सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और लालू यादव व तेजस्वी यादव की मुलाकात का एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा रहा है कि बिहार में राजनीति खेल हो सकता है। नीतिश कुमार, लालू यादव के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे है।हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय लालू प्रसाद यादव जी के सिंगापुर से इलाज कराकर वापस आने पर मानवीय आधार पर मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार श्री लालू यादव के आवास पर कुशलक्षेम पूछने पहुँचे। जबकि मीडिया इस भेंट मुलाकात को बात का बतंगड़ बनायेगा। ये समाजवादी लोग हैं पर यह संस्कार भाजपाइयों में कत्तई नहीं है।’
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा, ‘बिहार में प्रवेश के ख़ातिर लालू और नीतीश की ख़ातिर संविधान बचाना है तो वोट करो इस देश के ख़ातिर’
शैलेंद्र यादव ने लिखा, ‘बिहार में खेला होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं। आज नीतिश कुमार जी और लालू यादव जी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। 3-4 दिन के अंदर नीतिश जी और तेजस्वी जी की ये दूसरी मुलाकात है।’
जीतू बुरड़क ने लिखा, ‘नीतीश कुमार पहुंचे लालू यादव के आवास खेला होगा….?’
दिनेश कुमार ने लिखा, ‘नीतीश कुमार की नजदीकी लालू परिवार से बढ़ रही है…! क्या मतलब निकाला जाए….?’
वहीं अश्विनी यादव ने भी इस वीडियो को शेयर कर यही दावा किया है।
यह भी पढ़ें: भारत में हिन्दू- मुस्लिम को लेकर पीएम मोदी का बयान भ्रामक है
पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान यह वीडियो हमें 5 सितम्बर 2022 को OTV नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ मिला। डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।
पड़ताल में आगे हमें 5 सितम्बर 2022 को प्रकाशित ABP न्यूज़ की रिपोर्ट रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे पर जाने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। लालू से मिलने के लिए नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे। वहीं नितीश दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
दावा | नितीश कुमार ने लालू यादव व तेजस्वी यादव से मुलाकात की |
दावेदार | आईपी सिंह, सुरेंद्र राजपूत, शैलेंद्र यादव व अन्य |
निष्कर्ष | नितीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात का यह वीडियो दो साल पुरानी है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है। |
This website uses cookies.