लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान हो चुके हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी क्रम में न्यूज़ 18 को दिए गए उनके एक इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी खुद को भगवान मानने लगे हैं। हालांकि पड़ताल के बाद यह पाया गया कि वायरल वीडियो एडिटेड है।
वकील प्रशांत भूषण ने पीएम मोदी का वीडियो X पर शेयर कर लिखा, ‘मोदी मान चुके हैं कि वह भगवान के अवतार है! अब आप समझ सकते हैं, संबित पात्रा क्यों कहता है कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं!‘
मोदी मान चुके हैं कि वह भगवान के अवतार है! अब आप समझ सकते हैं, संबित पात्रा क्यों कहता है कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं! pic.twitter.com/urwSg8mjeN
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) May 22, 2024
इस्लामिक कट्टरपंथी अली सोहराब ने लिखा, ‘”मैं आश्वस्त हूं कि मैं बायोलॉजिकल रूप से पैदा नहीं हुआ हूं बल्कि मुझे सीधे भगवान ने भेजा है” नरेंद्र मोदी अब खुलेआम खुद को ‘भगवान का अवतार’ बता दिया?‘
"मैं आश्वस्त हूं कि मैं बायोलॉजिकल रूप से पैदा नहीं हुआ हूं बल्कि मुझे सीधे भगवान ने भेजा है"
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) May 22, 2024
नरेंद्र मोदी अब खुलेआम खुद को 'भगवान का अवतार' बता दिया?pic.twitter.com/5t4yESavuF
कांग्रेस समर्थक अंकित मयंक ने लिखा, ‘”मुझे यकीन है कि मैं बायोलॉजिकल रूप से पैदा नहीं हुआ हूं बल्कि मुझे सीधे भगवान ने भेजा है।” नरेंद्र मोदी अब खुले तौर पर खुद को ‘भगवान का अवतार’ कह रहे हैं । इस आदमी ने पूरी तरह से अपना दिमाग खो दिया है। अगर वह फिर से जीत जाते हैं, तो वह खुद को भगवान घोषित कर देंगे।‘
SHOCKING 🚨
— Ankit Mayank (@mr_mayank) May 21, 2024
“I am convinced that I’m not biologically born but I was sent directly by God”
Narendra Modi is openly calling himself ‘God’s Avatar’ now 😂😂
This man has completely lost it.
If he wins again, he will definitely declare himself as God too. pic.twitter.com/nUxmrWpNbg
पीआर बाजुका ने लिखा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि मैं जैविक रूप से पैदा नहीं हुआ हूँ, बल्कि मुझे सीधे भगवान ने भेजा है” नरेंद्र मोदी अब खुलेआम खुद को ‘भगवान का अवतार’ कह रहे हैं। यह आदमी पूरी तरह से पागल हो गया है। अगर वह फिर से जीतता है, तो वह खुद को भगवान भी घोषित करेगा।‘
चौंकाने वाली बात 🚨
— PRBAZUKA (@prbazuka_21546) May 22, 2024
“मुझे पूरा यकीन है कि मैं जैविक रूप से पैदा नहीं हुआ हूँ, बल्कि मुझे सीधे भगवान ने भेजा है”
नरेंद्र मोदी अब खुलेआम खुद को ‘भगवान का अवतार’ कह रहे हैं 😂
यह आदमी पूरी तरह से पागल हो गया है
अगर वह फिर से जीतता है, तो वह खुद को भगवान भी घोषित करेगा। pic.twitter.com/B3SlifIJ9v
X हैंडल निमो ताई ने लिखा, ‘पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि मैं जैविक रूप से पैदा नहीं हुआ हूँ, बल्कि मुझे सीधे भगवान ने भेजा है।‘
Modi: I am convinced that I am not biologically born but sent directly by God.
— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) May 21, 2024
Next level narcissism 😂😂 pic.twitter.com/0Y9jpkKWsg
यह भी पढ़ें: ‘आपको अपने परिवार का भला करना है तो कांग्रेस-सपा को वोट दीजिए’, पीएम मोदी का यह वीडियो एडिटेड है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके बाद हमें ‘Narendra Modi’ यूट्यूब चैनल पर 14 मई 2024 को प्रसारित वीडियो मिला। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूज़ 18 की पत्रकार रुबिका लियाकत को इंटरव्यू दे रहे हैं। वीडियो के 21:30 मिनट के बाद रुबिका लियाकत पीएम मोदी से पूछती हैं, ‘मैंने आपसे पांच साल पहले पूछा था कि आप थकते क्यों नहीं हैं। आज पांच साल बाद आप और ज्यादा ऊर्जा से भरे लग रहे हैं, आप अधिक रैलियां कर रहे हैं, आप अधिक काम कर रहे हैं। आप वाकई थकते क्यों नहीं हैं?‘
इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले जब तक मां जिंदा थी, मुझे लगता था कि शायद बायोलॉजिकली मुझे जन्म दिया गया है। मां के जाने के बाद इन सारे अनुभवों को मैं जोड़कर देखता हूं तो मैं कन्विंस हो चुका हूं। गलत हो सकता हूं, लिफ्टिस्ट लोग तो मेरी धज्जियां उड़ा देंगे, मेरे बाल नोच लेंगे, लेकिन मैं कन्विंस हो चुका हूं कि परमात्मा ने मुझे भेजा है। यह ऊर्जा बायोलॉजिकल शरीर से नहीं मिली है। यह ऊर्जा ईश्वर ने मुझसे कुछ काम लेना है, इसलिए मुझे यह विधा दी है, इसलिए मुझे सामर्थ्य दिया है, इसलिए मुझे नेक दिली भी दी है और प्रेरणा भी वहीं से दे रहा है, पुरुषार्थ करने का सामर्थ्य भी वहीं से दे रहा है। मैं कुछ नहीं हूं, एक इंस्ट्रूमेंट हूं जो ईश्वर ने मेरे रूप में मुझसे काम लेने के लिए तय किया है। इसलिए जब भी कुछ करता हूं, तो मानता हूं कि शायद ईश्वर मुझसे करवाना चाहते हैं। क्या परिणाम होगा, इसकी चिंता छोड़ो, मैं सिर्फ ईश्वर को समर्पित हूं। और दूसरा मैं उस ईश्वर को देख नहीं सकता तो मैंने 140 करोड़ देशवासियों को ईश्वर का रूप मानकर चलता हूं, वे ही मेरे भगवान हैं।‘
निष्कर्ष: वायरल वीडियो एडिटेड है। वास्तव में पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता भगवान है और उनकी सेवा के लिए परमात्मा ने मुझे भेजा है।
दावा | पीएम मोदी खुद को भगवान मान रहें हैं |
दावेदार | इंडी गठबंधन के समर्थक |
फैक्ट चेक | भ्रामक |