अन्य

पीएम मोदी ने गुर्जर समाज के मंदिर के दानपत्र में 21 रुपए का लिफाफा नहीं बल्कि कुछ नोट डाले थे

सोशल मीडिया में बीते दिनों से एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के मंदिर मालासेरी डूंगरी मंदिर में लिफाफे में 21 रुपए दान दिए थे। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दानपत्र में लिफाफा नहीं, कुछ नोट डाले थे।

कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने एक्स(पूर्व में ट्वीटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि गुर्जर समाज एक सीधी, सच्ची, ईमानदार, सरल एवं स्वाभिमानी कौम है और किसी कौम व समाज को इस तरह छलना अच्छी बात तो नहीं है माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी। याद है ना प्रधानमंत्री मोदी जी, जब आपका देव दरबार के 1111वें प्राकट्य दिवस पर देव धाम भीलवाडा-आसींद मालासेरी डूंगरी दर्शन का कार्यक्रम था, उस मौके पर तो आपने कुछ दिया नहीं, पर हजारों की संख्या में उपस्थित गुर्जर समाज के भाइयों से आपने व BJP ने वादा किया कि मैंने गुर्जर समाज को जो भी दिया है, वह मंदिर की दान-पेटी में डाल दिया है और आज दान-पेटी खुलने पर खोले गए लिफाफे से जो 21 रुपए निकले हैं, वो गुर्जर समाज और देश के सामने आ गए हैं। क्या यही आपका विकास है? क्या यही आपका गुर्जर समाज को तोहफा है? देश के प्रधानमंत्री का किसी समाज को सपना दिखा कर छलना अच्छी बात नहीं है।

कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम ने लिखा कि यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल है. कहा जा रहा है कि मोदी जी ने मंदिर के दान पेटी में जो लिफाफा डाला था उसे जब आज खोल कर देखा तो निकले ₹21 only.समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने लिखा कि अडानी के दान पात्र में मोदी जी ने 21 लाख करोड़ रुपये डाल दिये पर आराध्य देवी देवताओं को 21 रु0 चढ़ाये। इतना पैसा तो गरीब से गरीब हिन्दू दान पात्र में अब नहीं डालता।

आम आदमी पार्टी के नेता कीर्ति पाठक ने लिखा कि इतनी क्या शर्म आ रही थी जो लिफाफा डालना पड़ा ? मालासेरी देव डूंगरी में नरेंद्र मोदी के द्वारा दान पत्र में डाले गए लिफाफे में निकले 21 रुपए। हालांकि भक्त गण 15 लाख की उम्मीद में थे…

पत्रकार गोविंद प्रताप सिंह ने लिखा कि राजस्थान के भीलवाड़ा में मालासेरी डूंगरी मंदिर का खुला दानपात्र पुजारी का दावा: “PM मोदी ने जो लिफाफा दानपत्र में डाला, उसमें 21 रुपए निकले” – 8 महीने पहले दौरे पर आए थे PM मोदी

इसके अलावा इसी तरह का आरोप भीम आर्मी के नेता अनिल कुमार, कांग्रेस समर्थक इन्द्रजीत गुर्जर, अनिल तांवर, डॉ. जितेन्द्र मीना समेत कई यूजर्स ने लगाया है।

यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाए जाने को लेकर BJP सांसद रमेश बिधूड़ी बयान फर्जी है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने पीएम मोदी के मंदिर दर्शन से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, दो दिन पुरानी इस रिपोर्ट के मुताबिक गुर्जर समाज के आराध्य स्थल मालासेरी डूंगरी मंदिर का दानपत्र सोमवार को खोला गया था। यह दानपत्र साल में एक बार खुलता है। इस दौरान पुजारी ने दावा किया कि पीएम मोदी के लिफाफे में 21 रुपये मिले हैं।

इसके बाद हमे दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक और रिपोर्ट मिली। 8 महीने पुरानी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा में गुर्जरों के आराध्य भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

हमे News18 के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो को 28 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया। इस वीडियो में पीएम मोदी दानपत्र में कुछ डालते हुए नजर आ रहे हैं हालाँकि यह वीडियो ज्यादा स्पष्ट नहीं है।

पड़ताल में हमे India Tv के यूट्यूब चैनल इसी कार्यक्रम से सम्बंधित दूसरा वीडियो मिला। इस वीडियो पर स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी दानपत्र में लिफाफा नहीं बल्कि नोट डाल रहे हैं। इन नोट के रंगों को ध्यान देखा जाए तो रकम का अनुमान भी लगाया जा सकता है हालाँकि दान निजी श्रद्धा का विषय है इसीलिए हम यह पाठकों के विवेक पर छोड़ रहे हैं।

वीडियो को ज़ूम करने पर साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी दान पेटी में कैश डाल रहे थे, कोई लिफाफा नहीं।

उपरोक्त सभी जानकारियों से साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवनारायण मंदिर की दान पेटी में नोट डाला न कि कोई लिफाफा। यह संदेह का विषय है कि जब पीएम मोदी ने कैश डाला तो बॉक्स में लिफाफा कैसे मिला। जबकि वही मंदिर के पुजारी मोदी जी के पीछे खड़े थे जब वह बॉक्स में नोट डाल रहे थे।

दावाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के मंदिर मालासेरी डूंगरी मंदिर में लिफाफे में 21 रुपए दान दिए
दावेदारकांग्रेस नेता धीरज गुर्जर, मोहम्मद वसीम, आम आदमी पार्टी के नेता कीर्ति पाठक, और भी कई
फैक्ट चेकभ्रामक और गलत

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नहीं कहा, “छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने पहुंचाया नुकसान,” वायरल वीडियो है एडिटेड

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share

This website uses cookies.