हिंदी

पीएम मोदी ने इटली की पीएम को नमस्कार नहीं किया, दावा भ्रामक

फर्जी कार्यकर्ता संदीप सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की, जिसमें भारत के प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से हाथ मिलाने के लिए अपने हाथ को बढ़ाए दिख रहे हैं, वही प्रधानंमत्री मेलोनी हाथ जोड़ती दिखाई दे रही है। संदीप सिंह ने यह तस्वीर साझा कर इसे कैप्शन दिया, “भारत के प्रधानंमत्री और इटली की प्रधानंमत्री के संस्कार…!”

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आईटी सेल सचिव तुकेश रात्रे ने भी इस तस्वीर को साझा किया, तथा प्रधानंमत्री मोदी के संस्कार पर टिप्पाणी की।

एक और ट्विटर यूजर वरुण चौधरी ने भी इस तस्वीर को साझा किया।

इस तस्वीर को ट्विटर हैंडल, रावण पॉलिटिक्स द्वारा भी साझा किया गया।

इस तस्वीर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सदस्य अल्का लांबा ने भी साझा किया।

क्या प्रधानंमत्री मोदी ने, प्रधानमंत्री जॉर्जिया को नमस्कार नहीं किया? क्या प्रधानमंत्री द्वारा हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे करने पर, प्रधानमंत्री जॉर्जिया ने उनसे हाथ नहीं मिलाया व केवल नमस्कार किया? हमारी टीम ने इन दावों की पड़ताल की।

यह भी पढ़ें: IRCTC में खाने पीने की चीज़ो की कीमतों में की वृद्धि को लेकर जनसत्ता, नवभारत और कांग्रेस का भ्रामक दावा

फैक्ट चैक

पड़ताल के लिए हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स जैसे प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इटली की पीएम आदि सर्च किए तो हमें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चेनल पर 8:27 मिनट का एक विडियो मिला।

स्त्रोत – यूट्यूब

इटली की प्रधानंमत्री जॉर्जिया मेलोनी 2 मार्च 2023 को दो दिवसीय भारत दौरे पर आई थी, इस दौरान प्रधानंमत्री मोदी ने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी। इस विडियो के 8 मिनट से आगे के हिस्से में यह देखा जा सकता है कि प्रधानंमत्री मोदी, प्रधानमंत्री जॉर्जिया को उनकी गाड़ी तक छोड़ने जाते हैं तो पहले हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे करते है, तभी प्रधानमंत्री जॉर्जिया नमस्कार कर देती है लेकिन बाद में वे प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाती हैं जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हें नमस्कार करते हैं। इस विडियो के वॉइस ओवर में भी साफ़ सुना जा सकता है कि, नमस्ते तथा शेक हैंड भी साफ़ तौर पर अभिवादन में दिखाई दे रहा है

हमारी पड़ताल के बाद साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी ने, कि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का अभिवादन हाथ मिलाकर भी किया तथा नमस्कार करके भी किया।

दावा प्रधानंमत्री मोदी ने, इटली की प्रधानंमत्री को नमस्कार नहीं किया बल्कि हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया
दावेदारसंदीप सिंह, तुकेश रात्रे, वरुण चौधरी, रावण पॉलिटिक्स, अल्का लांबा
फैक्ट चैक झूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

यह भी पढ़े : सतीश रेड्डी का झूठा दावा, बिहार की 10 साल पुरानी तस्वीर को बताया उत्तराखंड का 

Share

This website uses cookies.