हिंदी

गोडसे नहीं, पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि दे रहे थे PM, TMC नेता का दावा झूठा!

तृणमूल कांग्रेस के नेता व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज को शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि दी है।

आजाद ने कोलाज शेयर करते हुए लिखा, “इन तस्वीरों के लिए कौन सा वाक्य उचित होगा? 1. मुह में राम बगल में छूरी/ या 2. कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना/ या 3. पीठ में खंजर भोकना”

Fact Check

कोलाज में साथ किया जा रहा दावा सन्देहास्पद लगा लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में तृणमूल कांग्रेस नेता द्वारा किया गया दावा फर्जी साबित हुआ।

अपनी पड़ताल के शुरुआत में सबसे पहले कोलाज के उस हिस्से को क्रॉप करके गूगल लेंस में स्कैन किया जिसमें कथित तौर पर नाथूराम गोडसे की प्रतिमा थी ऐसा करते ही इंटरनेट पर हमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय से संबंधित तस्वीरें सुझाव में दिखने लगीं। और यहीं से संकेत मिल गया कि वायरल फोटो नाथूराम गोडसे की न होकर पंडित दीन दयाल की हो सकती है। इसी दौरान इंडिया टीवी की वीडियो रिपोर्ट भी मिली जोकि वायरल तस्वीर से मिलती जुलती थी। इस वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

स्त्रोत : इंडिया टीवी

और अधिक सुनिश्चितता के लिए आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्रंद्धाजलि जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर इंटरनेट खंगाला। इस दौरान हमें पता चला कि वास्तव में वायरल फोटो ऑल इंडिया रेडियो ने पोस्ट की थी।

आगे यह जानकारी प्राप्त करने के लिए कि, आखिर फोटो कब ली गई है, हमनें ट्विटर एडवांस सर्च तकनीक का इस्तेमाल किया। ऑल इंडिया रेडियो के ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पंडित दीन दयाल कीवर्ड्स सर्च करने पर आखिरकार हमें वह तस्वीर मिल ही गई जिसका कोलाज बनाकर अब वायरल किया जा रहा है।

दरअसल 6 अप्रैल 2017 को PM मोदी की फोटो के साथ AIR द्वारा किए ट्वीट में बताया गया कि भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय का दौरा किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा 6 अप्रैल को ही AIR द्वारा पोस्ट की गई फोटो से मिलती जुलती अपनी तस्वीर को खुद प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया था।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे ना कि नाथूराम गोडसे को।

ClaimPM मोदी ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी
Claimed byकीर्ति आजाद
Fact Checkदावा फर्जी है, वायरल फोटो में दिख रही प्रतिमा पंडित दीनदयाल की है ना कि नाथूराम गोडसे की

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share
Tags: TMC Kirti Azad Fake News PM Modi Nathuram Godse Tribute Tweet 2017 BJP Foundation Day AIR

This website uses cookies.