अन्य

पीएम मोदी ने देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली का वादा नहीं किया, भ्रामक दावे के साथ एडिटेड वीडियो वायरल

नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून की शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में पीएम कहते हैं कि तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक बड़ा काम करने जा रहा है, मेरा लक्ष्य है आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इस वीडियो के साथ दावा है कि पीएम ने देश भर में 24 घंटे फर्जी बिजली का वादा किया है।

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज से बिजली का बिल जीरो देशभर में। और देश में आज से 24 घण्टे बिजली।’

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने लिखा, ‘भाजपा ने बिजली बिल जीरो करने का वायदा किया है ,जीरो बिजली बिल कब होगा ये भाजपा सरकार बताए?’

कांग्रेस समर्थक मनीषा चौबे ने लिखा, ‘जून 2024 मतलब इस महीने से पूरे भारतवासियों का बिजली बिल अब जीरो आएगा या फिर मोटा भाई बोल देंगे कि यह भी एक जुमला था’

कांग्रेस समर्थक दिनेश पुरोहित ने लिखा, ‘मोदी जी ने बिजली बिल जीरो करने का वायदा किया है, जीरो बिजली बिल कब होगा ये मोदी सरकार बताए? या ये भी जुमला माना जाएगा’

इसके अलावा राजश्री यादव, अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमे वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का पूरा वीडियो मिला। पीएम ने 2 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक सभा की थी। इस वीडियो में पीएम ने मिनट से कहा कि तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो।

पीएम ने आगे कहा, ‘इसके लिए हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। इससे मध्यमवर्गीय परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी और जरूरत से ज्यादा बिजली होगी तो उसको सरकार खरीदेगी और आपको उससे कमाई होगी। क्या आप इस योजना का लाभ लेंगे, जीरो बिल वाली योजना का लाभ लेंगे तो इसकी एप्लीकेशन कर दीजिए, उसका काम चालू है।’

अपनी पड़ताल में हमे 14 अप्रैल 2024 को GNT की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना संकल्प पत्र में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा कि हमने करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दी है। अब हम बिजली बिल जीरो करने और बिजली से कमाई के अवसर की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा हमने पीएम सूर्य घर बिजली योजना लागू की है। एक करोड़ लोग इसको लेकर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, अब और तेजी से इस योजना पर काम किया जाएगा। घर में बिजली मुफ्त तो मिलेगी ही साथ ही एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे।

वहीं इस सम्बन्ध में न्यूज18 की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सरकार रूफटॉप सोलर सिस्‍टम लगाने पर सब्सिडी देगी। शुरूआत में इस योजना का लाभ देश के एक करोड़ परिवारों को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ देश के ऐसे परिवारों को दिया जाएगा, जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये तक है। सोलर पैनल से गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। सोलर पैनल से पैदा होने वाली पूरी बिजली का इस्‍तेमाल अगर कोई परिवार नहीं कर पाता है तो वह अतिरिक्‍त बिजली को सरकार को बेच भी सकता है।
यदि कोई परिवार इस स्कीम के तहत 1 किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाता है तो उस व्यक्ति को 30,000 की सब्सिडी दी जाएगी, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 और 3 किलोवाट सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत साल 2026 तक 40 हजार मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का फायदा उठाने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आएगा और सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली का वादा नहीं कियावायरल वीडियो एडिटेड है, असल वीडियो में पीएम मोदी सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त बिजली की बात कर रहे थे

Share

This website uses cookies.