हिंदी

बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री व विनोद बाबा की फोटो गलत संदर्भ के साथ वायरल

मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। इस तस्वीर में वो किसी के साथ मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि तस्वीर को वायरल कर ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि वो किसी महिला से गले लगकर मुलाकात कर रहे हैं।

इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अम्बेडकरवादी यूजर मनखुश पासवान ने लिखा, “ये बागेश्वर धाम वाले बाबा माताजी से गले मिल रहे हैं या महतराईन से? अब इस पर क्या कहेंगे अंधभक्तों !”

कांग्रेस समर्थक यूजर निधि रतन ने ट्विटर पर फोटो को साझा कर कैप्शन दिया, “अब इस पर क्या कहोगे अंधभक्तों”!

बागेश्वर धाम को लेकर पहले भी कई भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर फैल चुकी हैं लिहाजा हमनें इस वायरल तस्वीर के दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की।

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें सबसे पहले वायरल तस्वीर को रिवर्स चेक किया। इस दौरान बागेश्वर धाम के आधिकारिक फेसबुक पेज द्वारा 20 मई 2022 को पोस्ट की गई फोटो की लिंक मिली।

इसी से संकेत लेते हुए हमनें फेसबुक एडवांस सर्च तकनीक के जरिए बागेश्वर धाम के पेज पर 20 मई को विनोद बाबा कीवर्ड के साथ तस्वीर सर्च की। इस दौरान हमें पेज पर 7 तस्वीरों के साथ पोस्ट की गई वो फोटो भी मिल गई जोकि अब गलत संदर्भ के साथ साझा की जा रही है। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, “पवित्र आत्माओं का मिलन…संतो का मिलन…बरसाना में राधारानी की भक्ति को आत्मसात करने वाले पूज्य विनोद बाबा, बाँके बिहारी के अनन्य भक्त पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महराज और बाला जी सरकार के लाड़ले पूज्य बागेश्वर धाम सरकार का अद्भुत मिलन….आनंद के अद्भुत क्षण….।”

स्त्रोत : बागेश्वर धाम फेसबुक पेज

पड़ताल के दौरान ही हमें संस्कार टीवी की सोशल मीडिया पोस्ट मिलीं जिसमें इसी मुलाकात के वक्त की कुछ तस्वीरें थीं।

स्त्रोत : संस्कार टीवी फेसबुक पेज

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से स्पष्ट है कि धीरेंद्र शास्त्री किसी महिला से नहीं बल्कि बरसाने के संत विनोद बाबा से मुलाकात कर रहे थे

Claimबागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी महिला से गले लगकर मुलाकात कर रहे थे
Claimed byमनखुश पासवान, निधि रतन एवं अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा फर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

 

Share
Tags: Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Meet Vinod Baba Fact Check Fake

This website uses cookies.