पाकिस्तानी टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस तरह भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवी बार पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान का अगला मैच 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। इस बीच बेंगलुरु के कैफे में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना को लेकर पाकिस्तान में हंगामा है, इस घटना को एक आतंकी हमले की तरह पेश किया जा रहा है।
पाकिस्तानी क्रिकेट पत्रकार एहतिशाम सिद्दीक़ी ने X पर लिखा, ‘बैंगलोर में ब्लास्ट, अल्लाह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को सुरक्षित रखें।’
पाकिस्तानी फरीद खान ने लिखा, ‘बेंगलुरु के मडपाइप कैफे में ब्लास्ट! उम्मीद है कि हर कोई सुरक्षित है। पाकिस्तान टीम का आज बेंगलुरु में अभ्यास सत्र था और वे दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे’
पाकिस्तानी पत्रकार वाजाहत काजमी ने लिखा, ‘बेंगलुरु में ब्लास्ट हुआ है और कहते हैं भारत सुरक्षित है। पाकिस्तान को अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाना चाहिए जो इस समय इस शहर में है और शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच है।’
यह भी पढ़ें: लोकतंत्र के समर्थन में नितिन गडकरी ने पीएम मोदी की आलोचना की? वायरल वीडियो 11 साल पुराना है
इस खबर की पड़ताल करने के लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। वन इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार, ‘बेंगलुरु में तवरेकेरे मेन रोड पर फोरम मॉल के सामने स्थित मडपाइप कैफे (हुक्का बार के लिए मशहूर) में बुधवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। देखते ही देखते कैफे में अफरा-तफरी हो गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। तभी एक व्यक्ति चौथी मंजिल से भागने का प्रयास करते लगा और छलांग लगा दी। घटना में युवक घायल हो गया।’
इंडिया टुडे से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अग्निशमन और सेवाएं, पी हरिशेखरन ने कहा, ‘एक भोजनालय में चार से पांच से अधिक सिलेंडर फट गए, जिससे आग लग गई। सिलेंडर फट गए और टुकड़ों में बिखर गए।’ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा, ‘बिल्डिंग से कूदने वाला शख्स घायल हो गया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उसे उचित इलाज मिले। इस इमारत में एक ट्रेनिंग सेंटर भी है। हमने रेस्तरां की बनावट को समझने के लिए मालिक को बुलाया है। शाम तक आग लगने का सही कारण पता चलेगा। हालाँकि, यह समझने के लिए विशेषज्ञों को बुलाना होगा कि विस्फोट किस कारण से हुआ।’
निष्कर्ष: बेंगलुरु के कैफे में हुआ ब्लास्ट महज एक सिलेंडर ब्लास्ट था। घटनाक्रम में सिर्फ एक युवक जख्मी हुआ है। पाकिस्तानी खेल पत्रकारों द्वारा किए जा रहें दावे भ्रामक है।
दावा | बैंगलोर के कैफे में ब्लास्ट हुआ है |
दावेदार | फरीद खान, एहतिशाम सिद्दीक़ी और वाजाहत काजमी |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच में ‘मुल्ले काटे जाएंगे’ नारा नहीं लगाया गया, वायरल वीडियो एडिटेड है
This website uses cookies.