पीएम मोदी ने 2047 में देश आजाद होने की बात नहीं कही, वायरल वीडियो एडिटेड है
लोकसभा में दिए गए पीएम मोदी के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2047 में आजाद होगा। हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के इस वीडियो को एक्स पर शेयर कर लिखा, ‘मोदी जी, यह देश 1947 में ही आज़ाद हो गया था ,आपके पुरखों के माफीनामें लिखने और मुखबिरी करने के बावजूद ,कांग्रेस ने इस देश को बलिदान देकर आज़ादी दिलाई है ,यह भूलिएगा मत’
जयसिंह यादव ने लिखा, ‘मोदी जी, यह देश 1947 में ही आज़ाद हो गया था। कुछ भी बोल देते हैं।’
दीपक खत्री ने लिखा, ‘मोदी जी, ये देश 1947 में ही आज़ाद हो गया था, आपके पुरखों के माफीनामे और मुखबिरी के बावजूद! कांग्रेस ने बलिदान देकर भारत को आज़ादी दिलाई है, ये सच है, इसे छिपाने की कितनी भी कोशिश करें, याद दिलाते रहेंगे!’
वहीं बिहार यूथ कांग्रेस, दिनेश पुरोहित और विनय कुमार डोकानिया ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चौथी बार AAP की सरकार बनने का आजतक का ओपिनियन पोल फर्जी है
वायरल वीडियो की पड़ताल में हमें पीएम मोदी के भाषण का पूरा वीडियो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो में ठीक 1:36:09 मिनट से पीएम मोदी के वायरल हिस्से को सुना जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आदरणीय अध्यक्ष जी विकसित भारत के सपनों को पुरा करने के लिये देश आगे बढ़ रहा है और बड़े आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं होता। वो 140 करोड़ देशवासियों का सपना है। इस सपने को आप सब ने जितनी उर्जा दे सकते हैं…देने का प्रयास करना है। दुनिया में कई उदाहरण हैं..20-25 साल के कालखंड में दुनिया के कई देश विकसित बनके दिखाया है। तो भारत के पास सामर्थ अपार है..हमारे पास डेमोग्राफी है…डेमोक्रेसी है…डिमांड है। हम क्यों नहीं कर सकते। इस विश्वास के साथ हमें आगे बढ़ना है और हम भी, 2047 जब देश आजाद होगा तब।’ इसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने तुरंत अपनी बात को सुधारते हुए कहा, आजादी के 100 साल होगें तब हम विकसित भारत बनके रहेंगे।
दावा | लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2047 में आजाद होगा। |
दावेदार | सुप्रिया श्रीनेत, दीपक खत्री व अन्य |
निष्कर्ष | पीएम मोदी के भाषण का वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में पीएम ने अपने बयान को तुरंत सुधार लिया था, उन्होंने कहा कि 2047 में आजादी के 100 साल होगें तब हम विकसित भारत बनके रहेंगे। |
This website uses cookies.