Home अन्य बादलों को नहीं दूसरे तेजस विमान के पायलट को देखकर हाथ हिला रहे थे पीएम मोदी, कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया एडिटेड वीडियो
अन्यराजनीतिहिंदी

बादलों को नहीं दूसरे तेजस विमान के पायलट को देखकर हाथ हिला रहे थे पीएम मोदी, कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया एडिटेड वीडियो

Share
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार यानी 25 नवंबर को बेंगलूर की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की फैसिलिटी पहुंचे, जहां उन्होंने तेजस विमान की मैन्युफैक्चरिंग हब का निरीक्षण किया और तेजस विमान में उड़ान भरी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं ने उनके विमान में हाथ हिलाते हुए का वीडियो साझा कर दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी बादलों के सामने हाथ हिला रहे हैं।

नेशनल यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास  ने लिखा, ‘बादलों के ऊपर पहली बार, किसी को हाथ हिलाते देखा है क्या आप किसी और ‘पनौती’ को जानते है जो हवाई जहाज में बैठकर कैमरे के लिए ये सब करता हो?‘

कांग्रेस पार्टी के समर्थक भविका कपूर ने लिखा, ‘ मैंने कहा ही था, इनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है। यह बादलों के बीच में किसे हाथ हिला रहें हैं। पनौती पागल हो गया है।‘

लेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने लिखा, ‘यूँ जो तकता है आसमान को तू। कोई रहता है आसमान में क्या।‘

चरमपंथी निगार परवीन ने लिखा, ‘आपको पता है प्रधानमंत्री आसमान में हाथ क्यों हिला रहे हैं ? ऐसा नहीं है उन्हें कुछ पता नहीं है उन्हें सब पता है लेकिन वो जानते है आसमान में कोई देखे या ना देखे नीचे उतरकर गोदी मीडिया के जरिए करोड़ों लोग जरूर देखेंगे।‘

मीनाक्षी रानी ने लिखा, ‘और ये डायरेक्ट बादलों से Hi-Hello करते मोदी जी।‘

सपा कार्यकर्ता श्याम यादव ने लिखा, ‘प्रभु, हे हरिराम कृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंद, ये क्या हुआ।‘

कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश पुरोहित ने लिखा, ‘बादलों में अभिवादन स्वीकार करते हुए मूर्खों के सरदार।‘

https://twitter.com/imdineshpurohit/status/1728355563623571690?s=46

संदीप बिष्ट ने लिखा, ‘आदत से मजबूर है। प्लेन के डैशबोर्ड कैमरे में भी खाली आसमान में हाथ हिला रहा है।‘

इसके अलावा, ऋषि चौधरी, कांग्रेस का सोशल मीडिया इंचार्ज, नितिन अग्रवाल, कांग्रेस राजस्थान के प्रवक्ता प्रतीक सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, और आनंद भाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक विमान में उड़ान भरने का वीडियो साझा करके दावा किया कि वह बादलों के सामने हाथ हिला रहे हैं।

इसे भी पढ़िए: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान का अपमान नहीं किया, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जाँच के लिए हमने मामले से संबंधित शब्दों से गूगल सर्च किया। सर्च के बाद, हमें ANI का एक वीडियो मिला, जिसमें पीएम मोदी का तेजस विमान से सफर दिखाया गया है। वीडियो के 45 सेकंड के बाद, दिखता है कि पीएम मोदी के विमान के साथ एक और विमान उड़ रहा है और उसके पायलेट को देखकर पीएम मोदी हाथ हिला रहे हैं।

Source- ANI

इसके अतिरिक्त हमें दैनिक जागरण की रिपोर्ट मिली जहां पीएम मोदी के HAL के फेसिलिटी दौरे के बारे में है। दैनिक जागरण के मुताबिक, ‘पीएम मोदी ने को-पायलट की भूमिका निभाई। मालूम हो कि तेजस मेड-इन-इंडिया विमान है। बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड के दौरे पर पीएम मोदी ने तेजस के मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी समेत अन्य सुविधाओं की समीक्षा की और वहां मौजूद लोगों से बात की।‘

निष्कर्ष: प्रधानमंत्री मोदी के विमान के साथ एक और पायलट विमान उड़ा रहा था, जिससे देखकर पीएम ने हाथ हिलाया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा साझा किया जा रहा वीडियो एडिटेड है।

दावाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बादलों के सामने हाथ हिला रहे हैं।
दावेदारश्रीनिवास, सुप्रिया श्रीनेत, भाविका कपूर एवं अन्य
फैक्टप्रधानमंत्री के तेजस विमान के साथ ही एक और विमान उड़ान भर रहा था, जिसके पायलट को देखकर पीएम हाथ हिला रहे हैं
Share