सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक वाक्य बोलने के बाद अचानक रुक जाते हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जैसे कि प्रधानमंत्री की याददाश्त कमजोर हो गई है या टेलीप्रॉम्पटर खराब हो गया। हालांकि, हमारी जांच में ये सभी दावे भ्रामक पाए गए हैं।
आम आदमी पार्टी ने लिखा, ‘दिल्ली में BJP की तरह मोदी जी का Teleprompter भी Fail हो गया….’
दिल्ली में BJP की तरह मोदी जी का Teleprompter भी Fail हो गया…. pic.twitter.com/iqSsx0GZ4K
— AAP (@AamAadmiParty) January 5, 2025
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘टेलीप्रॉम्प्टर फेल साहेब के संग हो गया खेल’
टेलीप्रॉम्प्टर फेल
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 5, 2025
साहेब के संग हो गया खेल pic.twitter.com/OcmJ220chX
नीरव मोदी कमेंट्री ने लिखा, ‘जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, आपकी याददाश्त कमजोर होने लगती है और आप चीजें भूलने लगते हैं। अब ऐसा लगता है कि उम्र का असर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी दिखने लगा है। एक रैली के दौरान वह यह भूल गए कि उन्हें आगे क्या बोलना है। इस नाजुक समय में, जब भारत के अन्य देशों के साथ कूटनीतिक संबंध सबसे अच्छे हालात में नहीं हैं, देश एक ऐसे प्रधानमंत्री का बोझ नहीं उठा सकता, जो महत्वपूर्ण बातें भूलने लगा हो। अब वक्त आ गया है कि नरेंद्र मोदी अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएं।’
As you age, your memory becomes weaker, and you start forgetting things.
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) January 5, 2025
Now, age seems to be catching up with our PM, Narendra Modi, too. He forgot what he was about to say during a rally.
At this critical time, when India’s diplomatic relations with other countries are not in… pic.twitter.com/VS4PpL0PWP
निगर परवीन ने लिखा, ‘आज दिल्ली में सरजी का टेलीप्रॉम्प्टर धोखा दे गया, पता नहीं अब कितनों की नौकरी जाएगी !’
आज दिल्ली में सरजी का टेलीप्रॉम्प्टर धोखा दे गया, पता नहीं अब कितनों की नौकरी जाएगी !
— Nigar Parveen (@NigarNawab) January 5, 2025
कट..एक्शन 😜 pic.twitter.com/FRgi3iZ0ZL
इसके अलावा इस दावे को सुरेन्द्र राजपूत, शांतनु, लुटियंस मीडिया, और брат ने किया.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में बौद्ध कथा का पंडाल तोड़ने का मामला छह साल से ज्यादा पुराना है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर यह वीडियो 5 जनवरी 2025 को प्रसारित किया गया था। विवरण के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के रोहिणी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
वीडियो में एक मिनट बाद प्रधानमंत्री कहते हैं, “मैं अभी दिल्ली के विकास से जुड़ी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके यहां आया हूं।” इसके बाद भीड़ जोर-जोर से “मोदी-मोदी” के नारे लगाने लगती है। जब नारे शांत हो जाते हैं, तब प्रधानमंत्री ने अपना भाषण फिर से शुरू किया। पीएम मोदी आगे कहते हैं, “दिलवालों की दिल्ली का यह उत्साह, यह उमंग, यह हौसला वाकई अद्भुत है। आप सभी का बहुत-बहुत अभिनंदन।”
दावा | प्रधानमंत्री मोदी का टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया, जिसके कारण उन्होंने अपना भाषण बीच में रोक दिया। |
दावेदार | कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स |
निष्कर्ष | प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीप्रॉम्प्टर की खराबी के कारण नहीं, बल्कि भीड़ द्वारा लगाए गए नारों के चलते अपना भाषण रोका था। |