Home अन्तर्राष्ट्रीय पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने हमास आतंकियों को बैलिस्टिक मिसाइलें देने का ऐलान नहीं किया है
अन्तर्राष्ट्रीयअन्यहिंदी

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने हमास आतंकियों को बैलिस्टिक मिसाइलें देने का ऐलान नहीं किया है

Share
Share

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में पाकिस्तानी प्रासंगिक दिखना चाहते हैं। हाल ही में क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच की जीत को गाजा के लोगों समर्पित किया तो वहीं पाकिस्तानी अवाम भी कम नहीं है। सोशल मीडिया पर  पाकिस्तानी यूजर्स दावा कर रहें है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कहा है कि अगर इजरायल  गाजा के अंदर जमीनी आक्रमण करता है तो पाकिस्तान हमास को बैलिस्टिक मिसाइलें देगा।

पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह ने लिखा, ‘पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने गाजा पर जमीनी हमला शुरू किया तो फिलिस्तीनियों को बैलिस्टिक मिसाइलें मुहैया कराई जाएंगी।’ 

https://twitter.com/_hareem_shah/status/1712033127214756309?s=46

 टिकटॉकर हरीम शाह द्वारा किया गया ट्वीट भारत और पाकिस्तानी X यूजर्स के बीच वायरल हो गया। कुछ X हैंडल्स ने हरीम की बातों को दोहराते हुए ट्वीट किया। ( आर्काइव लिंक1आर्काइव लिंक2, आर्काइव लिंक 3)

https://twitter.com/akillis21/status/1712179646844788901?s=46
https://twitter.com/ramy_sawma/status/1712190262443729173?s=46

पाकिस्तानी सेना द्वारा हमास को बैलिस्टिक मिसाइलें देने की खबर वायरल होने के बाद भारतीय X यूजर्स के बीच आक्रोश देखने को मिला। भारतीयों ने भारत को भी इजरायल की मदद करने की नसीहत देनी शुरू कर दी। (आर्काइव लिंक 1आर्काइव लिंक 2)

यह भी पढ़ें:वायरल वीडियो इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी का नहीं, फुटबॉल क्लब के सेलिब्रेशन का है

फैक्ट चेक

वायरल दावे के पीछे की सच्चाई जानने के लिए हमने ने गूगल पर संबंधित कीवर्ड खोजे पर दावे के संबंध में कोई मीडिया कवरेज नहीं मिला।

Source- Google

आगे हमने पाकिस्तानी आर्मी के आधिकारिक अकाउंट की जांच की। वहां भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जो वायरल दावे का समर्थन करे। 

Source- X

इसके अतिरिक्त जब हमने  टिकटॉकर हरीम शाह द्वारा शेयर वीडियो की सत्यता की जांच की, तो हमने पाया कि वीडियो 23 मई, 2019 को @OfficialDGISPR द्वारा एक्स पर साझा किया गया था। वीडियो का कैप्शन दिया गया था, ‘सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-II का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण। 1500 किलोमीटर की दूरी तक पारंपरिक और परमाणु हथियार दोनों ले जाने में सक्षम। शाहीन-II क्षेत्र में वांछित निवारक स्थिरता बनाए रखने की दिशा में पाकिस्तान की जरूरतों को पूरी तरह से पूरा करता है।’

निष्कर्ष: बिना किसी ठोस सबूत के अभाव और इस खबर की जिओ- पोलिटिकल प्रभाव को देखते हुए यह कहना उचित होगा कि पाकिस्तानी सेना ने हमास अतांकियो को बैलिस्टिक मिसाइल देने की बात नहीं कही है। वायरल दावा गलत है।

दावापाकिस्तानी आर्मी चीफ ने ऐलान किया है कि पाकिस्तानी सेना हमास आतंकियों को बैलिस्टिक मिसाइलें देंगी
दावेदार
 पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह एवं अन्य पाकिस्तानी X यूजर्स
फैक्ट चेकगलत

यह भी पढ़ें: पैराशूटिंग का यह वीडियो इजरायल का नहीं, मिस्र का है

Share