लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मई को इटावा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में यदुवंशी पर की गई उनकी एक टिप्पणी वायरल हो रही है। पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने यदुवंशियों का अपमान किया है। हालंकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।
सपा समर्थक सूर्य ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तुम काहे के यदुवंशी हो रे ” यदुवंशियों के लिए प्रधानमंत्री की भाषा देख लीजिए, ऐसे बोल रहे है जैसे यादव इनका नौकर हो क्या मोदी जी में हिम्मत है की किसी सवर्ण जाति को इस तरह संबोधित कर सकें?
योगेश सिंह ने लिखा, ‘तुम काहे के यदुवंशी हो रे ” यदुवंशियों के लिए प्रधानमंत्री की भाषा देख लीजिए, ऐसे बोल रहे है जैसे यादव इनका नौकर हो क्या मोदी जी में हिम्मत है की किसी सवर्ण जाति को इस तरह संबोधित कर सकें?’
कुलदीप यादव ने लिखा, ‘शर्मनाक समस्त यादव समाज के लिए ऐसे शब्द तुम काहे के यदुवंशी हो रे यदुवंशियों के लिए हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री की भाषा देख लीजिए, ऐसे बोल रहे है जैसे यादव इनका नौकर हो। क्या ये मोदी में हिम्मत है की किसी सवर्ण जाति को इस तरह संबोधित कर सकें??’
वहीं रिंकू यादव, पत्रकार शिवम शिवहरे व अंजू यदुवंशी ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
पड़ताल में हमें इटावा में हुई जनसभा का वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। लगभग 24 मिनट के इस वीडियो में ठीक 15:07 मिनट पर पीएम मोदी ने कहा कि, मैं द्वारका जी गया था गुजरात में…पुरातत्व भी कहते हैं भगवान कृष्ण की जो द्वारका है वह समुद्र के नीचे है…तो मेरा मन करता था कि जो द्वारका प्रभु कृष्ण ने बनाई है मुझे वहां जाकर माथा टेकना चाहिए। इसलिए मैं समुद्र में नीचे गया…पूजा की और भगवान कृष्ण को मोर पंख चढ़ा के आया। अब ये कांग्रेस के शहजादे को बड़ी परेशानी है। यह कृष्ण की पूजा करने नीचे गए क्यों? मैं यहाँ के सपा वालों से पूछना चाहता हूँ। आप तो अपने आप को यदुवंशी और श्री कृष्ण का वारिस कह रहे हो। देश का प्रधामंत्री कृष्ण की पूजा करे और तुम्हारे अपने साथी उसकी आलोचना करे…अरे तुम काहे के यदुवंशी हो रे….उनको पूजा भी नौटंकी लगने लगी है। मोदी को गाली देते देते ये लोग भगवान कृष्ण की पूजा तक का अपमान करने लगे हैं और ये यदुवंशी उनकी आरती उतार रहे हैं।
पड़ताल में हमे लोकमत न्यूज़ पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने पीएम मोदी के कृष्ण की नगरी द्वारका जाने का मजाक उड़ाया था। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने समुद्र में जाकर ड्रामा किया था। वहीं लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन का है, ऐसे में पीएम ने समाजवादी पार्टी से सवाल किया था।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी ने यदुवंशोयों का अपमान नहीं किया है। उन्होंने केवल सपा वालों को लेकर यह बात कही है।
This website uses cookies.