लोकसभा चुनाव 2024

पीएम मोदी ने आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की, वायरल वीडियो एडिटेड है

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया पर आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो वायरल है। पीएम मोदी के इस भाषण को एक ग्राफ़िक के जरिये राहुल गाँधी के भाषण से तुलना की जा रही है, जिसमें राहुल गाँधी संविधान बचने की तो, वहीं पीएम मोदी आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी चुनाव जीतते ही आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

कांग्रेस सेवादल ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा के कई नेताओं द्वारा खुले आम संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। ये सब मोदी कर इशारे पर कहा और बोला जा रहा है। असल मकसद ST/SC/OBC का आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है!’

महाराष्ट्र्र कांग्रेस सेवादल ने लिखा, ‘सुनिये जब मोदी ने कबुली आरक्षण खत्म करने की बात।’

कांग्रेस कार्यकर्ता हार्दिक वोहरा ने लिखा, ‘सुनिये जब मोदी ने कबुली आरक्षण खत्म करने की बात।’

जम्मू और कश्मीर कांग्रेस सेवादल ने लिखा, ‘झूठ और धोखे से न केवल भारत बल्कि दुनिया को गुमराह करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री को दुनिया हीन दृष्टि से देखती है।

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता आशुतोष कृष्णा, जीतेगा इंडिया और शिवदीप डेहरिया ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की, कांग्रेस ने शेयर किया एडिटेड वीडियो

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। सर्च करने पर पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो हमें न्यूज़ एजेंसी ANI के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 25 अप्रैल 2024 को अपलोड मिला। ANI के मुताबिक़ यह वीडियो यूपी के शाहजहांपुर का है। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी फ्लॉप फिल्म रिलीज की है। कांग्रेस की इस फिल्म में दो डायलॉग हैं- पहला- मोदी जीत जाएगा तो तानाशाही आ जाएगी। दूसरा- मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा… ये ऐसा ही झूठ चलाते रहते हैं। लेकिन जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर उनके घोषणा पत्र में दिखाई दिया, लोगों ने पढ़कर निकाला तो कांग्रेस का असली चेहरा, उनका हिडेन एजेंडा देश को पता चल गया। अब इनकी एक-एक कर सारी सच्चाई देश के सामने आने लगी है।”

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी ने आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की है। असल में वह कांग्रेस द्वारा उनप र पर लगाये गए आरोपों के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे एडिट कर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: BJP government Congress Fact Check Fake News Misleading PM Modi PM modi did not talk about ending reservation पीएम मोदी पीएम मोदी ने आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा लोकसभा चुनाव 2024

This website uses cookies.