इजरायल और आतंकी संगठन हमास में संघर्ष के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक बच्चे को हथियारबंद सैनिकों से बहस करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह बच्चा एक फिलिस्तीनी है जो इजरायली सैनिकों से भिड गया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
The Muslim ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक छोटा सा फिलिस्तीनी बच्चा इजरायली सेना के सामने डटकर खड़ा है।’
A small Palestinian child standing strong in front of the barbaric Israeli army.#FreeGaza #PalestineUnderAttack #طوفان_الأقصى #غزة_الآن #طوفان_الاقصى_ #Gaza #GazaUnderAttack #palastine #Palestine #FreePalaestine #FreePalestine pic.twitter.com/CsfHjmYPJz
— The Muslim (@TheMuslim786) October 12, 2023
IND Story नाम के अकाउंट ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक छोटा सा फ़िलिस्तीनी बच्चा इजरायली सेना के सामने डटकर खड़ा है।’
A small Palestinian child standing strong in front of the barbaric Israeli army.#FreeGaza #PalestineUnderAttack
— IND Story's (@INDStoryS) October 12, 2023
#طوفان_الأقصى #غزة_الآن #طوفان_الاقصى_ #Gaza #GazaUnderAttack #palastine #Palestine #FreePalaestine #FreePalestine_Now #غزة_الآن #غزة_تُباد #IsraelPalestineConflict… pic.twitter.com/L4cht11lqI
मुबाशिर बिलाल‘ नाम के पाकिस्तानी यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए इसी दावे को कॉपी पेस्ट किया है।
A small Palestinian child standing strong in front of the barbaric Israeli army.#FreeGaza #PalestineUnderAttack #طوفان_الأقصى #غزة_الآن #طوفان_الاقصى_ #Gaza #GazaUnderAttack #palastine #Palestine #FreePalaestine #FreePalestine pic.twitter.com/3LiMopmKtn
— Mubashir Bilal (@Mubashirbilal00) October 12, 2023
यह भी पढ़ें: पैराशूटिंग का यह वीडियो इजरायल का नहीं, मिस्र का है
फैक्ट चेक
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कि फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान एक्स पर यह वीडियो हमें Iran newspaper नाम के अकाउंट पर मिला, जोकि 06 दिसंबर 2022 को पोस्ट किया गया था। कैप्शन में लिखा है, “ज़ायोनी सैनिकों के खिलाफ एक फिलिस्तीन बच्चे का साहस।”
पड़ताल में आगे हमें यह वीडियो फेसबुक पर भी मिला, जोकि 20 अप्रैल 2022 को पोस्ट किया गया है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो हाल में हो रहे इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह वीडियो पुराना है।
दावा | फिलिस्तीनी बच्चे ने इजरायली सैनिकों को खदेड़ा |
दावेदार | The Muslim, IND story, और मुबाशिर बिलाल |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी का नहीं, फुटबॉल क्लब के सेलिब्रेशन का है