Home अन्य महिला के साथ छेड़छाड़ का पुराना वीडियो जातिवाद के भ्रामक दावे के साथ वायरल
अन्यहिंदी

महिला के साथ छेड़छाड़ का पुराना वीडियो जातिवाद के भ्रामक दावे के साथ वायरल

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल है। इस वीडियो में बाइक के पीछे सवार महिला के साथ कुछ लोग दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इसे जातिवाद का एंगल देकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

कविता यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मारो, मारो… महिला है और “छोटी जाति” की है, क्या फर्क पड़ता है, कौन सा किसी ने पूछना है’

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स को रिवर्स सर्च किया तो हमे वायरल वीडियो से जुडी एक खबर हिन्दुस्तान की रिपोर्ट में मिली। 7 अक्टूबर 2021 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना बिहार के सारण जिले की है, जोकि 27 सितंबर 2021 को हुई थी। कुछ बदमाशों ने महिला-पुरुष को जंगल में पकड़ लिया था और महिला के साथ छेड़छाड़ की। वीडियो वायरल होने के बाद 8 घंटे के अंदर पुलिस ने 6 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस पूरे मामले में जातिवाद का कोई एंगल सामने नहीं आया।

Source: Hindustan

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो पुराना है। वहीं इस मामले में जातिवाद का कोई एंगल शामिल नहीं है।

दावा पति के साथ बाइक पर जा रही छोटी जाति की महिला के साथ हुई छेड़छाड़
दावेदार कविता यादव
फैक्ट चेक भ्रामक

Share