लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। राजनैतिक दलों की रैलियों का दौर जारी है। इसी बीच एक रैली के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उस वक्त धक्का दे दिया, जब वह कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहे थे। इस वीडियो को इसी तरह के मिलते-जुलते दावों के साथ काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा है।
आवेश तिवारी ने लिखा, ‘हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का अपमान मोदी जी केवल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह राजपूत है? यह दृश्य शर्मनाक है। योगी जी, आप भले भूल जाइए, इस देश का राजपूत इस अपमान को नहीं भूलेगा। गुजरात में राजपूत की पगड़ी उछालते हो यूपी में राजपूत सीएम की कुर्सी छीन लेते हो।’
हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का अपमान मोदी जी केवल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह राजपूत है? यह दृश्य शर्मनाक है।
— Awesh Tiwari (@awesh29) April 9, 2024
योगी जी, आप भले भूल जाइए, इस देश का राजपूत इस अपमान को नहीं भूलेगा। गुजरात में राजपूत की पगड़ी उछालते हो यूपी में राजपूत सीएम की कुर्सी छीन लेते हो।@myogiadityanath pic.twitter.com/SU65EnrqIX
शाहिद सिद्दकी ने लिखा, ‘यह क्या हो रहा है योगी जी के साथ ? ठाकुरों के टिकट काट दिये । पर काट दिये । और अब अंदर की लड़ाई बाहर आ गई ?’
यह क्या हो रहा है योगी जी के साथ ? ठाकुरों के टिकट काट दिये । पर काट दिये । और अब अंदर की लड़ाई बाहर आ गई ? https://t.co/qC6iXJ4Fd7
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) April 9, 2024
कांग्रेस समर्थक वगीर ने लिखा, ‘अदावत मनमुटाव लाईव उत्तर प्रदेश आज पीलीभीत की जनसभा के मंच पर मोदी जी ने बेहद गुस्से अशिष्टता बेहुदगी से कुर्सी खींच बैठने की कोशिश करते योगी जी का हाथ पकड़ परे घक्का दिया। घोर निंदनीय शर्मनाक’
अदावत मनमुटाव लाईव
— VAGIR (@Iparvesh22) April 9, 2024
उत्तर प्रदेश आज पीलीभीत की जनसभा के मंच पर मोदी जी ने बेहद गुस्से अशिष्टता बेहुदगी से कुर्सी खींच बैठने की कोशिश करते योगी जी का हाथ पकड़ परे घक्का दिया।
घोर निंदनीय शर्मनाक #Pilibhit pic.twitter.com/R5kmiTV5yH
सपा नेता राघवेन्द्र यादव ने लिखा, ‘अदावत मनमुटाव लाईव उत्तर प्रदेश में आज पीलीभीत की जनसभा के मंच पर मोदी जी ने बेहद गुस्से अशिष्टता बेहुदगी से कुर्सी खींच बैठने की कोशिश करते योगी जी का हाथ पकड़ परे घक्का दिया ये ग़लत बात है मोदी जी…. घोर निंदनीय शर्मनाक ‘
अदावत मनमुटाव लाईव
— Raghvendra Yadav (@RaghvendrA2Y) April 9, 2024
उत्तर प्रदेश में आज पीलीभीत की जनसभा के मंच पर मोदी जी ने बेहद गुस्से अशिष्टता बेहुदगी से कुर्सी खींच बैठने की कोशिश करते योगी जी का हाथ पकड़ परे घक्का दिया ये ग़लत बात है मोदी जी….
घोर निंदनीय शर्मनाक #Pilibhit pic.twitter.com/4ZqvO61s5n
संतोष कुमार यादव ने लिखा, ‘मंच पर योगी को भाषण देने के लिए बुलाया गया । योगी जी, मोदी जी के डर से अपनी कुर्सी हटाकर पीछे से जाने लगे ! ऐसा पहली बार हो रहा है की कोई सीएम अपनी कुर्सी हटाकर पीछे से निकलने की कोशिश की हो !! ये डर का माहौल किसने बनाया ?’
मंच पर योगी को भाषण देने के लिए बुलाया गया । योगी जी, मोदी जी के डर से अपनी कुर्सी हटाकर पीछे से जाने लगे ! 🤣
— Santosh kumar Yadav (@SantoshYKT) April 9, 2024
ऐसा पहली बार हो रहा है की कोई सीएम अपनी कुर्सी हटाकर पीछे से निकलने की कोशिश की हो !!
ये डर का माहौल किसने बनाया ? pic.twitter.com/3E7clua1u6
आम आदमी पार्टी समर्थक पीकू ने लिखा, ‘मोदी जी ने योगी को फिर से धमकी दी, “एक बार जीत जाऊं फिर तेरी कुर्सी भी छीनता हूँ मैं , भाग यहाँ से। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूँ।’
मोदी जी ने योगी को फिर से धमकी दी, "एक बार जीत जाऊं फिर तेरी कुर्सी भी छीनता हूँ मैं , भाग यहाँ से।
— Piku (@risingsurbhi) April 9, 2024
😲😲🥴🥴
मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूँ।#BJPFails pic.twitter.com/xJ3GYdtQE3
इसके अलावा सूर्या समाजवादी, तनवीर, विकास यादव ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमे ‘न्यूज 24’ के यूट्यूब चैनल पर मिला। 9 अप्रैल 2024 को अपलोड किये गए इस वीडियो में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में एक रैली में जनता को संबोधित करने के लिए सीएम योगी कुर्सी धकेलकर पीछे से जाने की कोशिश कर रहे थे। ये देख पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ा और उन्हें अपने सामने से ही जाने का इशारा किया।
बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर इस रैली का पूरा वीडियो मौजूद है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि स्टेज पर आते ही नेताओं ने बांसुरी, कमल के फूल, देवी मां की तस्वीर और लाल चुन्नी देकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी और सीएम योगी अगल-बगल बैठ गए। इसके बाद मंच का संचालन कर रही एक महिला ने सीएम योगी को भाषण देने के लिए आमंत्रित किया। ऐसा होते ही योगी अपनी कुर्सी हटा कर पीछे से पोडियम की ओर जाने की कोशिश करने लगे। तभी मोदी ने उनका हाथ पकड़ कर उन्हें सामने से जाने का इशारा किया। ध्यान देने वाली बात है कि पूरी रैली के दौरान सीएम योगी और पीएम मोदी अगल-बगल बैठे आपस में बातचीत करते दिखाई दिए।
इस सम्बन्ध में हिंदुस्तान की बेबसाईट पर एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक पीलीभीत से पहले पीएम मोदी ने मेरठ में रैली की थी। इस दौरान जब सीएम योगी को संबोधन के लिए बुलाया गया तब वह काफी पीछे से सभी नेताओं का चक्कर काटते हुए पोडियम तक गए थे। इस बार पीएम मोदी ने सीएम को ऐसा करने से रोक लिया। माना जाता है कि खुद से बड़ी उम्र या पद वाले व्यक्ति के आगे से गुजरना ठीक नहीं होता है। किसी के आगे से गुजरना लांघना या गरुर से भी जोड़ा जाता है। सीएम योगी भी नहीं चाहते थे कि पीएम मोदी के आगे से जाकर उन्हें लांघा जाए। लेकिन जब पीएम मोदी ने खुद उन्हें ऐसा करने को कहा तो पूरे रिस्पेक्ट के साथ वह झुककर ही वहां से निकले।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी ने योगी को कुर्सी पर बैठने से नहीं रोका था। सीएम योगी जनता को संबोधित करने के लिए नेताओं के पीछे से जा रहे थे लेकिन पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ कर सामने से जाना का इशारा किया था। वीडियो के इसी हिस्से को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।