“भगवा लव ट्रैप” कट्टरपंथियों द्वारा आज कल इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे आम टेम्पलेट है। इस टेम्पलेट के बस दो आधार है- लड़की मुस्लमान और लड़का हिंदू। अगर यह दोनों मापदंड पूरा होता है तो उसे कट्टरपंथी “भगवा लव ट्रैप” करार देते है। हाल ही में अलीगढ़ में भी कुछ ऐसा ही हुआ। मुस्कान नामक एक मुस्लिम समुदाय की महिला की लाश छत से लटकी मिली और यह जानकारी मिली की मुस्कान का प्रेम संबंध दीपक से था। इतना काफी था कि ट्विटर मीडिया पर इस्लामिस्टों ने “भगवा लव ट्रैप” का राग अलाप करने लगे।
द वायर के प्रोपेगंडा पत्रकार जाकिर अली त्यागी ने लिखा कि, “अलीगढ़ की मुस्लिम युवती मुस्कान ने 4 वर्ष पहले दीपक नामक युवक के साथ घर से भागकर की थी,आज उसके परिजनों के पास पुलिस से सूचना मिली कि “आपकी लड़की की लाश पोस्टमार्टम हाउस पर पड़ी है उठाकर ले जाओ,लाश कहां से मिली है बाद में बतायेंगे पहले इसे दफ़्ना दो,” दीपक समेत 3 युवकों के ख़िलाफ़ दहेज़ व धमकी की धाराओं में केस दर्ज!”
हिन्दु विरोधी विचारधारा रखने वाली पत्रकार सदफ अफरीन ने ट्वीट कर लिखा, “अलीगढ़। मुस्कान ने दीपक के साथ 4 साल पहले भाग कर शादी कर ली थी, अब उसकी लाश मिली है पुलिस को! लड़की के पिता नईम बताते है– “जब पहली बार मुस्कान भागी तब नाबालिग थी, हम कोर्ट जाकर वापस ले आए थे, लेकिन एक दिन फिर भाग गई दीपक के साथ और शादी कर ली” परिवार का कहना है– दीपक मेरी बेटी को बहुत मारता था!”
हिन्दुफोबिक काशिफ अरसलान ने लिखा कि, “उत्तरप्रदेश – अलीगढ़, दीपक ने नाबालिक मुस्लिम लड़की को घर से भगाया, शादी की फिर मार दिया,
4 साल पहले नाबालिग मुस्लिम लड़की मुस्कान को पड़ोसी दीपक भागा ले गया था, नाबालिग होने की वजह से कोर्ट द्वारा घर लाई गईं,
फिर दीपक ने हिंदू संगठन के द्वारा दुबारा ले जा कर शादी करली,
4 साल बाद 20/06/2023 को पुलिस ने मुस्कान के घर आ कर कहा के आपकी बेटी ने खुदखुशी करली है चल कर लाश को पहचान लो।”
कट्टरपंथी अशरफ हुसैन ने लिखा, “अलीगढ़: मुस्लिम युवती मुस्कान ने 4 वर्ष पहले दीपक नामी युवक के साथ घर से भागकर शादी की थी, आज उसके परिजनों को पुलिस कि सूचना मिली कि उनकी लड़की ने आत्महत्या कर लिया, लाश पोस्टमार्टम हॉउस में है…
परिजनों को हत्या कि आशंका, शिकायत पर केस दर्ज़…
अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक प्रकरण कल का है, जिसमें आत्महत्या की सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गयी।”
अशरफ हुसैन के ट्वीट के जवाब में मुशाहिद हसन ने लिखा, “भगवा लव ट्रैप यही हो रहा है मुस्लिम लड़कियों के साथ”
युसुफ खान ने लिखा,” भगवा लव ट्रैप के चक्कर में फिर एक और लङकी ने दुनिया और आख़िरत बर्बाद कर ली..
फी नारे जेहन्नूम..”
हिन्दुफोबिक मोहम्मद तनवीर ने लिखा, “अलीगढ़ से #bhagwalovetrap की दर्दनाक कहानी।
मुस्लिम लड़की मुश्कान 4 साल पहले दीपक के साथ भाग गई थी तब वो नाबालिग थी पिता नईम ने जैसे तैसे बेटी को वापस लाया।
दीपक मुश्कान को फिर लेकर भाग गया और शादी करली और कल मुश्कान की लास मिली।”
रेडिकल इस्लामिस्ट तनवीर ने लिखा, “ मुस्लिम लकड़ी हिंदू दीपक गुप्ता से शादी करने के लिए हिंदू धर्म में परिवर्तित होती है फिर परिवार वालों का मुस्कान की लाश ले जाने के लिए पुलिस आईं। यह भगवा लव ट्रैप का परिणाम है।”
मुस्कान की मौत चाहे जिस भी परिस्थिति में हुआ हो, बात बेहद दुखद है। परंतु मुस्कान के ( मुस्लिम) समुदाय के लोग उसकी मौत पर हमदर्दी दिखाने की जगह “भगवा लव ट्रैप” का साज़िश की कहानी बुन रहें है। खैर, हम हम अपनी पड़ताल में मुस्कान के मौत की पीछे का कारण और पुलिस की कार्यवाही पर प्रकाश डालते हुए, सच को उजागर करने का प्रयास करेंगे।
फैक्ट चेक
फैक्ट चेक की हम अपनी प्रक्रिया को गूगल सर्च से शुरू किया। यूपी तक की रिपोर्ट से हमें यह जानकारी मिली कि, मुस्कान ने ज़रूर पहले दीपक से शादी की थी, लेकिन शादी टूट गई थी और एक साल पहले से वो फैजान नामक युवक के साथ रहने लगी थी।
इस मामले में ज़ी न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, पुलिस को पहले मुस्कान की मौत आत्महत्या लग रही थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद यह सिद्ध हुआ कि मुस्कान की हत्या हुई है। पुलिस की जांच में मुस्कान का पति फैजान को नाम सामने आया है। पुलिस ने फैजान को हिरासत में ले लिया है। हालांकि मुस्कान की मां ने हत्या का आरोप दीपक और उसके परिवार वालों पर लगाया था।
ज़ी न्यूज़ ने अनुसार, “मुस्कान ने चार साल पहले दीपक नाम के एक हिंदू लड़के से अपनी मर्जी से मंदिर में शादी की थी। वह दीपक के साथ लगभग चार साल वैवाहिक संबंध में रही, लेकिन इस बीच उसके घर वाले इस बात से नाराज थे। साल भर पहले उसकी मां ने मुस्कान को बहाने से घर बुलाया था और उसके बाद वह कभी दोबारा दीपक के घर नहीं लौटी। साल भर पहले मुस्कान की मां ने फैजान नाम के एक मुस्लिम युवक से उसका निकाह करा दिया था। मुस्कान ने दीपक के साथ रहते हुए अपने हाथ पर ओम का निशान भी गुदवा लिया था, जिसकी उसकी मां ने मिटवा दिया था। दीपक के घर वालों ने फैजान और मुस्कान की मां पर ही मुस्कान की हत्या का आरोप लगाया है।”
इस मामले में स्वराज्य ने काफी विस्तृत रूप से रिपोर्टिंग किया है। स्वराज्य ने लिखा कि, SHO रमवकील सिंह को मकान मालिक ने बताया की सुबह से मुस्कान के घर में किसी प्रकार की आवाज़ ना आने के कारण उन्हें शक हुआ, और जब उन्होने दरवाजा खोला तो मुस्कान को छत से लटका हुआ पाया। स्वराज्य ने यह भी लिखा कि मुस्कान के घरवालों ने सीधा दीपक और उसके परिवार वालों पर आरोप लगा दिया जबकि उन्हें अपनी बेटी के निजी जीवन के बारे में जानकारी भी नहीं थी। मुस्कान फैजान के साथ रह रही थी, यह बात मुस्कान के घरवालों का नहीं पता था।
इस प्रकरण में पुलिस का बयान जानने हेतु हमने ट्वीट सर्च किया जहां हमें स्वराज्य की पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा की ट्वीट मिला। ट्वीट में अलीगढ़ पुलिस का इस प्रकरण पर विस्तृत बयान था।
पुलिस ने कहा कि, “ थाना कोतवाली भोजपुरा चोकी के सुपर कालोनी में रहनी वाली मुस्कान का आत्महत्या का मामला सामने आया था। तत्पश्चात घर वालों को खबर कर दिया। जानकारी मिली कि मुस्कान फैजान के साथ रहती थी। पिछले एक साल से फैजान के साथ अलग अलग किराए के मकान में रह चुकी है। घर वालों से हमें यह जानकारी मिली कि मुस्कान की शादी दीपक के साथ चार साल पहले हुई थी, लेकिन नवीनतम जानकारी के मुताबिक एक साल पहले मुस्कान ने दीपक को छोड़ फैजान के साथ रहने लगी थी।”
ऊपर उल्लेख किए गए तामाम जानकारी और रिपोर्ट के मुताबिक यह कहना उचित होगा कि मुस्कान की मौत भगवा लव ट्रैप के कारण नहीं हुआ है। अलीगढ़ पुलिस ने प्रथम दृष्टया के आधार पर मुस्कान की मौत का जिम्मेदार फैजान को माना है। साथ में यह भी साबित होता है कि मुस्कान पिछले एक साल से दीपक को छोड़ फैजान के साथ रह रही थी, ऐसे में यह कहानी कट्टरपंथियों द्वारा बनाए गए भगवा लव ट्रैप के टेम्पलेट में नहीं बैठता है।
दावा | कट्टरपंथियों ने दावा किया कि अलीगढ़ की मुस्कान भगवा लव ट्रैप का शिकार हुई है। मुस्कान की हत्या हिंदू युवक दीपक ने किया है। |
दावेदार | जाकिर अली त्यागी, मोहम्मद तनवीर, तनवीर, सदफ अफरीन |
फैक्ट चैक | फर्जी |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।