Home अन्य पीएम मोदी ने नहीं किया EVM का विरोध, एडिटेड वीडियो वायरल
अन्यहिंदी

पीएम मोदी ने नहीं किया EVM का विरोध, एडिटेड वीडियो वायरल

Share
Share

हाल ही में भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। वहीं नतीजे आने के बाद EVM पर फिर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद का कांग्रेस ने EVM में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेसी सोशल मीडिया पर EVM के विरोध में पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं कि दुनिया के पढ़े लिखे देश भी चुनाव के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग करते हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है।

एमपी यूथ कांग्रेस ने एक्स पर पीएम मोदी के इस बयान को शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी जी का EVM के विरोध का पुराना वीडियो, बड़ी मुश्किल से मिला!’

कांग्रेस समर्थक डॉ. कल्याणी ने लिखा, ‘सुनो इस बुजुर्ग को कैसे-कैसे तर्क देकर EVM का विरोध कर रहा है!’

वहीं दी कांग्रेस एक्सप्रेस ने लिखा, ‘मोदी जी का EVM के विरोध का पुराना वीडियो, बड़ी मुश्किल से मिला!’

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कश्मीरी मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट और सामान बेचने से रोकने के दावों की सच्चाई जानिए

फैक्ट चेक

इस वीडियो की पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें पीएम मोदी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 3 दिसंबर  2016 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो का टाइटल है, “उत्तर प्रदेश के न्यू मोरादाबाद में परिवर्तन रैली में पीएम मोदी।” वीडियो को पूरा देखने पर पीएम मोदी का वायरल बयान हमें 55:07 सेकंड पर मिला। अपने पूरे बयान में पीएम मोदी ने कहा कि, “कुछ लोग कहते हैं हमारा देश गरीब है, लोग अपनढ़ है। लेकिन जब चुनाव होता है तो दुनिया के पढ़े लिखे देश भी बैलेट पेपर का प्रयोग करते हैं। वहीं हिंदुस्तान, जिसे लोग अनपढ़ और गरीब कहते हैं वह आज बटन दबाकर वोट देना जानता है।”

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी ने EVM का विरोध नहीं किया है। पीएम मोदी का वायरल वीडियो अधूरा है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।  

दावापीएम मोदी ने किया EVM का विरोध
दावेदारएमपी यूथ कांग्रेस, डॉ. कल्याणी व दी कांग्रेस एक्सप्रेस 
फैक्टभ्रामक
Share