Home अन्य पीएम मोदी ने अपने लिए नहीं खरीदा करोड़ो का विमान, यूपीए सरकार ने की थी पहल, प्रियंका गांधी का दावा भ्रामक
अन्यराजनीतिहिंदी

पीएम मोदी ने अपने लिए नहीं खरीदा करोड़ो का विमान, यूपीए सरकार ने की थी पहल, प्रियंका गांधी का दावा भ्रामक

Share
Share

मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही 230 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 17 नवबंर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में उन्होंने कहा कि जब आप अखबार में पढ़ते हैं कि मोदी जी के लिए सरकार ने 16 हजार करोड़ दो जहाज खरीदे तो जान लीजिए, वो आपका पैसा है। ये पैसा आपके स्कूलों, अस्पतालों, नए उद्योगों में खर्च होना था, पुरानी पेंशन स्कीम में खर्च होना था। वहीं जब हमने इस दावे की पड़ताल तो यह दावा भ्रामक निकला।

कांग्रेस के ऑफिशल X हैंडल ने प्रियंका गांधी के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा ‘जब मोदी जी के लिए 8000 करोड़ रुपए का हवाई जहाज खरीदा जाता है तो जान लीजिए, वो आपका पैसा है। ये पैसा आपके स्कूलों, अस्पतालों, नए उद्योगों में खर्च होना था, पुरानी पेंशन स्कीम में खर्च होना था।

इसे भी पढ़िए: बीजेपी नेता का किसानों पर विवादित बयान का पुराना वीडियो वायरल

फैक्ट चेक

पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर इस मामले के बारे में सर्च किया। इस दौरान 4 फरवरी 2020 को आजतक की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि 8,458 करोड़ रुपये की लागत से दो Boeing 777-300ER विमान खरीदे जाएंगे। यह प्लेन सिर्फ पीएम मोदी नहीं बल्कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की यात्रा के लिए इस्तेमाल होंगे। 

Source- Aajtak

इसके बाद हमे दैनिक जागरण पर प्रकाशित एक रिपोर्ट जिसमे बताया गया है कि दो विमानों की खरीद प्रक्रिया कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के गठबंधन वाली यूपीए सरकार में शुरू की गयी थी। यह कवायद 2011 में शुरू हुई थी और 10 बार बैठक करने के बाद अंतर-मंत्रालयी समूह (आइएमजी) ने 2012 में इस संबंध में अपनी सिफारिशें सौंपी थीं। वीवीआइपी यात्रा के लिए अभी तक इस्तेमाल किए गए विमान 25 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। वे न सिर्फ लंबी और अटलांटिक पार की यात्राओं में अक्षम हैं बल्कि उन्हें ईंधन और अन्य आपूर्तियों के लिए रास्ते में रुकना भी पड़ता है। इनमें ईंधन की खपत भी काफी ज्यादा है। जिस वजह से नए प्लेन खरीदे जा रहे हैं।

वहीं The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक यूपीए सरकार के तहत लगभग एक दशक पहले इन विमानों की खरीद की प्रक्रिया शुरू हुई थी। मोदी सरकार के समय ये प्रक्रिया फाइनल हुई। ये विमान भारतीय वायुसेना के हैं ना कि प्रधानमंत्री के। इसके अलावा केवल पीएम ही इनका इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि अन्य वीवीआईपी के लिए भी ये उपयोग किए जा एंगे।इस दावे से जुड़ी और खबरें नवभारत टाइम्स और इंडिया टीवी पर भी पढ़ी जा सकती हैं। इन रिपोर्ट्स में भी यही बताया गया है कि इन विमानों को खरीदने की प्रक्रिया UPA सरकार ने शुरू की थी। 

Source- The Hindu

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह प्लेन सिर्फ पीएम मोदी के लिए नहीं है, बल्कि अन्य VVIP लोगों के लिए भी इसे इस्तेमाल किया जायेगा। वहीं विमानों को खरीदने की प्रक्रिया UPA सरकार ने ही की थी।

दावापीएम मोदी के लिए खरीदा गया 8000 करोड़ रुपए का हवाई जहाज
दावेदारप्रियंका गांधी, कांग्रेस, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस व अन्य 
फैक्टभ्रामक
Share