हिंदी

IPS अधिकारी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो यूपी का नहीं है

सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल है। इसे यूपी का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि IPS आशीष तिवारी ने एक महिला पर हाथ उठाया। योगी सरकार आशीष तिवारी जैसे तमाम IPS अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करती। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो यूपी का नहीं हैं।

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘IPS अफसर का एक महिला पर उसकी वर्दी का रौब। मोदी योगी सरकार नारी वंदन, नारी सशक्तिकरण की झूठी बातें करते हैं। न्याय मांगने कोई इनके चौखट पर गलती से चला जाय उसे बख्शीश में 50-100 गालियां, 5-10 थप्पड़ और 10-20 लाठियों से यूपी पुलिस स्वागत करती है। आशीष तिवारी जैसे तमाम IPS PPS अधिकारियों पर कोई कार्यवाही योगी सरकार नहीं करती।’

सपा नेता यासर शाह ने लिखा, ‘आशीष तिवारी IPS जैसे अधिकारियों पर कोई कार्यवाही होगी या मान लिया जाये के यही महिला सम्मान है अब देश में।’

सत्य प्रकाश भारती ने लिखा, ‘महिला पुलिस पर थप्पड़ बरसाते जांबाज पुलिस अधिकारी आईपीएस आशीष तिवारी” भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी का यह वायरल वीडियो शर्मनाक है’

Source: X

वहीं सपा कार्यकर्ता रघुवेंद्र यादव ने लिखा, ‘आशीष तिवारी IPS जैसे अधिकारियों पर कोई कार्यवाही होगी या मान लिया जाये के यही महिला सम्मान है अब देश और प्रदेश में।’

वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, ‘वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। जो शख्स महिला को पीट रहा वह आईपीएस अधिकारी है।’

शमा परवीन ने लिखा, ‘जो शख्स महिला को पीट रहा वह आईपीएस अधिकारी है। वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। इस आदमी पर कार्रवाई होनी चाहिए?’

यह भी पढ़ें: रवि किशन ने निषादों के पसीने से बदबू आने की बात नहीं कही, सपा प्रत्याशी काजल ने बोला झूठ

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। 18 मार्च 2023 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सस्पेंडेड एआईजी आशीष कपूर ने एक महिला को थप्पड़ मारा था। एआईजी आशीष कपूर 2016 में पंजाब में सेंट्रल जेल अमृतसर में अधीक्षक पद पर तैनात थे। कुरुक्षेत्र की महिला पूनम राजन से परिचित हुए थे जो किसी मामले में जेल में न्यायिक रिमांड पर थीं। पूनम राजन अपनी मां प्रेम लता, भाई कुलदीप सिंह और भाभी प्रीति के साथ जीरकपुर के एक थाने में एक मामले में पुलिस रिमांड में थी।

Source: Navbharat Times

आरोप है कि तब आशीष कपूर थाने गए और कथित तौर पर राजन की मां प्रेम लता को आश्वस्त किया कि वह अदालत से उनकी जमानत और बरी करने की व्यवस्था करेंगे। आरोप है कि उन्हें इस काम के लिए एक करोड़ रुपये कि रिश्वत मिली। यह रिश्वत विभिन्न चेकों से दी गई। इन चेकों पर प्रेमलता के हस्ताक्षर थे। हाईकोर्ट ने इस मामले में आशीष कपूर को जमानत देने से इनकार कर दिया।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि IPS अधिकारी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का यह वीडियो लगभग 6 साल पुराना है। वहीं यह मामला यूपी का नहीं, पंजाब का है जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Fact Check Fake News IPS IPS आशीष तिवारी ips ने मारा महिला को थप्पड़ Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.