पीएम मोदी ने नहीं खेला महिलाओं संग गरबा, वायरल वीडियो उनके हमशकल का
सोशल मीडिया पर गरबा खेलते हुए एक शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि पीएम मोदी हैं। वहीं वायरल वीडियो को देखने पर भी इस बात से नाकारा नहीं जा सकता की यह पीएम मोदी नहीं है। मगर वहीं हमारी पड़ताल में यह दावा गलत पाया गया।
पत्रकार पूनम जोशी ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘गरबा एक इंटरैक्टिव डांस है। मोदी जी के दोनों तरफ के डांसरों पर ध्यान दीजिए, जैसे उन्हें कोई बीमारी हो, जिसके लिए उन्हें कहा गया हो कि उनके पास मत जाओ. ये कैसी मूर्खता और असंवेदनशीलता है? वे बहुत असहज और डरी हुई दिख रही हैं। और प्रधानमंत्री एक बार फिर कैमरे के सामने खेल रहे हैं! क्या किसी ने देखा है कि दूसरे देशों के प्रधानमंत्री समूह नृत्य में कैसे भाग लेते हैं?’
वहीं अरुण सुब्रमण्यम नाम के यूजर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी ने नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में नृत्य किया। बहुत सुन्दर नरेंद्र मोदी जी।’
इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं को बांधने का पुराना वीडियो राजस्थान विधानसभा चुनाव का बताकर हुआ वायरल
इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया मगर यह वीडियो हमें किसी भी न्यूज़ वेबसाइट पर नहीं मिला। वहीं पड़ताल में आगे हमें वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एडवोकेट डॉ.डीजी चायवाला का एक पोस्ट मिला। विकास महंते नाम के व्यक्ति की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में मोदी जी नहीं बल्कि कोई और है।
आगे हमने विकास महंते का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो पता चला कि वह पीएम मोदी के हमशक्ल हैं। वह पीएम मोदी की तरह दिखने के लिए मशहूर हैं। उनकी प्रोफाइल खंगालने पर हमने एक रील देखी जिसे लंदन में दिवाली समारोह के वीडियो के रूप में साझा किया गया था।
इस वीडियो में विकास महंते को उन्ही कपड़ों में देखा जा सकता है, जोकि वायरल वीडियो में है। इसके साथ ही स्टेज पर भी वही सजावट है जोकि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।
इस वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए अंत में हमने विकास महंते का PR संभालने वाले अतुल से बात की। अतुल ने बताया कि ” विकास महंते मोदी जी की तरह दीखते हैं जिस वजह से वह काफी फेमस हैं और इस वजह से उन्हें कई प्रोग्रामों में इनवाइट किया जाता है। 5-6 नवंबर को लंदन में एक दिवाली महोत्सव था, जिसमें विकास महंते को बतौर गेस्ट इनवाइट किया गया था। यह वीडियो उसी समय का है।”
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी ने गरबा नहीं खेला। असल में यह वीडियो पीएम मोदी के हमशक्ल विकास महंते का है।
दावा | पीएम मोदी ने खेला गरबा |
दावेदार | पूनम जोशी व अन्य |
फैक्ट | झूठ |
This website uses cookies.