अन्य

यूपी में पंचायत के आदेश पर पत्नी की पिटाई का वीडियो पुराना है

सोशल मीडिया में एक महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ के बीच एक व्यक्ति महिला को बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि यूपी में अवैध संबंध के शक में पंचायत ने महिला को पीटने की सजा दी, जिसके बाद उसके पति ने ही सरेआम उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो करीबन 5 साल पुराना है।

सिख्स आर नॉट हिंदू ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति कथित तौर पर प्रेम संबंध रखने और अपने प्रेमी के साथ भागने के आरोप में ग्राम पंचायत के आदेश पर अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा है। सभी हिंदूओं को देखिए जो एक घेरे में खड़े हैं और एक आदमी को एक महिला को पीटते हुए देख रहे हैं। रीढ़हीन कमजोर और दयनीय।’

यह भी पढ़ें: नोएडा में दलित परिवार द्वारा निर्वस्‍त्र होकर प्रदर्शन करने का पुराना मामला भ्रामक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 23 मार्च 2018 को डेक्कन क्रोनिक की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो की तस्वीरों को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 10 मार्च 2018 की है जहां यूपी के बुलंदशहर में एक ग्राम पंचायत ने एक महिला को इसलिए पीटने का आदेश दिया क्योंकि उस पर अवैध संबंध का शक था। किसी ग्रामीण द्वारा रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी पति, ग्राम पंचायत और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। रिपोर्ट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रवीण रंजन सिंह ने कहा, “हमने महिला को बुलाया, उससे बात की और मामला दर्ज किया। हमने पति, पंचायत प्रधान (ग्राम प्रधान) और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। हमने 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।”

Source- Deccan Chronicle

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पंचायत के आदेश पर पत्नी की पिटाई का वीडियो पुराना है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था इसका हाल में हुई किसी घटना से कोई संबंध नहीं है।

दावायूपी के बुलंदशहर में पंचायत के आदेश पर पति ने की पत्नी की पिटाई
दावेदारSikhs are not Hindu
फैक्ट चेकभ्रामक
Share
Tags: Fact Check Misleading panchayat ordered beating of woman पंचायत पति द्वारा पत्नी की पिटाई फैक्ट चैक

This website uses cookies.