Home अन्य पीएम मोदी द्वारा गुरुद्वारे में खाली बर्तनों से भोजन परोसने का वायरल दावा झूठा है
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

पीएम मोदी द्वारा गुरुद्वारे में खाली बर्तनों से भोजन परोसने का वायरल दावा झूठा है

Share
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारे में पहुंचकर सेवा कार्य किया। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दिखाया गया है कि पीएम मोदी लंगर में खाना खिला रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी केवल फोटो शूट के लिए खाना परोसने वाले बर्तन के साथ खड़े हैं, हालांकि बर्तन खाली है और उसमें कोई व्यंजन नहीं है।

वामपंथी लेखक सलिल त्रिपाठी ने पीएम मोदी की तस्वीर X पर शेयर करते हुए लिखा, ‘तस्वीरें सच्चाई नहीं छुपाती। बाल्टी? खाली। सर्विंग स्पून? खाली। प्लेट? खाली। प्राप्तकर्ता? आभारी। सर्वर? आत्मसंतुष्ट और आत्मविश्वासी। जनता? तालियाँ।

विनी ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी लंगर सेवा नहीं कर रहे हैं, उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में पंजाब के सिख समुदाय से वोट पाने के लिए फोटो शूट किया है। ध्यान से देखो, मोदी खाना सेवा कर रहे हैं, लेकिन लोगों की प्लेट में खाना नहीं है, न तो सर्विंग स्पून में है और न ही सर्विंग पॉट में।‘

कांग्रेस समर्थक रविन्द्र कपूर ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी लंगर सेवा नहीं कर रहे हैं, वे पंजाब में आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए फोटोशूट कर रहे हैं। ध्यान से देखो, मोदी खाना सेवा कर रहे हैं, लेकिन लोगों की प्लेट में खाना नहीं है, न तो सर्विंग स्पून में है और न ही सर्विंग पॉट में। उन्होंने सिख समुदाय से वोट पाने के लिए आने वाले पंजाब में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए यह सब किया है। मोदी वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, उनके पास जीवित या मरे हुए के प्रति कोई भावनाएं नहीं हैं। भारत की एक निर्दयी आत्मा।‘

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के इशारे पर सीएम योगी के चेहरे को धुंधला कर दिया गया है? भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल

फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर की जाँच के लिए हमने उसका रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें ‘नरेंद्र मोदी’ यूट्यूब चैनल पर प्रसारित 13 मई 2024 की वीडियो मिली। वीडियो के 4 मिनट 58 सेकंड के बाद देखा जा सकता है कि पीएम मोदी लंगर की कतार में बैठे लोगों को एक-एक करके खाना परोस रहें हैं। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पीएम मोदी जिस बर्तन से खाना परोस रहें हैं, वह भरा हुआ है।

इसके अतरिक्त हमें दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित 13 मई की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीएम मोदी पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। पीएम ने यहां माथा टेका और अरदास की। यहां प्रसाद खाने के बाद पीएम लंगर वाले एरिया में गए। वहां उन्होंने खाना बनाया। प्रधानमंत्री ने रोटियां भी बेलीं। साथी ही लंगर में लोगों को अपने हाथ से खाना परोसा।’

निष्कर्ष: वायरल तस्वीर भ्रामक है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पटना साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के दौरान लंगर में लोगों को खाना खिलाया था।

दावापीएम मोदी पटनासाहिब गुरुद्वारे में लोगों को खाना नहीं खिलाया
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेकगलत

यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण का विरोध करने का वीडियो एडिटेड है

Share