अन्य

राजस्थान में पुलिस और फौजी के बीच मारपीट का वीडियो पुराना है

सोशल मीडिया पर पुलिस और फौजी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल है। दावा है कि राजस्थान में पुलिस और आर्मी के जवान आपस में भीड़ गए। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो पुराना है।

जीतू बुरड़क ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सुना है राजस्थान में पुलिस और फौजी आपस में भिड़े है। वीडियो रिट्वीट करो, सच सामने आना चाहिए।’

राजस्थान कांग्रेस सोशल मीडिया टीम की उपाध्यक्ष विनीता जैन ने लिखा, ‘सुना है राजस्थान में पुलिस और फौजी आपस में भिड़े’

विक्रम ने लिखा, ‘पुलिस ने आम जनता समझ कर लगा दिया थप्पड़,लेकिन पाला पड़ा था रिटायर्ड फौजी से।वीडियो राजस्थान की बताई गई है’

पत्रकार हिमांशु त्रिपाठी ने लिखा, ‘साहब ने मजलूम जनता समझ जड़ा थप्पड़…और पड़ गया रिटायर्ड फौजी से पाला!’

मोबिन ने लिखा, ‘पुलिस ने आम जनता समझ कर लगा दी थप्पड़ लेकिन पाला पड़ा था रिटायर्ड फौजी से। वीडियो राजस्थान की बताई गई है’

फिरदौस फिजा ने लिखा, ‘Video #राजस्थान की है … पुलिस ने आम जनता समझ कर लगा दिया थप्पड़ , लेकिन पाला पड़ा था रिटायर्ड फौजी से….!!

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के महरौली में सिर्फ मस्जिद ही नहीं, मंदिर को भी ध्वस्त किया गया

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के किफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें अमर उजाला राजस्थान के यूट्यूब चैनल पर मिली, इस वीडियो को 21 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया था।

इस घटना की और जानकारी हमें tv9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट के मुताबिक रिटायर्ड फौजी माधोपुर रेलवे स्टेशन के नो पार्किंग एरिया में अपनी बाइक खड़ी की थी। उसे देखकर जीआरपी के सिपाही ने चालान बनाने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर फौजी और सिपाही के बीच पहले तो बहस हुई। इसके बाद फौजी गाली गलौच और मारपीट करने लगा। इसके बाद जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी फौजी की बाइक भी जब्त कर ली और अगले दिन आरोपी फौजी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 50 हजार रुपये के निजी मुचलके की जमानत पर रिहा कर दिया। वहीं बाइक के कागजात पूरे नहीं होने के लिए साढ़े छह हजार रुपये का अलग से जुर्माना लगाया गया।

निष्कर्ष: राजस्थान में पुलिस और फौजी के बीच मारपीट का वायरल वीडियो नौ महीने पुराना है।

दावाराजस्थान में पुलिसकर्मी और फौजी के बीच हुई मारपीट
दावेदार विनीता जैन, विक्रम, मोनिब, फिरदौस फिजा व अन्य
फैक्ट भ्रामक
Share
Tags: Fact Check fight between police and retired soldier Misleading पुलिस पुलिस और फौजी के बीच मारपीट फौजी मारपीट का वीडियो राजस्थान रिटायर्ड फौजी

This website uses cookies.