राजनीति

EVM के खिलाफ विपक्ष का अभियान, लगातार फैला रहे हैं झूठ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी की करारी हार के बाद ईवीएम को लेकर हंगामा मचा हुआ है। चुनाव नतीजे के बाद विपक्षी राजनेता अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं हालाँकि EVM को लेकर विपक्ष के आरोप नए नहीं हैं। साल 2014 से बाद से जब-जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने चुनाव जीता, तब-तब विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। अपने दावों को मजबूत बनाने के लिए विपक्षी नेता और उनके समर्थक लगातार फेक न्यूज़ का सहारा ले रहे हैं। ओनली फैक्ट की टीम लगातार ईवीएम के खिलाफ फैलाए गए दावों का फैक्ट चेक करते आया है।

क्रमांक दावा फैक्ट चेक
1. महाराष्ट्र के तलनेर गांव में कुल मतदान से डबल वोट निकलने का दावा गलत हैमहाराष्ट्र के कन्नड़ विधानसभा छेत्र के तालनेर गाँव में कुल 396 वोटर हैं लेकिन मतगणना में ईवीएम से कुल 624 निकले।कन्नड़ विधानसभा छेत्र के तालनेर गाँव में मतदान केंद्र पर डाले गए वोट और गिनती के समय डाले गए वोट एक ही हैं। वोटों में कोई अंतर नहीं है, जितने वोट पड़े थे, सिर्फ उतने ही वोट गिने गए हैं।
2. कटेहरी और फूलपुर में बीजेपी-सपा प्रत्याशियों को एक समान वोट मिलने का दावा गलत हैकटेहरी और फूलपुर में बीजेपी और सपा प्रत्याशियों को समान वोट मिला।दोनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को अलग-अलग वोट मिले। फूलपुर में बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल को 78289 वोट मिले, जबकि सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 66984 वोट मिले।
3. वायरल वीडियो ईवीएम के खिलाफ जन आंदोलन का नहीं हैभारत में ईवीएम के खिलाफ जन आंदोलन।यह वीडियो थाईलैंड में विजय स्मारक पर आयोजित सरकार विरोधी प्रदर्शन का है।
4. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 5 लाख अतिरिक्त वोट गिनने का दावा गलत हैमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 5,04,313 वोट अधिक गिने गए।कुल मतदान के आंकड़ों में पोस्टल बैलट्स के वोटों को शामिल नहीं किया गया। इस तरह गलत आंकड़ों से झूठ फैलाया गया।
5. नागपुर में कांग्रेस द्वारा बीजेपी की कार में ईवीएम पकड़ने का दावा भ्रामक हैनागपुर में ईवीएम ले जा रहे बीजेपी वालों को कांग्रेस वालो ने पकड़ लिया।नागपुर में बीजेपी द्वारा ईवीएम की हेराफेरी का दावा गलत है। असल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम को स्ट्रांग रूम ले जा रहे चुनाव अधिकारी पर हमला किया था।
6. ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का वायरल वीडियो पुराना हैचुनाव आयोग के खिलाफ भारत में बड़ा जनआंदोलन होने जा रहा है।यह वीडियो 8 माह पुराना है, दिल्ली के जन्तर मंतर पर ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था।
7. EVM की हेराफेरी का फर्जी दावाचुनाव अधिकारी और सुरक्षा बलों की सुरक्षा के बिना EVM की हेराफेरीरिजर्व के रूप में रखी गई अतिरिक्त EVM एवं VVPAT को नवीन मण्डी समिति चन्दौली में अतिरिक्त बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाये जाने की कार्यवाही की जा रही थी। इस मामले में ईवीएम की हेराफेरी का दावा झूठा है।
8. ओटीपी से EVM को अनलॉक करने का दावा गलत हैमुंबई नॉर्थ वेस्ट से मात्र 48 वोटों से जीते शिवसेना कैंडिडेट रवींद्र वायकर के एक रिश्तेदार के पास ईवीएम को अनलॉक करने वाला मोबाइल था।  जिस पर ओटीपी आता था।ईवीएम को अनलॉक करने के लिए किसी ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह एक गैर-प्रोग्रामेबल वर्क है।
9. बीजेपी 500 या 1000 वोटों के कम अंतर से करीबन 130 सीट जीती है? बीजेपी 500 या 1000 वोटों के कम अंतर से करीबन 130 सीट जीती है।यह दावा गलत है। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी 500 या 1000 वोटों के कम अंतर से एक भी सीट नहीं जीती है।
10. जौनपुर में EVM से भरे ट्रक पकड़े जाने का दावा भ्रामक जौनपुर में EVM से भरा ट्रक पकड़ा गया।जौनपुर में स्ट्रांग रूम के पास EVM से भरी ट्रक के पकड़े जाने का दावा भ्रामक है। असल में ट्रक में रिजर्व ईवीएम थीं।
11. गाड़ी में ईवीएम ले जाने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरलबीजेपी का ईवीएम घोटाला सरेआम चल रहा है।इस वीडियो में दिख रहें ईवीएम मतदान काउंटिंग की ट्रेनिंग के लिए जा रहें थे। ईवीएम घोटाला का दावा गलत है।
12. मोदी को हराने के लिए सड़को पर EVM तोड़ने लगी जनता?लोकसभा चुनाव के दौरान जनता को ईवीएम के प्रति भारी गुस्सा है, इसलिए जनता EVM तोड़ रही है।वायरल वीडियो कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मई 2023 का है। वीडियो में ईवीएम चुनाव अधिकारियों के वाहन में रखा रिजर्व ईवीएम था, जिसे ग्रामीणों ने इस गलतफहमी में आकर तोड़ दिया कि चुनाव खत्म होने से पहले ही अधिकारी मतदान केंद्र से ईवीएम को ले जा रहे हैं।
13. असम के करीमगंज में कोई अवैध मतदान का दावा भ्रामक असम के करीमगंज में एक ही मतदाता ने भाजपा के पक्ष में लगातार पांच वोट दिए हैं।करीमगंज में बीजेपी के पक्ष में कोई अवैध मतदान नहीं हुआ है। वायरल वीडियो मॉक पोल का है, जिसमें वास्तविक मतदान से कोई संबंध नहीं है।
14. त्रिपुरा में EVM में गडबडी की वजह से 100% से ज्यादा मतदान होने का दावा भ्रामक हैत्रिपुरा में 100 प्रतिशत से ज्यादा मतदान रिकॉर्ड हुआ। त्रिपुरा वेस्ट कॉन्स्टिट्वेंसी​​​​​​ में इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (EDC) प्रक्रिया के तहत डाले गए वोट के चलते 100 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड हुआ है। EVM समेत चुनाव प्रक्रिया की गड़बड़ी का दावा भ्रामक है।
15. नागपुर में EVM मशीन पर स्याही फेंक कर विरोध का वायरल वीडियो पुराना हैनागपुर में युवक ने EVM मशीन पर स्याही फेंक कर ईवीएम का विरोध किया।यह वीडियो 4 साल पुराना है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक मतदान केंद्र पर बसपा नेता ने EVM पर स्याही फेंक दी थी।
16. EVM मशीन तोड़ने के दावे के साथ वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 का नहीं हैलोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने तोड़ी EVMवोटिंग के दौरान EVM तोड़ने का दावा भ्रामक है। असल में यह वीडियो एक साल पुराना है।
17. पंजाब के जलियांवाला बाग में EVM के खिलाफ आंदोलन का दावा गलत हैपंजाब के जलियांवाला बाग़ में EVM के खिलाफ प्रदर्शन।यह वीडियो पंजाब के जलियांवाला बाघ में EVM के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के गवास शांत महायज्ञ का है।
18. वाराणसी में मतदान से ज्यादा वोट निकलने का दावा गलत हैलोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी में कुल 11 लाख वोट डाले गए लेकिन EVM में 12 लाख 87000 वोट गिने गए। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में 11 लाख नहीं, 18 लाख वोटिंग हुई थी। आंकड़ों में हेराफेरी कर EVM घोटाले का दावा गलत है।
19. ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर शेयर की गयी अखबार की कटिंग भ्रामक हैजब भी ईवीएम में गड़बड़ी होती है, तो बीजेपी के पक्ष में ही वोट पड़ता है। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मॉक पोल के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई थी। दावों के विपरीत भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को अधिक वोट मिले थे।
20. कर्नाटक में बीजेपी नेता के साथ EVM पकड़े जाने का दावा गलत है कर्नाटक में स्थानीय लोगों ने एक बीजेपी नेता को EVM के साथ पकड़ा। बीजेपी नेता के साथ ईवीएम पकड़े जाने का दावा गलत है। चुनाव अधिकारीयों की गाड़ी से रिज़र्व EVM मिलने की वीडियो को बीजेपी नेता की गाड़ी से EVM मिलने का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
21. चुनाव आयोग दो बार दे चुका है ईवीएम हैक करने का चैलेंज, प्रज्ञा मिश्रा ने फैलाया झूठचुनाव आयोग ने ईवीएम मशीन को हैक करने का चैलेंज नहीं दिया है।चुनाव आयोग ने दो बार राजनीतिक दलों के सामने ईवीएम को हैक करने का चैलेंज रखा है, लेकिन अधिकांश पार्टियां ने इसे स्वीकार नहीं किया। दो दलों ने चैलेंज को स्वीकारा लेकिन उन्होंने ईवीएम को हैक करने में अपनी अक्षमता जाहिर की।
22. पीएम मोदी ने EVM का विरोध नहीं किया है पीएम मोदी ने किया EVM का विरोध।पीएम मोदी ने EVM का विरोध नहीं किया है। पीएम मोदी का वायरल वीडियो अधूरा है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
23. तेलंगाना में EVM का वीडियो हेरा-फेरी के भ्रामक दावे के साथ वायरलतेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस नेता को कार में ईवीएम ले जाते पकड़ा।ईवीएम को इलेक्शन कमीशन के अधिकारी ही ले जा रहे थे। ईवीएम की हेरा-फेरी का दावा गलत है।
24. महाराष्ट्र के दहिसर में एमएनएस उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से सिर्फ दो वोट मिलने का दावा गलत हैएमएनएस उम्मीदवार राजेश गंगाराम येरुंकर  को अपने क्षेत्र से सिर्फ दो वोट मिले।संबंधित मतदान केंद्र पर उम्मीदवार को केवल 2 वोट मिलने का दावा पूरी तरह निराधार है। फॉर्म 17सी (भाग 2) के अनुसार मतदान के दिन उम्मीदवार को वास्तविक रूप से 53 वोट प्राप्त हुए।
25. मिर्जापुर में ईवीएम से छेड़छाड़ के लिए बाउंड्री वॉल तोड़ने का दावा गलत है मिर्जापुर के जिलाधिकारी बीजेपी प्रत्याशी के रिश्तेदार हैं और पॉलिटेक्निक कॉलेज की बाउंड्री ईवीएम से छेड़छाड़ के लिए तोड़ी गई।मिर्जापुर जिले के जिलाधिकारी बीजेपी के प्रत्याशी के रिश्तेदार नहीं हैं। साथ ही, मिर्जापुर पॉलिटेक्निक कॉलेज की बाउंड्री वॉल में जो खुली जगह बनाई गई है, वह चुनार विधानसभा क्षेत्र/ बैलेट पेपर की गिनती के लिए उम्मीदवारों के एजेंटों के प्रवेश को सक्षम बनाने के लिए बनाई गई है।
26. महाराष्ट्र चुनाव में हैकर द्वारा EVM हैक करने का दावा फर्जी हैहैकर ने महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम को हैक करने का दावा किया।हैकर सैयद शुजा द्वारा किए गए दावे झूठे हैं। उन्होंने पहले भी इसी तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, जिनका भारत के चुनाव आयोग ने खंडन किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
27. महाराष्ट्र के अवधान गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को शून्य वोट मिलने की बात है गलत हैमहाराष्ट्र के अवधान गांव के 70% लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । कारण यह है कि इनके वोट देने के बावजूद कांग्रेस को यहां 0 वोट मिले हैं ।कुणाल बाबा पाटिल धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी थे और उन्हें अवधान गांव से कुल 1057 वोट मिले हैं।
28. बैटरी की समस्या के कारण ईवीएम में हेरफेर का दावा भ्रामक है 17 राउंड के काउंटिंग के बाद भी EVM की बैटरी 99% चार्ज थी।बैटरी के स्तर के कारण ईवीएम में हेरफेर के बारे में फहाद अहमद के दावे निराधार हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जब तक बैटरी वोल्टेज 7.4 और 8 वोल्ट के बीच है, तब तक ईवीएम “99% चार्ज” प्रदर्शित करते हैं, जिससे सुचारू संचालन सुनिश्चित होता है।
29. वोटिंग में हेराफ़ेरी का वायरल वीडियो गुजरात का नहीं हैगुजरात चुनाव में वोटिंग के दौरान हुई धांधली।वोटिंग के दौरान हुई धांधली का वायरल वीडियो गुजरात का नहीं, बंगाल का है।
30. मतदान केंद्र पर ईवीएम तोड़ती महिलाओं के वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल मणिपुर में महिलाओं ने EVM को तोड़ दिया जब उन्होंने देखा कि कोई भी बटन दबाने पर वोट बीजेपी को जा रहा है।वायरल दावा भ्रामक है। मणिपुर के एक मतदान केंद्र में “प्रॉक्सी वोटिंग” के आरोपों के बीच ईवीएम में तोड़फोड़ हुई थी।
31. वीवीपैट मशीन से पर्चियां निकाले जाने का पुराना वीडियो लोकसभा चुनाव में ईवीएम फ्रॉड के दावे से वायरल
अज्ञात लोग वीवीपीएटी से पर्चियां निकाल कर्र ईवीएम फ्रॉड कर रहे हैं।यह 2022 का एक पुराना वीडियो है, जिसमें आदमी को ईसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार ईवीएम से वीवीपैट पर्चियां निकालने की प्रक्रिया का पालन करते हुए दिखाया गया था।
32. महाराष्ट्र में शाम 5 बजे के बाद वोट प्रतिशत बढ़ने का दावा भ्रामक है चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली की है क्योंकि 5 बजे मतदान प्रतिशत 58.22% था, जबकि अंत में यह 66.05% हो गया।महाराष्ट्र में शाम 5 बजे के बाद वोट प्रतिशत बढ़ने का दावा निराधार है।

Share
Tags: Congress EVM Fact Check Fake News Misleading PM Modi ईवीएम फैक्ट चैक

This website uses cookies.