Home Exclusive भारत-कनाडा टेंशन के बीच पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने किया भ्रामक दावा; 82 दिन पुराना वीडियो को बताया हालिया
Exclusiveअन्यहिंदी

भारत-कनाडा टेंशन के बीच पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने किया भ्रामक दावा; 82 दिन पुराना वीडियो को बताया हालिया

Share
Share

भारत और कनाडा के बीच राजनयिक रिश्ते में दरार आ चुकी है। 19 सितंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के संसद में बिना किसी ठोस सबूत के भारत के ऊपर राज्य प्रायोजित हत्या का गंभीर आरोप लगाया। बता दें कि इस जून 2023 में कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। ऐसे में ट्रूडो निज्जर की हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगा दिया और इतना ही नहीं रोष में आकर भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया।  इसके जवाब में भारत सरकार ने कनाडा के दो राजनयिक को निष्कासित कर दिया। भारत कनाडा को कूटनीति तौर पर पटखनी दे दी है। इसे देख पाकिस्तानी आतंकी भी खालिस्तानियों के समर्थन में कूद पड़े है।

भारत का यह आक्रामक रवैया को देखकर खालिस्तानियों और पाकिस्तानियों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। इसी बीच एक पाकिस्तानी ने ट्विटर पर लिखा, “कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की दुखद हत्या के जवाब में अमृतसर में रॉ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। सिख जोश के साथ #खालिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।”

यह एक अकेला पाकिस्तानी नहीं है जो यह दावा कर रहा है। इसके अलावा द इंटेल कंसोर्टियम, वाकार नासिर अनवर, लीबरतास सेंटिनल, अहमद जैसे पाकिस्तानी आतंकवादी है जो यह दावा कर रहें है।

https://twitter.com/intelpk_/status/1704112019576656312?s=46
https://twitter.com/libertasentinel/status/1704129183713218587?s=46

ऊपर उल्लेख किए गए यह आतंकी दावा कर रहें है कि हाल ही में कनाडा भारत के बीच हुए कूटनीतिक खींचतान की बाद से पंजाब में बैठे अलगवादी नेताओं की हिम्मत बढ़ गई है और वो अमृतसर के RAW कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहें है।

यह भी पढ़े: शबनम मुस्लिम नहीं, हिंदू है! आमिर अंसारी और यूपी तक ने फैलाई फर्जी खबर

फैक्ट चेक

पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर किया वीडियो ट्वीट का कीफ्रेम रिवर्स इमेज सर्च करने के पश्चात हमें यूट्यूब पर जुलाई का एक वीडियो मिला। यूट्यूब वीडियो टीवी 84 नामक न्यूज़ चैनल ने साझा किया था।

वीडियो के विवरण में साफ लिखा है कि यह कथित वीडियो हालिया नहीं बल्कि ढाई महीना पुराना, 1 जुलाई 2023 का है।

Source- YouTube

हालांकि टीवी84 के मुताबिक अमृतसर में अलगवादी समूह कनाडा में मारे जाना वाला खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने आए थे।

टीवी84 के वीडियो में दिख रहा दिनांक यह स्पष्ट करता है कि पाकिस्तानियों द्वारा शेयर किया जा रहा वीडियो भ्रामक है। खैर, यह कोई पहला मामला नहीं है जब कनाडा में पल रहें है खालिस्तानी आतंकियों के समर्थन में पाकिस्तानी आए हो। हाल ही में आए एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस कनाडा में खालिस्तान गतिविधियों को फंडिंग कर रही है।

दावा
पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने दावा किया कि कनाडा और भारत के रिश्ते खराब होने के बाद अमृतसर में अलगवादी समूह हरदीप सिंह  निज्जर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया
दावेदार
इश अहमद युसफजाई, द इंटेल कंसोर्टियम एवं अन्य पाकिस्तानी यूजर्स
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़े: पीएम मोदी विश्वकर्मा दिवस पर शिल्पकारों से मिले; लिबरल ने शिल्पकारों को बताया बहरुपिया

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share