सोशल मीडिया पर हिंदू विरोधी यूजर्स द्वारा एक वीडियो साझा किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक मंदिर में पंडितों के बीच चंदे के बंटवारे के लिए आपस में मारपीट हुई है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ है।
कांग्रेस पार्टी के समर्थक मनीष कुमार एडवोकेट ने X पर लिखा, ‘मैं तो हमेशा कहता हूँ धर्म नही सिर्फ धंधा हैं। मन्दिर के चंदे” के बंटवारे को लेकर, पंडितो के बीच हुई हिंसक झड़प?‘
मैं तो हमेशा कहता हूँ धर्म नही सिर्फ धंधा हैं
— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ
मन्दिर के चंदे" के बंटवारे को लेकर
पंडितो के बीच हुई हिंसक झड़प? pic.twitter.com/turm53Np73(@Manishkumarttp) February 28, 2024
समाजवादी परहारी ने लिखा, ‘मन्दिर के चंदे” के बंटवारे को लेकर पंडितो के बीच हुई हिंसक झड़प? खाक ये “शांति – पाठ” करेंगे‘
"मन्दिर के चंदे" के बंटवारे को लेकर #पंडितो के बीच हुई हिंसक झड़प?
— Samajwadi Prahari (@SP_Prahari) February 28, 2024
खाक ये "शांति – पाठ" करेंगे pic.twitter.com/ka2LTGuMTn
अनिल गंगले ने लिखा, ‘ये पल्छु लाम के वंसज कहे जाने वाले क्यों लड़ रहे हैं? अगर कद्दू कट रहा हैं, तो इनमे हीं तो बाटने वाला हैं।‘
ये पल्छु लाम के वंसज कहे जाने वाले क्यों लड़ रहे हैं?
— Anil Gangle Ji (@AnilGangleJi) January 18, 2024
अगर कद्दू कट रहा हैं, तो इनमे हीं तो बाटने वाला हैंpic.twitter.com/AQ1I15Sddj
राष्ट्रीय जनता दल की समर्थक राजश्री यादव ने लिखा मन्दिर के चंदे” के बंटवारे को लेकर पंडितो के बीच हुई हिंसक झड़प? खाक ये “शांति – पाठ” करेंगे।‘
"मन्दिर के चंदे" के बंटवारे को लेकर #पंडितो के बीच हुई हिंसक झड़प?
— Rajshree Yadav (@Rajshree_yadav_) February 28, 2024
खाक ये "शांति – पाठ" करेंगे pic.twitter.com/NFcJ8Bwwgl
इसके अलावा, विधा, सपा समर्थक आर्या सिंह, और विनोद यादव ने पंडितों के बीच मारपीट का वीडियो चंदे X पर शेयर किया।
"मन्दिर के चंदे" के बंटवारे को लेकर #पंडितो के बीच हुई हिंसक झड़प?
— Vidhya विद्या
खाक ये "शांति – पाठ" करेंगेpic.twitter.com/Z4C4aYnYSB
(@BeingVidhya) January 18, 2024
"मन्दिर के चंदे" के बंटवारे को लेकर #पंडितो के बीच हुई हिंसक झड़प?
— Aarya Singh SP (@DrAaryaSinghY) February 28, 2024
खाक ये "शांति – पाठ" करेंगे
pic.twitter.com/tHpMFs5HmK
"मन्दिर के चंदे" के बंटवारे को लेकर बम्पर मारपीट, #पंडितो के बीच हुई मारपीट में एक पंडित जी!
— Vinod Yadav
अब आप ही बताओ… खाक ये "शांति – पाठ" करेंगे! pic.twitter.com/NhZy3WZqjI(@vinodkumarlive) February 28, 2024
यह भी पढ़े: मंतिशा ने अपनी मर्जी से मानसी बन प्रेमी से की शादी, भगवा लव ट्रैप का दावा झूठा
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जाँच के लिए हमने वीडियो के फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें आजतक द्वारा प्रकाशित 18 जनवरी की रिपोर्ट मिली। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के कांचीपुरम शहर में स्थित वरदराज पेरूमाल मंदिर में धार्मिक जुलूस के दौरान भजन गाने को लेकर दो संप्रदायों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा।
आजतक ने अपनी रिपोर्ट में आगे लिखा है, विवाद वडकलाई और थेंनकलाई दो ब्राह्मण संप्रदाय के बीच का है, जो सदियों पुराना है। ऐसे में आयोजनों के दौरान पवित्र भजन सबसे पहले किसे गाना चाहिए, इसे लेकर विवाद हमेशा रहा है।

इस मामले पर कौमुदी ऑनलाइन ने प्रकाश डालते हुए लिखा, ‘पिछले वर्ष के मई और जून में भी मंदिर में समान समस्याएं थीं। कांचीपुरम के वरदराज पेरुमल मंदिर, 108 वैष्णव दिव्य देसम के तहत आने वाला एक मंदिर है।
अठिगिरि वरदर वैभवम इस मंदिर का मुख्य परंपरा है जो हर 40 वर्ष में होती है, जिसमें भगवान विष्णु को उनकी नींद से जगाने का कार्य किया जाता है। उत्सव 48 दिन तक चलता है, इसके बाद इसे पानी में डाला जाता है और आगामी 40 वर्षों के लिए संग्रहित किया जाता है।
निष्कर्ष: तमिलनाडु के कांचीपुरम के वरदराज पेरूमाल मंदिर में पंडितों के बीच झड़प चंदे को लेकर नहीं, बल्कि दो ब्रह्मण संप्रदाय वडकलाई और थेंनकलाई के बीच भजन गाने के लिए हुआ था।
दावा | मंदिर के पुजारियों ने चंदे के बटवारे के लिए एक-दूसरे के साथ हाथापाई की। |
दावेदार | मनीष कुमार एडवोकेट, राजश्री यादव एवं अन्य |
फैक्ट चेक | गलत |
इसे भी पढ़ें: सोनम सिद्दीकी ने अपनी मर्जी से अपनाया हिंदू धर्म, भगवा लव ट्रैप का दावा झूठा