवाह्य….”

वहीं पड़ताल के आगे हमें यह वीडियो बेबाक आवाज नाम के एक फेसबुक पेज पर भी मिला। यह वीडियो फेसबुक पेज पर 7 अक्टूबर 2021 को शेयर किया गया था। इसके कैप्शन में लिखा है- ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव में भाजपा का हाल, किसानों ने जलाए भाजपा के झंडे।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि हरियाणा में किसानों द्वारा भाजपा के झंडे जलाने का वीडियो दो साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

दावा हरियाणा में किसानों ने जलाये भाजपा के झंडे
दावेदार दिनेश कुमार, विनीता जैन, अशोक, मनीष कुमार व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share
Tags: BJP के झंडे जलाने का वीडियो burning BJP flags Congress Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चैक हरियाणा हरियाणा में किसानों ने जलाये भाजपा के झंडे

This website uses cookies.