दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि पूरी दुनिया इस्लाम कबूल करे। दुनिया में किसी किस्म का धर्म नहीं होना चाहिए, सिर्फ इस्लाम होना चाहिए। इस्लाम ही सबसे बड़ा मजहब है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ओम पुरी ने इस्लाम का समर्थन किया है। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है।
फिरदौस फिज़ा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “इस्लाम ही सबसे बड़ा मज़हब है, और पूरी दुनिया इस्लाम को क़ुबूल करे।” भारतीय फिल्म अभिनेता ओम पुरी जी को सुनिए….!!
कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद समीर ने लिखा, ‘भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता ओम पुरी जी ने कह दी इस्लाम के लिये बड़ी बात…पूरी दुनिया इस्लाम कबूल करे’
मोहम्मद ज़िशान ने लिखा, “इस्लाम ही सबसे बड़ा मज़हब है, और पूरी दुनिया इस्लाम को क़ुबूल करे.” भारतीय फिल्म अभिनेता ओम पुरी जी को सुनिए….!!
आफिया अंजुम ने भी यही दावा करते हुए लिखा, “इस्लाम ही सबसे बड़ा मज़हब है, और पूरी दुनिया इस्लाम को क़ुबूल करे.” भारतीय फिल्म अभिनेता ओम पुरी जी को सुनिए….!!
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी का वायरल वीडियो एडिटेड है; कांग्रेस और राजद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भ्रामक वीडियो
दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें यूट्यूब पर दुनिया न्यूज़ नाम के पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर मिला, जोकि 27 मार्च 2014 को अपलोड किया गया था। पूरा वीडियो 35 मिनट का है, जिसमें ओम पुरी दुनिया भर में मुस्लिमों के इमेज को लेकर बात कर रहे हैं।वीडियो को पूरा देखने पर ओम पुरी का वायरल बयान हमें 13:50 मिनट पर मिला। एंकर ने उनसे सवाल किया कि भारत और पश्चिमी देशों में मुसलमानों की कैसी इमेज है? इसका जवाब देते हुए ओम पुरी ने कहा कि “अफसोस है कि दुनिया के सामने ज़्यादातर मुसलमानों की इमेज कट्टर है। वह चाहते हैं कि पूरी दुनिया इस्लाम कबूल करे।दुनिया में किसी किस्म का धर्म नहीं होना चाहिए, सिर्फ इस्लाम होना चाहिए। इस्लाम ही सबसे बड़ा मजहब है।“
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि ओम पुरी ने पूरी दुनिया को इस्लाम कबूल करने को नहीं कहा है। उनका वायरल वीडियो अधूरा और एडिटेड है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
दावा | ओम पुरी ने पूरी दुनिया को इस्लाम कबूल करने को कहा |
दावेदार | फिरदौस फिज़ा, मोहम्मद समीर, जिशान व अन्य |
फैक्ट | भ्रामक |
This website uses cookies.