अन्य

इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात का वायरल वीडियो पुराना है

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन केंद्र में सरकार का गठन करने जा रहा है। इस सरकार में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रमुख भूमिका में हैं। इस बीच सोशल मीडिया में कयास लगाये जा रहे हैं कि नीतीश कुमार पलटी मार जाएंगे या नीतीश गठबंधन में शामिल हो जाएंगे। इसी क्रम में नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात का वीडियो वायरल है।

कांग्रेस कार्यकर्ता पप्पू राम मुंदरू ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या खेला होना बाकी है…? कांग्रेस कार्यालय पर नितिश कुमार जी। यह विडियो अभी का है तेजी से वायरल हो रहा है। India 🇮🇳 की सरकार’

विनीता जैन ने लिखा, ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’

जीतू बुरडक ने लिखा, ‘एक पल का पता नहीं क्या से क्या हो जाये… सत्यमेव जयते’

दिनेश पुरोहित ने लिखा, ‘राहुल गांधी ने कहाँ था मोदी जी प्रधानमंत्री नही बन रहे है!’

वहीं सदफ आफरीन, WithPilotSaab और अमृत समेत कई लोगों ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन को बहुमत मिलने का ABP न्यूज़ का एग्जिट पोल फर्जी है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 12 अप्रैल 2023 को आजतक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसमें बताया गया है कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। इस मुलाकात में विपक्ष की एकजुटता पर बात हुई।

वहीं 12 अप्रैल 2023 को प्रकाशित आजतक की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद नीतीश, खड़गे और राहुल ने मीडिया से भी बात की। खड़गे ने नीतीश के साथ हुई इस बैठक को ऐतिहासिक बताया। खड़गे ने कहा, हमें विपक्ष को एकजुट करके लड़ना है। हम सभी विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस दिशा में यह बैठक काफी अहम रही। नीताश, राहुल, तेजस्वी सब एक साथ इसी राह पर काम कर रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने एकजुट होने के मुद्दे पर चर्चा की। पूरे देश में और भी पार्टियां हमारे साथ आएंगी।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात का वायरल वीडियो एक साल पुराना है। इस मुलाकात में नीतीश विपक्ष के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन बनाने की तैयारी कर रहे थे। इसे हाल ही का बताकर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: BJP government Congress Fact Check Fake News Misleading Nitish Kumar meeting with Rahul Gandhi नीतीश कुमार फैक्ट चैक लोकसभा चुनाव

This website uses cookies.