राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगी। जिसमें मात्र एक महीने का समय बचा है। कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी राजनैतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया में प्रियंका गाँधी का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो राजस्थान के दौसा में चुनावी सभा का है, इस वीडियो में प्रियंका गाँधी कहती है कि नरेंद्र मोदी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डाल आए। उसे खोला गया तो उसमें 21 रुपये निकले। ये जो काम करते हैं, उससे भी यही दिख रहा है कि मोदी जी का लिफाफा खाली है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि 21 रुपये का लिफाफा डालने का दावा गलत है।
यूपी कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रियंका गांधी जी ने समझाया कि कैसे मोदी जी का लिफाफा खाली है… “मेरी एक बात पर भाजपा वाले इतने भड़क गए कि मुझपर केस डाल दिया। मैंने तो ये कहा था कि मैंने टीवी पर देखा- प्रधानमंत्री जी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डाल आए। खोला गया तो उसमें 21 रुपये निकले। ये जो काम करते हैं, उससे भी यही दिख रहा है कि मोदी जी का लिफाफा खाली है। महिला आरक्षण, ओबीसी जाति जनगणना, ERCP सब खोखले वादे हैं क्योंकि मोदी जी का लिफाफा खाली है।”
कांग्रेस नेता विक्रम स्वामी ने लिखा, ‘प्रियंका गांधी जी द्वारा मोदी जी के लिफाफे का जिक्र होने के कई दिन बाद मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल जी आज मीडिया चैनलों को इंटरव्यू देकर पीएम मोदी के 21 रुपए वाली बात को खारिज कर रहे हैं जबकि दान पात्र खोलने वाले दिन खुद पुजारी जी ने ही इस बात को मीडिया के सामने बताया था। क्या ही कहें ? भाजपा के दबाव में पुजारी जी को अपनी बात से नही बदलना चाहिए।’
इसे भी पढ़िए: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने की ED की पूजा? कांग्रेस ने एडिटेड फोटो शेयर की है
पड़ताल में हमने सम्बंधित कीईवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। करीबन 9 महीने पुरानी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा में गुर्जरों के आराध्य भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद हमे News18 के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो को 28 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया। इस वीडियो में पीएम मोदी दानपत्र में कुछ डालते हुए नजर आ रहे हैं हालाँकि यह वीडियो ज्यादा स्पष्ट नहीं है।
पड़ताल में हमे India Tv के यूट्यूब चैनल इसी कार्यक्रम से सम्बंधित दूसरा वीडियो मिला। इस वीडियो पर स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी दानपत्र में लिफाफा नहीं बल्कि नोट डाल रहे हैं। इस वीडियो में नोट के रंगों को ध्यान देखा जाए तो दान पात्र में डाली जा रही रकम का अनुमान भी लगाया जा सकता है हालाँकि दान निजी श्रद्धा का विषय है इसीलिए हम यह पाठकों के विवेक पर छोड़ रहे हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवनारायण मंदिर की दान पेटी में लिफाफा नहीं, कागज के नोट डाले थे।
दावा | पीएम मोदी ने मंदिर के दानपत्र में 21 रुपये का लिफाफा डाला |
दावेदार | प्रियंका गांधी |
फैक्ट | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवनारायण मंदिर की दान पेटी में लिफाफा नहीं, कागज के नोट डाले थे। |
This website uses cookies.