अन्य

इजरायली पुलिस ने ईसाइयों को पीटा? जानिए इस वीडियो का सच

इजरायल हमास युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इजरायली पुलिस ने यरूशलेम के एक चर्च में ईसाइयों को पीट रही है और गिरफ्तार कर रही है। हालाँकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो पुराना है और भ्रामक दावे के साथ वायरल है।

The Muslim नाम के एक्स आकउंट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायली पुलिस यरूशलेम के एक चर्च में ईसाइयों को पीट रही है और गिरफ्तार कर रही है।’

फैजल नाम के यूजर ने लिखा, ‘इजरायली पुलिस यरूशलेम के एक चर्च में ईसाइयों को पीट रही है और गिरफ्तार कर रही है।’ 

वहीं IND Story’s ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए इसी प्रकार का दावा किया।  

इसे भी पढ़िए: इजरायल के सैनिकों को नुकसान की वजह से सांसदों के रोने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें Middle east eye नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 16 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया था। वीडियो कैप्शन में बताया गया है कि ईस्टर समारोह के दौरान यरूशलेम के पुराने शहर में इजरायली बलों द्वारा एक पुजारी पर हमला किया गया।

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान HAARETZ न्यूज़ वेबसाइट पर इस मामले से सम्बंधित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्वी यरुशलम में चर्च ऑफ होली सेपुलचर में होली फायर समारोह में ईसाई भाग लेना चाहते थे। ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोगों को चर्च के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। इसी को लेकर ईसाइयों और सुरक्षाबलों में झड़प हुई थी। 

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह मामला सात माह पुराना है, जब इजरायली पुलिस और ईसाइयों की झडप हुई थी।

दावाइजरायली पुलिस ने की ईसाइयों की पिटाई
दावेदारThe Muslim, फैजल और IND Story’s
फैक्ट चेकभ्रामक
Share
Tags: Fact Check Fake News hamas Israel Palestine War Israeli police beating Christians Misleading war इजरायल इजरायली ईसाइयों पुलिस

This website uses cookies.