लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा रैली में दिए गए भाषण का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा है कि पीएम मोदी ने कर्नाटक वालों को पापी कहा हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।
कांग्रेस समर्थक शांतनु ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कर्नाटक के बेलगावी में एक रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने पाप किया है। ”कर्नाटक वालों ने”..वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है?
श्वेता सोनी ने लिखा, “ये कर्नाटक वालों ने जो पाप किया है” शर्मनाक है कि भारत के प्रधानमंत्री अपने देश के लोगों के बारे में ऐसी घटिया बातें कहते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने उनके खिलाफ वोट दिया था! कुछ तो शर्म करो प्रधानमंत्री जी!
कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने लिखा, ‘सिर्फ इसलिए कि कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिया, पीएम मोदी सोचते हैं कि उन्होंने पाप किया है (कर्नाटक वालों ने पाप किया है) शर्मनाक! कन्नड़वासी भाजपा को ऐसा सबक सिखाएंगे जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे!’
सरला पटेल ने लिखा, ‘पीएम मोदी ने कांग्रेस को वोट देने के लिए कर्नाटक के लोगों का अपमान किया। मोदी कहते हैं, “ये कर्नाटक वालों ने जो पाप किया है” (कर्नाटक के लोगों ने पाप किया है) यह और कुछ नहीं बल्कि पूरे राज्य का अपनी पसंद के वोट देने के अधिकार का खुला अपमान है।’
कांग्रेस नेता अंशुमान नेहरु ने लिखा, ‘यह आदमी कह भी क्या रहा है? क्या ये सच भी हो सकता है? कर्नाटक के लोगों ने क्या पाप किया? “कर्नाटक वालों ने जो पाप किया है”…’
इसके अलावा प्रसन्ना गौड़ा, ऋषि चौधरी व ऋतू चौधरी ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में एससी-एसटी कर्मियों के डिमोशन का आदेश योगी सरकार ने नहीं बल्कि अखिलेश सरकार ने दिया था
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। सर्च करने पर पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो हमें उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। इस वीडियो में ठीक 28:49 मिनट पर पीएम मोदी ने कहा कि साथियों हमारा देश छोटे किसानों का देश है। कृषि छेत्र का कायाकल्प करने के लिए ये बहुत जरुरी है कि हम छोटे किसानों के संगठन शक्ति को एक करें…इसलिए बीजेपी, NDA सरकार FPOs, सेल्फ हेल्प ग्रुप और कोऑपरेटिव तीनों पर बल दे रहा है। बीजेपी सरकार में देशभर में आठ हजार नए FPOs बने हैं। ये FPOs इनपुट कॉस्ट कम करने से लेकर मार्केट रेट दिलाने तक में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। पछले दस साल में दस करोड़ महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप में शामिल हुई हैं। इन्हें केंद्र सरकार ने लाखों करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता दी है। केंद्र सरकार बैंक्स को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है..60 हजार से ज्यादा बैंक्स के कम्प्यूटरिज़ैशन का काम भी पूरा करने में लगी है। NDA सरकार शुगर कोऑपरेटिव को भी बढ़ावा दे रही है। बीजेपी सरकार ने पेट्रोल में एथेनोल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर किसानों की बहुत बड़ी मुश्किल आसन की है। इसकी मदद से गन्ना किसानों को 70 हजार करोड़ से अधिक की कमाई हुई है…चीनी मीलों पर बकाया होने की उनकी समस्या भी अब दूर हो रही है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहाँ कांग्रेस ने किसानों के साथ जो विश्वासघात किया है वो तो बहुत बड़ा पाप है। यहाँ जब बीजेपी की सरकार थी तब किसानों के बैंक अकाउंट में 10 हजार रूपए जमा होते थे। कांग्रेस की सरकार ने आते ही 4 हजार रूपए देना बंद कर दिया। अब वोट मिल गया..किसान जाने, किसान का काम जाने उनको परवाह ही नहीं है। अब मोदी जो 6 हजार भेजता है वहीं किसानों को जाता है, यहाँ कैसे उन्होंने काट दिए और पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे आपको ऐसे ही मिलते रहेंगे। ये कर्नाटका वालों ने जो पाप किया है उसकी सजा आप इस चुनाव में दीजिये और मोदी आने वाले वर्षों में भी आपको गारंटी देता है, जो दिल्ली से भेजा जाता है वह चालू रहेगा।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के विश्वासघात और पाप की बात कर रहे थे, उन्होंने कर्नाटक के लोगों को पापी नहीं कहा था।
This website uses cookies.