Home अन्य फेक न्यूज पेडलर बने सपा नेता आईपी सिंह
अन्यविशेषहिंदी

फेक न्यूज पेडलर बने सपा नेता आईपी सिंह

Share
Share

सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज़ का व्यापक असर हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में देखा जा सकता है। फेक न्यूज़, एडिटेड वीडियो और भ्रामक खबरें इंडी गठबंधन का चुनाव में प्रमुख हथियार साबित हुई हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जमकर फेक न्यूज़ शेयर की, जिसमें आईपी सिंह भी शामिल हैं। सपा नेता आईपी सिंह आए दिन एडिटेड वीडियो, भ्रामक और फेक न्यूज़ अपने एक्स प्रोफ़ाइल पर शेयर करते हैं। इस लेख में हम समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह द्वारा बेलगाम फेक न्यूज़ शेयर करने की घटनाओं का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

1. पीएम मोदी ने देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली का वादा किया?

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में बिजली मुफ्त करने का वादा किया था। एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज से बिजली का बिल जीरो देशभर में। और देश में आज से 24 घण्टे बिजली।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पाया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली देने का कोई वादा नहीं किया था। वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में पीएम मोदी ‘सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत मुफ्त बिजली की बात कर रहे थे।

2. उमा भारती ने की बीजेपी के खिलाफ वोट देने अपील की?

सपा नेता आईपी सिंह ने भाजपा नेता उमा भारती का एक वीडियो एक्स पर साझा किया और लिखा, ‘मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने बीजेपी को वोट न देने की अपील की है और भाजपा को कड़ा सबक सिखाने को कहा है।’

Source: X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पाया गया कि आईपी सिंह द्वारा शेयर किया गया वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में उमा भारती शराब नीति के खिलाफ आवाज़ उठा रही थीं।

3. नितिन गडकरी ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल?

आईपी सिंह ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया और लिखा, “बीजेपी अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी बहुत से सवाल उठा रहे हैं, आज पीएम मोदी को सुनना चाहिए।” आईपी सिंह का दावा था कि नितिन गडकरी पीएम मोदी पर सवाल उठा रहे हैं। 

Source: X

फैक्ट चेक: हमारी जांच में पाया गया कि नितिन गडकरी का यह वीडियो साल 2011 का है, जिसमें वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे थे। वह मजबूत लोकतंत्र की मांग को लेकर धरना देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की गिरफ्तारी की निंदा कर रहे थे। इससे स्पस्ष्ट है कि गडकरी मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं, बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना कर रहे थे।

4. पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बेटे के साथ जय शाह के फोटो खिचाने का दावा गलत है

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर जय शाह की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह खास फोटो चुनाव के दौरान देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ चुनाव के दौरान आग उगलने वाले गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह और पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा का बेटा दुबई में एक साथ फोटोशूट करा रहे हैं, और यहां अमित शाह हिंदू-मुस्लिम का खेल खेल रहे हैं। जनता को मोदी और अमित शाह मूर्ख बना रहे हैं।’

Source: X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पाया गया कि वायरल तस्वीर में जय शाह के साथ उर्वशी रौतेला का भाई यश रौतेला है। जय शाह के पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा के बेटे के साथ फोटो खिंचवाने का दावा भ्रामक है।

5. भाजपा की सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के नेता ने दी ठाकुरों को गाली? 

आईपी सिंह ने एक वीडियो साझा कर दावा किया कि बीजेपी के सहयोगी दल के ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के नेता ठाकुरों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

Source:X

फैक्ट चेक: हमारी जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो लगभग 4 साल पुराना है और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। साथ ही, आरोपी व्यक्ति किसी पार्टी का सदस्य नहीं था।

6. सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज को लतियाने की बात कही?

आईपी सिंह ने एक्स पर 25 सेकंड का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ब्राह्मण समाज के सबसे बड़े परिवार स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी जी के परिवार को लतियाने की भाषा बोल रहे हैं। यह अपमान सिर्फ उस परिवार का नहीं, पूरे समाज का है। अपनी पुरानी अदावत के कारण ब्राह्मण समाज को अपमानित कर रहे हैं। यूपी में ब्राह्मण समाज इस अपमान का बदला लेगा, चाहे सिद्धार्थनगर हो, गोरखपुर या देवरिया, समाज धूल चटाने का काम करेगा।’

Source: X

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला है कि सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। दरअसल उनका यह बयान माफियाओं के लिए था।

7. IPS अधिकारी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो यूपी का नहीं है

आईपी सिंह ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘IPS अफसर का एक महिला पर उसकी वर्दी का रौब। मोदी-योगी सरकार नारी वंदन, नारी सशक्तिकरण की झूठी बातें करती हैं। अगर गलती से कोई न्याय मांगने इनके चौखट पर चला जाए, तो उसे बख्शीश में 50-100 गालियां, 5-10 थप्पड़ और 10-20 लाठियों से यूपी पुलिस स्वागत करती है। आशीष तिवारी जैसे तमाम IPS और PPS अधिकारियों पर कोई कार्रवाई योगी सरकार नहीं करती।’

Source: X

फैक्ट चेक: IPS अधिकारी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का यह वीडियो लगभग 6 साल पुराना है। साथ ही, यह मामला यूपी का नहीं, बल्कि पंजाब का है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

8. वायरल वीडियो दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के जनाजे की भीड़ का नहीं है

आईपी सिंह ने एक भीड़ का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘वो मौत थी हमारी, वो मौत थी हमारी, जनाजा मियां का था… नम आंखों से अपने राजनेता के अंतिम दर्शन को आतुर जन सैलाब, हिंदुस्तान बिलख रहा है, उन्हें भावुक विदाई दे रहा है। उस महान विभूति को विनम्र श्रद्धांजलि, शत शत नमन। जब तक सूरज चांद रहेगा, मुख्तार तेरा नाम रहेगा। जय हिंद, जय भारत।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में स्पष्ट पता चला कि वायरल वीडियो दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के जनाजे की भीड़ का नहीं है। यह वीडियो बरेली में सकलैन मियां के जनाजे का है।

9. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पिछड़े वर्ग के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलने का दावा भ्रामक है

सपा नेता आईपी सिंह ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘भदोही, यूपी में पिछड़े वर्ग के लोगों के घरों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। पिछड़े वर्ग के लिए रामराज्य में अमृतकाल का दौर है।’ 

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि आईपी सिंह का आरोप बेबुनियाद है। गांव के 30 से अधिक लोगों ने सरकारी तालाब को पाटकर अपने मकान बना लिए थे। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी संपति खाली करवाई गई।

10. मध्यप्रदेश में भाजपा नेता को पीटने का वीडियो पुराना है

आईपी सिंह ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘एमपी में जनता भाजपा नेताओं को क्षेत्र में दौड़ा दौड़ा कर मार पीट रही है, उनके सुरक्षा कर्मी अपनी जान पर खेलकर भाजपा नेता को लेकर भागे। लोग गाड़ियों पर पत्थर और लाठियों से हमला कर रहे थे। भाजपा तो गई देश से।’

Source: X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पाया गया कि समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा साझा किया गया वीडियो दो साल पुराना है और यह एमपी चुनाव नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दौरान का है।

11. ‘पठान’ फिल्म के विरोध को लेकर भावुक हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण?

आईपी सिंह ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘दीपिका पादुकोण श्री प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, फिल्म स्टार श्री रणवीर की पत्नी हैं। फिल्मों को लेकर देश में कैसा माहौल भाजपाइयों ने और उनकी सरकार ने बना दिया है। आँखों में ये आँसू…. इस फिल्म को दुनियाभर में शोहरत मिलेगी और 500 करोड़ रु0 से ज्यादा का व्यापार करेगी यह फ़िल्म। आईपी सिंह का दावा था कि दीपिका द्वारा अभिनीत फिल्म पठान का हो रहे विरोध के कारण वो दुखी हो गईं हैं।

Source: X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पाया गया कि दीपिका पादुकोण जिस डिप्रेशन के दौर की बात कर रही हैं वो 2014 का वाक्या था और इसका पठान फ़िल्म के विरोध से कोई लेना देना नहीं है।

12. खान सर का भारत और चीन को लेकर वायरल वीडियो भ्रामक है

आईपी सिंह ने खान सर का वीडियो X पर शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत के विदेश नीति का बंटाधार कर दिया मोदी सरकार ने आज पड़ोसी देश भारत के सगे नहीं रहे। एक शिक्षक ने सरल भाषा में रेखांकित किया है। चीन हमारे लिए चिंता का सबब बना।‘

Source: X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि भारत और चीन के बीच रिश्ते सही नहीं हैं। दोनों देश एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा में हैं और घेराबंदी की रणनीतियों का अपनाते हैं। इसलिए, यह कहना कि चीन भारत को बंद करने के लिए जाल बना रहा है और भारत कुछ नहीं कर रहा है, एक अपरिपक्व दावा है।

13. सड़क पर गड्डों का वायरल वीडियो लखनऊ का नहीं, बल्कि चीन का है

आईपी सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘असल तस्वीर 100 स्मार्ट सिटी राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश की है जहां की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर बनने वाली है कागजों पर। पीछे प्रचार की चमक दमक देख सकते हैं।‘

 वहीं हमारी पड़ताल में पाया गया कि वायरल वीडियो लखनऊ का नहीं, चीन का है। दुष्प्रचार की मंशा से इसमें हिंदी डबिंग की गयी है।

14. तन नहीं ढंके स्कूली बच्चे की फोटो भारत की नहीं, कम्बोडिया की है

आईपी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें स्कूली छात्रों का समूह पढ़ाई कर रहा है। उसी में एक छात्र फटे हुए कपड़े पहना है और इसके कारण उसका तन भी नहीं ढंका है। सिंह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री जी, आप कैसा भारत गढ़ रहे हैं जहाँ तन ढकने को कपड़े तक नहीं हैं बच्चों के पास।’

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर भारत के गरीब छात्र की नहीं, बल्कि कम्बोडिया के छात्र की है। इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है।

15. भारत में व्यक्ति की औसत आय 22 रुपये प्रतिदिन है?

आई.पी. सिंह ने दावा किया कि भारत में व्यक्ति की औसत आय 22 रुपये प्रतिदिन है, जिसका अर्थ है कि उनके अनुसार औसत व्यक्ति वर्ष में 22 × 365 = 8030 रुपये कमाता है।

फैक्ट चेक: आई.पी. सिंह का 22 रुपये की औसत दैनिक आय और 82 करोड़ लोगों के 5 किलो सरकारी राशन पर जीवित रहने का दावा भ्रामक है। वार्षिक प्रति व्यक्ति आय लगभग 98,372 रुपये होने के कारण, दैनिक आय करीब 270 रुपये है।

16. अरुण गोविल ने कि संविधान बदलने की बात?

आई.पी. सिंह ने अरुण गोविल का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “संविधान को बदलने के लिए 400 की आवश्यकता है। इसका मतलब है कि आरक्षण समाप्त हो जाएगा। अब अरुण गोविल ने भी कह दिया है। इसका मतलब मोदी जी यह करेंगे। यानी 4 जून के बाद, बाबा साहेब के संविधान का अंत हो जाएगा।” 

Source: X

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि अरुण गोविल की टिप्पणियों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है ताकि यह भ्रामक धारणा बने कि बीजेपी मौजूदा संविधान को नष्ट कर एक नया संविधान बनाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जरूरत पड़ने पर संविधान में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

17. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर जलाने वाला वीडियो भ्रामक के साथ वायरल

आई.पी. सिंह ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘जैसे ही श्री चंद्रबाबू नायडू ने मोदी को अपना समर्थन पत्र दिया, आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। जनता ने मोदी जी के खिलाफ जनादेश दिया है। मोदी बीजेपी के लिए आगे का रास्ता बहुत कठिन है।’

Source: X

फैक्ट चेक: हमारी पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो करीब दो महीने पुराना है जब टिकट वितरण से नाराज होकर टीडीपी कार्यकर्ताओं ने चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

18. क्या बीजेपी 2000 वोटों के अंतर से 86 सीटें जीती हैं?

आईपी सिंह ने एक्स पर एक इन्फोग्राफिक इमेज साझा करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 200 वोटों के अंतर से 7 सीटें, 500 वोटों के अंतर से 23 सीटें, 1000 वोटों के अंतर से 49 सीटें और 2000 वोटों के अंतर से 86 सीटें जीती हैं। इस दावे के साथ उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।

फैक्ट चेक: हमारी जांच में पाया गया कि बीजेपी 240 सीटों में से केवल तीन सीटों पर ही 2000 से कम अंतर से जीती है। ये सीटें हैं: उड़ीसा, जाजपुर- 1587 वोटों का अंतर; राजस्थान, जयपुर ग्रामीण- 1616 वोटों का अंतर; और छत्तीसगढ़, कांकेर- 1884 वोटों का अंतर।

19. मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया?

सपा नेता आईपी सिंह एक्स पर इन्फोग्राफिक इमेज शेयर करते हुए लिखा कि, ‘RSS मुखिया अभी तक घोर निद्रा में थे चुनाव परिणाम और राजग की सरकार बनने के बाद मुँह खोले हैं। RSS के अंतिम बादशाह हैं। इनकी खिदमत में NSG पहली बार लगाई गयी है। RSS बड़े बड़े महलों में दफ्तर खोल रहा है।प्राइवेट जहाजों से RSS के लोग चल रहे हैं अब इन्हें गुरुदक्षिणा की जरूरत नहीं रहती। सत्ता का सुख ले रहा है संघ परिवार।‘

फैक्ट चेक:  सपा नेता ने मोहन भागवत के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। मोहन भागवत ने हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है।

20. अयोध्या का नहीं, ब्राज़ील का है सड़क धंसने का वीडियो

सपा नेता आईपी सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ पल ठहर कर गुजरात मॉडल की गाथा अवश्य देखें।’

Source: X

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो ब्राज़ील का है, जिसे गुजरात का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया गया।

21. बाबा को पीटने का वीडियो 6 साल पुराना है

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भगवा वस्त्र में अब संत महात्मा नहीं मिलते..’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि महिलाओं द्वारा बाबा की पिटाई का यह वीडियो लगभग 6 साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

22. अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी राजू हिंदू नहीं, मुसलमान है

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘हम सब क्यों जोर दे रहे हैं कि DNA टेस्ट कराया जाय क्यों कि राजू का उस लड़की से लव अफेयर था राजू हिन्दू है। बेकरी में काम करता था। जबर्दस्ती भाजपा नेताओं ने बेकरी मालिक 72 वर्ष के व्यक्ति को इस मामले में मुस्लिम होने के नाते घसीट दिया। आज झूठे मनगढ़ंत मामले में योगी सरकार राजनीति कर रही है। माननीय उच्च न्यायालय इसका संज्ञान ले और लड़की की सुरक्षा बढ़ाई जाय और उसे एम्स में शिफ्ट किया जाय।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि अयोध्या में नाबालिग लकड़ी से रेप का आरोपी राजू मुस्लिम है। आरोपी का पूरा नाम राजू खान है। जिसे हिंदू बताकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं।

23. मिर्जापुर में चर्च वन विभाग की जमीन पर बना था

आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘मिर्जापुर में चर्च पर बुल्डोजर चल रहा है योगी सरकार ने इसे अवैध निर्माण बता दिया।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल मोहाल में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर चर्च बनवाया गया था। शिकायत मिलने पर आरोपियों को उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया था मगर दोनों न्यायलय में उपस्थित नहीं हुए।

24. आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘ये दरिंदे जश्न मना रहे हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में IIT की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले दरिंदो को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी। बीजेपी में खुशी की लहर। केक काटकर बीजेपी के पदाधिकारी जश्न मना रहे हैं। आज उस छात्रा के दिल पर क्या गुजर रही होगी। योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए।

फैक्ट चेक: फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों का बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है। वायरल तस्वीर करीबन 3 साल पुरानी हैं। आरोपी कुणाल और अभिषेक को 31 अगस्त 2024 को जमानत मिली है जबकि वायरल फोटो जुलाई 2021 की है। वाराणसी कैंट भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इन तस्वीरों को 12 जुलाई 2021 को इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया था।

25. फर्रुखाबाद में दो युवतियों से बलात्कार-हत्या का दावा झूठा है

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘फर्रूखाबाद यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात हुई 2 युवतियों की निर्मम हत्या कर शव को एक ही फंदे से लटका दिया गया। एक ही दुपट्टे से दोनों का शव फंदे से लटकाया गया दोनों युवतियों की हत्या कर शव फांसी पर लटकाया गया। उनके साथ गैंगरेप होने की आंशका। आम के बाग में दोनों युवतियों के शव मिलने के दहशत जन्माष्टमी के मेले में शामिल होने दोनों साथ गई थीं। रात में युवतियां जब घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने ढूढ़ना शुरू किया सुबह दोनों के शव मिले।’

Source: X

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि दोनों लड़कियों ने प्रेम संबंध बरकरार रखने के दबाव में दोनों सहेलियों ने आत्महत्या की है। लड़कियों से रेप व हत्या का दावा झूठा है।

26. आरएसएस ने जातिगत जनगणना का विरोध नहीं किया

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘आरएसएस का मुखिया सर संघ चालक महाराष्ट्र के चितपावन ब्राहमण के अलावा कोई दूसरा नहीं बन सकता। आजतक संघ चालक दलित या पिछड़े वर्ग का नहीं हुआ। RSS/BJP घोर सवर्ण वादी संगठन है वह क्यों चाहेगा कि देश में जातिगत जनगणना हो और उस आधार पर SC OBC सबको आरक्षण मिल सके। BJP को सत्ता से हटाने के बाद ही जातिगत जनगणना संभव लगता है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि आरएसएस द्वारा जातिगत जनगणना का विरोध करने का दावा गलत है। आरएसएस ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए इसे चुनावी उद्देश्यों के बजाय कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए किये जाने का सुझाव दिया है।

27. नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात का वीडियो दो साल पुराना है

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय लालू प्रसाद यादव जी के सिंगापुर से इलाज कराकर वापस आने पर मानवीय आधार पर मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार श्री लालू यादव के आवास पर कुशलक्षेम पूछने पहुँचे। जबकि मीडिया इस भेंट मुलाकात को बात का बतंगड़ बनायेगा। ये समाजवादी लोग हैं पर यह संस्कार भाजपाइयों में कत्तई नहीं है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि नितीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात का यह वीडियो दो साल पुरानी है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

28. आरक्षण पर जस्टिस चितंबरेश का वायरल बयान 5 साल पुराना है

आईपी सिंह ने लिखा, ‘आरएसएस और भाजपा की भाषा बोल रहे हैं कल संघ ने जातिगत जनगणना का विरोध किया। केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक चल रही है इसलिए संघियों को खुश भी करना था। आजतक चितपावन ब्राहमण के अलावा RSS का मुखिया दूसरा कोई नहीं बना। न भविष्य में कोई दूसरा बनेगा। जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल अखबार की कटिंग 5 साल पुरानी है। जस्टिस चितंबरेश ने यह बयान केरल में ब्राह्मण सभा के एक कार्यक्रम में दिया था। इसका मौजूदा वक्त में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक से लेना देना नहीं है।

29. तूफान का वीडियो चीन का नहीं, लीबिया का है

आईपी सिंह ने एक्स एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘यह कोई फिल्म नहीं चीन में आया हुआ भयंकर तूफान है। तूफान की रफ्तार 234 किलोमीटर प्रति घंटा है। बीजिंग: 200 से ज्याद किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इसने हैनान प्रांत में दस्तक दी है। वहां जनजीवन ही पूरी तरह ठप पड़ गया है। 1 करोड़ से अधिक आबादी वाला शहर लॉकडाउन हो चुका था। चीन के दक्षिणी प्रान्त में इस तूफान से 8.30 लाख से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। अब तक 2 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गयी है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो लीबिया के बेंगाजी शहर का है। यह वीडियो सितंबर 2023 का है, जब लीबिया में डेनियल नामक चक्रवाती तूफान आया था।

30. सही काम के लिए घूस लेना अपराध नहीं? 9 साल पुरानी खबर भ्रामक दावे के साथ वायरल

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘मोदी सरकार भ्र्ष्टाचार पर कोई भी मानक तय कर सकती है जिससे सत्ता जाने के बाद भाजपाइयों को बचाया जा सके।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि वायरल अखबार की कटिंग 9 साल पुरानी है। ‘सही काम के लिए घूस लेना अपराध नहीं’ यह बस लॉ कमीशन का प्रस्ताव था। इसे लागू नहीं किया बल्कि साल 2018 में केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार निवारण कानून को सख्त बनाया था।

31. मेरठ में हेलीकॉप्टर चोरी होने का दावा गलत है

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ के राज में हेलीकॉप्टर तक चोरी हो जा रहे हैं।’

फैक्ट चेक: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हेलीकॉप्टर लूट का मामला फर्जी है। हेलीकॉप्टर लूट जैसी कोई वारदात नहीं हुई। हेलीकॉप्टर मेरठ हवाई पट्टी पर रिपेयरिंग के लिए लाया गया था। लेकिन रिपेयरिंग ना होने के कारण उसे परमिशन के साथ वापस ले जाया गया। हेलीकॉप्टर के मालिक और पायलट के बीच में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके बाद पायलट ने रुपयों के लेनदेन के विवाद में फर्जी लूट की कहानी रची थी।

32. 52 करोड़ में अहमदाबाद के हाटकेश्वर ब्रिज को तोड़ने का दावा भ्रामक है

आईपी सिंह ने एक्स पर दावा किया कि गुजरात के अहमदाबाद में 42 करोड़ रुपये की लागत से हाटकेश्वर ब्रिज बनाया गया लेकिन घटिया निर्माण सामग्री की वजह से अब इसे 52 करोड़ रुपये में तोडा जाएगा। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी इन लुटेरों को उसी पुल पर फांसी पर कब लटकाएंगे? पैसा देश की जनता की गाढ़ी कमाई का है खून पसीने से जनता टैक्स देती है। जबाबदेही आपकी सरकार की है। लूट नहीं ये सीधे सीधे डकैती है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि अहमदाबाद में 42 करोड़ रुपये की लागत से बने हाटकेश्वर ब्रिज को 52 करोड़ रुपये में तोड़ने का दावा भ्रामक है। असल में 52 करोड़ में  इस पुल को गिराकर फिर से बनाया जाएगा। साथ ही, नए निर्माण का पूरा खर्च पुराने ठेकेदार से वसूला जाएगा।

33. नौकरी के लिए जमा हुए युवाओं का यह वीडियो करीबन 3 साल पुराना है

आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘बनासकांठा गुजरात में 600 नौकरियों के लिये बेरोजगारों की ये भीड़ लाइन में घुटनों के बल आगे खिसक रही है। असल गुजरात मॉडल ये है जिसे प्रधानमंत्री जी ने देश के युवाओं को दिया है।’

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो नवम्बर, 2021 का है। गुजरात के बनासकांठा ग्राम रक्षा दल की 600 भर्तियों लिए युवा पहुंचे थे।

34. टूटी सड़क से पानी रिसने का वायरल वीडियो भारत का नहीं है

आईपी सिंह ने एक्स पर एक टूटी सड़क का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ध्यान से देखिये– सड़कों पर नये वाशिंग सिस्टम फिट कराया है मोदी जी ने। देश में चल रहे निर्माण कार्यो को ड्रोन से देखते रहते हैं।’

source: X

फैक्ट चेक: पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो ग्वाटेमाला देश के विला नुएवा शहर का है। इसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष: इस प्रकार, ये सभी फर्जी दावे स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि सपा नेता आई.पी. सिंह बार-बार फर्जी और भ्रामक खबरें फैलाते हैं। वह तथ्यों को अपने छिपे हुए एजेंडे के अनुसार तोड़-मरोड़ कर पेश करने में माहिर हैं। आईपी सिंह द्वारा साझा की गई फेक न्यूज़ से यह स्पष्ट होता है कि वे न केवल गलत जानकारी फैलाने में माहिर हैं, बल्कि उसमें आनंद भी लेते हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की वजह से पीएम मोदी द्वारा संविधान को नमन करने का दावा भ्रामक है

Share