अन्य

यूपी के बांदा में सवर्णों द्वारा दलित महिला के साथ बलात्कार और हत्या का दावा गलत है, हादसे पर विपक्ष ने की ओछी राजनीति

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद की एक घटना को लेकर दावा किया जा रहा है कि सवर्णों ने दलित समाज की एक महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी।

दलित टाइम्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘उत्तरप्रदेश : बहाने से बुलाकर सवर्णों ने किया रेप, आटा चक्की में डाल कर 3 टुकड़ो में काटा : बांदा का पीड़ित दलित परिवार’

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में, ‘बांदा में एक दलित के साथ बलात्कार व जघन्य हत्या की जो ख़बर आई है, वो दिल दहला देने वाली है। उप्र की महिलाएं डरी हुई हैं और अंदर-ही-अंदर आक्रोशित भी।’

उत्तरप्रदेश कांग्रेस का आधिकारिक X हैंडल ने पोस्ट किया, “ बाँदा में दलित महिला की गैंगरेप कर हत्या कर दी गयी। महिला का शव निर्वस्त्र हालात में तीन टुकड़ों में मिला। सिर अगल, हाथ अलग और बाक़ी का भाग अलग। बदतर प्रदेश के लिए दलित और महिला दोनों ही होना अभिशाप हो गया है। दलित और महिला विरोधी इस सरकार को किसी भी दलित की पीड़ा नज़र नहीं आती। जब चारो ओर अंधेर ही पसरा हुआ है तो क्या ऐसे माहौल में इस दलित महिला को इंसाफ़ मिलेगा?  वैसे, नीचों की जमात से अपेक्षा तो नहीं ही है।”

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, ‘जनपद बाँदा के थाना गिरवां में आटा चक्की में लिपाई के बहाने बुलाकर दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करना, उसके बाद उसे तीन हिस्सों में काटकर अपराधियों ने जो बर्बरता दिखाई है, वह अत्यंत हृदय विदारक है। दलित और पिछड़ों पर बेतहाशा जुर्म-ज्यादती, अत्याचार बढ़ा है, इसे आप क्या कहेंगे रामराज्य या जंगल राज?’

वामपंथी संतोष गुप्ता ने लिखा, ‘दलित महिला की गैंगरेप के बाद हत्या:* सिर और हथेली को काटकर अलग किया, आटा चक्की पर मिली न्यूड बॉडी : मामला उत्तर प्रदेश के बांदा का है। योगीजी से पूछा जाना चाहिए, कि आरोपी राजकुमार शुक्ला, बउआ शुक्ला और राम कृष्ण शुक्ला भी गाजा पट्टी से आए थे क्या.?’

वामपंथी पत्रकार एके स्टालिन ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में रामराज्य या जंगलराज….उत्तर प्रदेश के बांदा में राजकुमार शुक्ला ने एक दलित महिला को अपनी आटा चक्की पर लिपाई के काम से बुलाया। राजकुमार शुक्ला ने अपने दो और साथी बउआ शुक्ला और रामकृष्णा शुक्ला के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार किया और उसके बाद उस दलित महिला की बॉडी को तीन हिस्सों में काटकर वहीं चक्की पर छुपा दिया। ये घटना बहुत ही हृदयविदारक है। दलितों और पिछड़ों के साथ अत्याचार इस सरकार में चरम पर पहुंच गया है। लागतार ऐसी घटनाएं क्यो हो रही हैं । ला एंड ऑर्डर कितना घटिया हो गया है।’

Source- Twitter

इसे भी पढ़िए: मध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कांग्रेस का समर्थन किया? वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

इस मामले से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च पर हमे हिंदुस्तान की बेबसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 31 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक गिरवां थाना क्षेत्र के पतौरा गांव में आटा चक्की में सुनीता की क्षत-विक्षत रक्तरंजित लाश जमीन पर पड़ी मिली। उसका सिर और बाएं हाथ की हथेली धड़ से अलग थी। पुलिस ने बताया है कि आटा चक्की में छपाई के दौरान पट्टे से फंसकर सुनीता की दर्दनाक मौत हुई है। आटा चक्की मालिक ने पूछताछ में इसकी जानकारी दी। वहीं मृतका के घरवालों का कहना है कि सुनीता की हत्या की गई है।

हमे बाँदा पुलिस के एक्स हैंडल पर सीओ नरैनी नितिन कुमार का वीडियो मिला। उन्होंने बताया है कि सुनीता चक्की पर काम करती थी, दुर्घटनावश चक्की की लपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसके बाद हमे बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने का वक्तव्य मिला, जिसमे उन्होंने कहा, ’31 अक्टूबर को गिरवा थाना क्षेत्र में दोपहर में हमें एक सूचना मिली कि एक महिला की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पहुंची। घटना का डॉक्युमेंटेशन फोटो और वीडियो के रूप में किया गया और सभी साक्ष्य एकत्र किए गए। शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई। पहली दृष्टि में, जो घटना स्पष्ट हो रही है, उसमें महिला की मौत का कारण आटा चक्की में फंसने से हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, महिला के आंतरिक अंगों पर किसी भी प्रकार के चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले।

निष्कर्ष: बांदा जिले में महिला की मौत इसलिए हुई है क्योंकि वह आटा चक्की में फंस गई थी। सपा और कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे बलात्कार और हत्या के दावे गलत हैं।

दावाबांदा जिले में दलित महिला के साथ सवर्णों ने बलात्कार कर काटकर मार डाला
दावेदारस्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव, यूपी कांग्रेस एवं अन्य
फैक्टमहिला की मौत आटा चक्की में फँसने की वजह से हुई थी

इसे भी पढ़िए: पीएम मोदी के लिफाफे से 21 रुपये निकले? राजस्थान में प्रियंका गाँधी ने झूठ बोला है

Share
Tags: Akhilesh Yadav BJP government Congress Fact Check Uttar Pradesh Congress फैक्ट चैक

This website uses cookies.