सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला द्वारा अपने ही बेटे के साथ शादी करने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि संस्कारी और सनातनी माँ ने अपने ही बेटे से शादी कर ली। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।
एडवोकेट नजीन अख्तर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं संस्कारी और सनातनी जो अपने ही बेटे से शादी कर ली, क्योंकि बाप तो है नहीं और वीडियो भी इस लिए बनवा रहा ताकि दुनिया को पता चले कि हर उम्र में शादी हो सकती है,जो इसने करके दिखा दिया ये स्क्रिप्टेड है या रियल मुझे नहीं पता लेकिन ये दोनों हैं तो सनातनी,क्यों भक्तों’
इसे कहते हैं संस्कारी और सनातनी जो अपने ही बेटे से शादी कर ली, क्योंकि बाप तो है नहीं
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) October 18, 2024
और वीडियो भी इस लिए बनवा रहा ताकि दुनिया को पता चले कि हर उम्र में शादी हो सकती है,जो इसने करके दिखा दिया
ये स्क्रिप्टेड है या रियल मुझे नहीं पता लेकिन ये दोनों हैं तो सनातनी,क्यों भक्तों😄 pic.twitter.com/EnFCYg6a8N
बनवारी लाल ने लिखा, ‘देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान जाति और धर्म के आधार पर किसी पर दोषारोपण करना गलत है गलतिया तो हर धर्म के लोग कर रहे हैं जो कि गलत है’
देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान 😃😃
— Banwari Lal – Bairwa (Civil Engineer) (@B_L__VERMA) October 18, 2024
जाति और धर्म के आधार पर किसी पर दोषारोपण करना गलत है गलतिया तो हर धर्म के लोग कर रहे हैं जो कि गलत है l pic.twitter.com/poKHEitJFe
बलवीर सिंह नरवाल ने लिखा, ‘एक विधवा ने अपने बेटे से शादी करके बेशर्मी का नया इतिहास रच दिया। अपने आप को गर्व से हिन्दू कहने वाले और हाल-फिलहाल में सनातनी बने लोगों की करतूतें देख लिजिए । यह विदेशी आर्यों की सभ्यता और संस्कृति हो सकती है लेकिन भारतीय सभ्यता और संस्कृति से इस का कोई लेना-देना नहीं है….’
#एक_विधवा_ने_अपने_बेटे_से_शादी_करके_बेशर्मी_का_नया_इतिहास_रच_दिया_ । अपने आप को गर्व से हिन्दू कहने वाले और हाल-फिलहाल में सनातनी बने लोगों की करतूतें देख लिजिए । यह विदेशी आर्यों की सभ्यता और संस्कृति हो सकती है लेकिन भारतीय सभ्यता और संस्कृति से इस का कोई लेना-देना नहीं है…. pic.twitter.com/qhxUINwkiB
— Balbir Singh Narwal (@BalbirS772965) October 18, 2024
धीर सिंह ने लिखा, ‘ओ भाई इसको जरूर देखो सौतेली माँ ने सौतेले बेटे से रचाई शादी’
ओ भाई इसको जरूर देखो
— DHEERSINGH (@jaibhol82813279) October 18, 2024
सौतेली माँ ने सौतेले बेटे से
रचाई शादी pic.twitter.com/a7eoJkOsKW
वहीं मीनल सुलतान, राहुल कुमार, निहाल शेख, सोक्रेटस, मोहम्मद सफीक, आदिल शेख व रानी समाजवादी ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: भाजपा समर्थकों ने कनाडा के खिलाफ कैनरा बैंक के सामने प्रदर्शन किया? वायरल तस्वीर एडिटेड है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें Prakash Entertainment नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। 6 मिनट 36 सेकेंड के इस वीडियो में ठीक 1:54 मिनट पर डिस्क्लेमर के साथ बताया गया है कि इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया है।
दावा | संस्कारी और सनातनी महिला ने अपने ही बेटे से शादी कर ली। |
दावेदार | नजीन अख्तर, बनवारी लाल, बलबीर सिंह व अन्य |
निष्कर्ष | माँ-बेटे की शादी का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। |