Home अन्य नूह हिंसा: BJP नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता है पप्पू कुरैशी! फैक्ट चेकर जुबैर ने फैलाई फेक न्यूज़
अन्यहिंदी

नूह हिंसा: BJP नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता है पप्पू कुरैशी! फैक्ट चेकर जुबैर ने फैलाई फेक न्यूज़

Share
Share

हरियाणा में हुई नूह हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में एक शख्स नूंह हिंसा के लिए गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को जिम्मेदार ठहराता नजर आ रहा है। इसके साथ ही वह खुद को पिछले दस सालों से भाजपा का समर्थक और कार्यकर्ता बता रह है। सोशल मीडिया में भी लोग इस शख्स को बीजेपी से जोड़ रहे हैं।

इस्लाम का प्रोपेगेंडा फैलाने वाले पत्रकार ‘मीर फैसल‘ ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “एक भाजपा कार्यकर्ता ने खुलासा किया कि कैसे दो हिंदुत्व चरमपंथियों अशोक बाबा और बिट्टू बजरंगी ने हरियाणा हिंसा की योजना बनाई थी।”

https://twitter.com/meerfaisal01/status/1689179324153544704?s=20
Source-Twitter

इसके साथ ही RLD के राष्ट्रिय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने भी मीर फैसल के इस ट्वीट को कॉपी-पेस्ट कर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

Source-Twitter

इस्लामवादी वसीम अकरम त्यागी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “नूह हिंसा पर भाजपा के कार्यकर्ता खुद बता रहे हैं कि इस हिंसा में कौन शामिल है। लेकिन खट्टर सरकार का बुलडोज़र उन दंगाईयों पर नहीं चलेगा जिनके नाम खुद भाजपा कार्यकर्ता ने बताए हैं।”

Source-Twitter

भारत-विरोधी और हिन्दुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वालों के अलावा, हमने पाया कि यह वीडियो फेक न्यूज़ फैलाने वाली सदफ आफरीन,नरगिस बानो , इंद स्टोरी और मोहम्मद हुसैन जैसे लोगों द्वारा साझा किया गया है।

यह भी पढ़े: बिट्टू बजरंगी के रोने का वीडियो एक साल पुराना; नूह हिंसा से जोड़कर किया जा रहा वायरल

फैक्ट चेक 

पड़ताल में हमें वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा SHAMS 7 NEWS नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो में इस शख्स ने अपना नाम पप्पू कुरैशी बताया है। इसी वीडियो में 14:25 मिनट पर पप्पू कुरैशी ने अपने गले में बीजेपी का झंडा थामे एक तस्वीर भी दिखाई, उन्होंने कहा कि मैं बीते 10 वर्षो से बीजेपी का कार्यकर्त्ता हूं।

इसके बाद कुछ कीवर्ड की मदद से हमने पप्पू कुरैशी के बारे में जानने की कोशिश की। इस दौरान ‘फरीदाबाद न्यूज’ के फेसबुक पेज पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में पप्पू कुरैशी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को 1 मई 2019 को अपलोड किया गया है। फरीदाबाद न्यूज के इस वीडियो में बताया गया है कि कांग्रेस नेता पप्पू कुरैशी ने अपनी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के लिए स्वागत कार्यक्रम रखा था, लेकिन वो इस कार्यक्रम में नहीं आए।

पप्पू कुरैशी ने कहा, ‘अवतार सिंह भड़ाना के लिए हमने एक कार्यक्रम रखा था, उन्होंने हमे 30 अप्रैल 2019 की शाम के लिए समय दिया था। हम अपने प्रत्याशी के स्वागत के लिए तैयार थे, हमारा 4 से 5 हजार लोगों का प्रोग्राम था, लेकिन अवतार सिंह भड़ाना नहीं आए। हमारी कम्युनिटी, समाज के साथ मजाक कर रहे हैं। हम तो तहे दिल से लगे हुए हैं, राहुल-सोनिया गाँधी को देख रहे हैं। हमारे बाप-दादा कांग्रेसी रहे हैं।…… हमे सम्मान चाहिए, इज्जत चाहिए। हमे अपनी कौम-बिरादरी को इज्जत नहीं मिलती तो हम अगला कदम उठा सकते हैं।…. अगर हमे सम्मान नहीं मिलता है तो हम मोदी जी का दामन थाम लेंगे।‘ इसी वीडियो में कांग्रेस पार्टी का लेटरपैड भी नजर आ रहा है, जिसमे पप्पू कुरैशी को अल्पसंख्यक विभाग फरीदाबाद का चेयरमैन बताया गया है।

हमे फरीदाबाद न्यूज के ही यूट्यूब चैनल पर 2 मई 2019 को अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला। इस वीडियो में बीजेपी सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने पप्पू कुरैशी और उनके साथियों को अपनी पार्टी में शामिल कराया। इसके अलावा, एक और वीडियो ‘फरीदाबाद न्यूज’ फेसबुक पेज पर पाया गया, जिसे 10 मई 2019 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में बीजेपी से जुड़ने के बाद पप्पू बता रहे हैं कि वो बीजेपी से दिल से जुड़े हैं, मुसलमान बिका हुआ नहीं है।

जांच में आगे हमने पप्पू कुरैशी की फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला तो 29 जुलाई 2023 का एक लाइव प्रसारित किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो में पप्पू कुरैशी ने कहा, ‘मै फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा का कांग्रेस का वोटर और समर्थक हूँ लेकिन हमने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को विधानसभा में नहीं देखा। सड़क टूटी हो, हादसे हों, कहीं भी कुछ होता हो इन्हें कोई टेंशन नहीं है’

इसके बाद, हमें ‘फरीदाबाद न्यूज’ यूट्यूब चैनल पर 12 मई 2023 का एक और वीडियो मिला। यह वीडियो पप्पू और बिट्टू के बीच लंबे समय से चल रहे आपसी विवाद की पुष्टि करता है। ‘बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सारण पुलिस स्टेशन में पप्पू कुरेशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन’ शीर्षक वाले वीडियो में यह खुलासा किया गया है कि पप्पू कुरेशी ने बजरंग दल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पप्पू ने बजरंग दाल पर रेहड़ी लाने वालों से मारपीट और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था।

Source-Youtube

पड़ताल में यह भी सामने आया कि ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने पप्पू कुरैशी का एक वीडियो शेयर करते हुए उसे बीजेपी का नेता साबित करने की कोशिश की है हालाँकि यह वीडियो 2019 का है।

Source-Twitter

कुल मिलाकर हमारी जांच में यह सामने आया कि पप्पू कुरैशी 10 वर्षों से बीजेपी का सदस्य नहीं हैं, उन्होंने मई 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद वो बीजेपी में शामिल जरुर हुए,  लेकिन यहां उनकी कोई गतिविधि नहीं हैं। 10 दिन पहले यानि 29 जुलाई को उन्होंने फेसबुक लाइव में खुद को कांग्रेस का समर्थक-वोटर बताया था। वहीं अब वो खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहे हैं। साथ ही उनकी बिट्टू बजरंगी से पुरानी दुश्मनी भी है।

दावाइस्लामिस्टों ने दावा किया कि पप्पू कुरेशी बीजेपी सदस्य है।
दावेदारमोहम्मद जुबैर, वसीम अकरम त्यागी, मीर फैसल, सदफ आफरीन और अन्य इस्लामिस्ट
फैक्ट चेकझूठा

यह भी पढ़े: नूह हिंसा: मोनू मानेसर के खिलाफ विद्रोह के बहाने किया हरियाणा में दंगा, यह मुस्लिम चरमपंथियों द्वारा पूर्व नियोजित हिंसा थी

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं

Share