Home अन्य फेक न्यूज पेडलर बने सपा नेता आईपी सिंह
अन्यविशेषहिंदी

फेक न्यूज पेडलर बने सपा नेता आईपी सिंह

Share
Share

सोशल मीडिया पर फैल रही फेक न्यूज़ का व्यापक असर हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में देखा जा सकता है। फेक न्यूज़, एडिटेड वीडियो और भ्रामक खबरें इंडी गठबंधन का चुनाव में प्रमुख हथियार साबित हुई हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जमकर फेक न्यूज़ शेयर की, जिसमें आईपी सिंह भी शामिल हैं। सपा नेता आईपी सिंह आए दिन एडिटेड वीडियो, भ्रामक और फेक न्यूज़ अपने एक्स प्रोफ़ाइल पर शेयर करते हैं। इस लेख में हम समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह द्वारा बेलगाम फेक न्यूज़ शेयर करने की घटनाओं का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

क्रमांक दावा फैक्ट चेक
1. पीएम मोदी ने देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली का वादा नहीं किया पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में बिजली मुफ्त करने का वादा किया था।पीएम ने पूरे देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली देने का कोई वादा नहीं किया था। वायरल वीडियो एडिटेड है।
2. उमा भारती ने बीजेपी के खिलाफ वोट देने अपील नहीं की उमा भारती ने बीजेपी को वोट न देने की अपील की है और भाजपा को कड़ा सबक सिखाने को कहा है।यह वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में उमा भारती शराब नीति के खिलाफ आवाज़ उठा रही थीं।
3. नितिन गडकरी ने पीएम मोदी पर सवाल नहीं उठाएनितिन गडकरी पीएम मोदी पर सवाल उठा रहे हैं। गडकरी का यह वीडियो साल 2011 का है, जिसमें वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे थे।
4. पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बेटे के साथ जय शाह के फोटो खिचाने का दावा गलत हैजय शाह और पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा का बेटा दुबई में एक साथ फोटोशूट करा रहे हैं।वायरल तस्वीर में जय शाह के साथ उर्वशी रौतेला का भाई यश रौतेला है। जय शाह के पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा के बेटे के साथ फोटो खिंचवाने का दावा भ्रामक है।
5. भाजपा की सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के नेता ने ठाकुरों को गाली नहीं दी बीजेपी के सहयोगी दल के ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के नेता ठाकुरों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।वायरल वीडियो लगभग 4 साल पुराना है और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। साथ ही, आरोपी व्यक्ति किसी पार्टी का सदस्य नहीं था।
6. सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज को लतियाने की बात नहीं कहीसीएम योगी ने ब्राह्मण समाज को लतियाने की बात कही।सीएम योगी ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। दरअसल उनका यह बयान माफियाओं के लिए था।
7. IPS अधिकारी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो यूपी का नहीं हैयूपी में IPS अधिकारी ने महिला को मारा थप्पड़। IPS अधिकारी द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का यह वीडियो लगभग 6 साल पुराना है। साथ ही, यह मामला यूपी का नहीं, पंजाब का है।
8. वायरल वीडियो दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के जनाजे की भीड़ का नहीं वायरल वीडियो दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के जनाजे की भीड़ का है। वायरल वीडियो दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के जनाजे की भीड़ का नहीं है। यह वीडियो बरेली में सकलैन मियां के जनाजे का है।
9. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पिछड़े वर्ग के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलने का दावा भ्रामक हैभदोही में पिछड़े वर्ग के लोगों के घरों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया।वायरल वीडियो हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी संपति खाली करवाने का है।
10. मध्यप्रदेश में भाजपा नेता को पीटने का वीडियो पुराना है
एमपी में जनता भाजपा नेताओं को क्षेत्र में दौड़ा दौड़ा कर मार पीट रही है।यह वीडियो दो साल पुराना है और यह एमपी चुनाव नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दौरान का है।
11. ‘पठान’ फिल्म के विरोध को लेकर भावुक हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण?पठान फिल्म के विरोध को लेकर भावुक हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण।यह वीडियो साल 2014 का है जिसमें दीपिका डिप्रेशन के दौर की बात कर रही थी। इसका पठान फ़िल्म के विरोध से कोई लेना देना नहीं है।
12. खान सर का भारत और चीन को लेकर वायरल वीडियो भ्रामकभारत के विदेश नीति का बंटाधार कर दिया मोदी सरकार ने आज पड़ोसी देश भारत के सगे नहीं रहे।खान सर का भारत और चीन को लेकर वायरल वीडियो भ्रामक है।
13. सड़क पर गड्डों का वायरल वीडियो लखनऊ का नहीं
सड़क पर गड्डों का वायरल वीडियो लखनऊ का है।वायरल वीडियो लखनऊ का नहीं, चीन का है। 
14. तन नहीं ढंके स्कूली बच्चे की फोटो भारत की नहीं
स्कूली छात्रों के पास तन ढ़कने को कपड़े तक नहीं हैं।वायरल तस्वीर भारत के गरीब छात्र की नहीं, बल्कि कम्बोडिया के छात्र की है।
15. भारत में व्यक्ति की औसत आय 22 रुपये प्रतिदिन है?भारत में व्यक्ति की औसत आय 22 रुपये प्रतिदिन है।
भारत में वार्षिक प्रति व्यक्ति आय लगभग 98,372 रुपये होने के कारण, दैनिक आय करीब 270 रुपये है।
16. अरुण गोविल ने कि संविधान बदलने की बात?भाजपा नेता अरुण गोविल ने कि संविधान बदलने की बात की।
अरुण गोविल की टिप्पणियों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जरूरत पड़ने पर संविधान में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।
17. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर जलाने वाला वीडियो भ्रामक के साथ वायरलचंद्रबाबू नायडू का मोदी को समर्थन देने के बाद नायडू की तस्वीर जलाई गई।यह वीडियो करीब दो महीने पुराना है जब टिकट वितरण से नाराज होकर टीडीपी कार्यकर्ताओं ने चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
18. क्या बीजेपी 2000 वोटों के अंतर से 86 सीटें जीती हैं?
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 2000 वोटों के अंतर से 86 सीटें जीती हैं।बीजेपी 240 सीटों में से केवल तीन सीटों पर ही 2000 से कम अंतर से जीती है। 
19. मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहरायामोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरायामोहन भागवत ने हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है।
20. सड़क धसने का यह वीडियो गुजरात का नहीं सड़क धसने का यह वीडियो गुजरात का है।यह वीडियो ब्राज़ील का है, जिसे गुजरात का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया गया।
21. बाबा को पीटने का वीडियो 6 साल पुराना भगवा वस्त्र में अब संत महात्मा नहीं मिलतेमहिलाओं द्वारा बाबा की पिटाई का यह वीडियो लगभग 6 साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
22. अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी राजू हिंदू नहींअयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी राजू हिंदू है।
 अयोध्या में नाबालिग लकड़ी से रेप का आरोपी राजू मुस्लिम है। आरोपी का पूरा नाम राजू खान है। जिसे हिंदू बताकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं।
23. मिर्जापुर में चर्च वन विभाग की जमीन पर बना थामिर्जापुर में चर्च पर बुल्डोजर चल रहा है योगी सरकार ने इसे अवैध निर्माण बता दिया।मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल मोहाल में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर चर्च बनवाया गया था। जिस वजह से गिरा दिया गया।
24. आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत किया गया।आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों का बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है। वायरल तस्वीर करीबन 3 साल पुरानी हैं। 
25. फर्रुखाबाद में दो युवतियों से बलात्कार-हत्या का दावा झूठा हैयूपी के फर्रूखाबाद में 2 युवतियों की निर्मम हत्या कर शव को एक ही फंदे से लटका दिया गया।दोनों लड़कियों ने प्रेम संबंध बरकरार रखने के दबाव में दोनों सहेलियों ने आत्महत्या की है। लड़कियों से रेप व हत्या का दावा झूठा है।
26. आरएसएस ने जातिगत जनगणना का विरोध नहीं कियाRSS ने कहा कि ‘जातिगत जनगणना समाज की एकता और अखंडता के लिए ख़तरा है’आरएसएस ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए इसे चुनावी उद्देश्यों के बजाय कल्याणकारी उद्देश्यों के लिए किये जाने का सुझाव दिया है।
27. नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात का वीडियो दो साल पुराना नीतीश कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। नितीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात का यह वीडियो दो साल पुरानी है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
28. आरक्षण पर जस्टिस चितंबरेश का वायरल बयान 5 साल पुराना जस्टिस चितंबरेश ने कहा कि आरक्षण के खिलाफ आंदोलन करे ब्राम्हण।वायरल अखबार की कटिंग 5 साल पुरानी है। जस्टिस चितंबरेश ने यह बयान केरल में ब्राह्मण सभा के एक कार्यक्रम में दिया था। इसका मौजूदा वक्त में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक से लेना देना नहीं है।
29. तूफान का वीडियो चीन का नहीं, लीबिया का हैयह वीडियो चीन में आया हुआ भयंकर तूफान है।वायरल वीडियो लीबिया के बेंगाजी शहर का है। यह वीडियो सितंबर 2023 का है, जब लीबिया में डेनियल नामक चक्रवाती तूफान आया था।
30. सही काम के लिए घूस लेना अपराध नहीं? 9 साल पुरानी खबर भ्रामक दावे के साथ वायरलसही काम के लिए घूस लेना अपराध नहीं है।वायरल अखबार की कटिंग 9 साल पुरानी है। ‘सही काम के लिए घूस लेना अपराध नहीं’ यह बस लॉ कमीशन का प्रस्ताव था। इसे लागू नहीं किया बल्कि साल 2018 में केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार निवारण कानून को सख्त बनाया था।
31. मेरठ में हेलीकॉप्टर चोरी होने का दावा गलतमेरठ में हेलीकॉप्टर चोरी, ट्रक में लादकर ले गए हेलीकॉप्टरमेरठ में हेलीकॉप्टर लूट का मामला फर्जी है। पायलट ने रुपयों के लेनदेन के विवाद में फर्जी लूट की कहानी रची थी।
32. 52 करोड़ में अहमदाबाद के हाटकेश्वर ब्रिज को तोड़ने का दावा भ्रामकगुजरात के अहमदाबाद में हाटकेश्वर ब्रिज को बनाने में 42 करोड़ खर्च किए गए थे! पर इस पूल को तोड़ने में 52 करोड़ का खर्च होगा।अहमदाबाद में 42 करोड़ रुपये की लागत से बने हाटकेश्वर ब्रिज को 52 करोड़ रुपये में तोड़ने का दावा भ्रामक है। असल में 52 करोड़ में  इस पुल को गिराकर फिर से बनाया जाएगा।
33. नौकरी के लिए जमा हुए युवाओं का यह वीडियो करीबन 3 साल पुरानागुजरात के बनासकांठा में 600 नौकरियों के लिये आये हजारों बेरोजगार।यह वीडियो नवम्बर, 2021 का है। गुजरात के बनासकांठा ग्राम रक्षा दल की 600 भर्तियों लिए युवा पहुंचे थे।
34. टूटी सड़क से पानी रिसने का वायरल वीडियो भारत का नहींटूटी सड़क से पानी रिसने का वायरल वीडियो भारत का है।यह वीडियो ग्वाटेमाला देश के विला नुएवा शहर का है। इसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
35. नवादा में दलितों के घरों में आग लगाने के मामले में जातिगत एंगल नहीं हैबिहार के नवादा में 100 दलितों के घरों को आग लगा दिया गया।नवादा में दलितों की बस्ती में आग लगाने के मामले में कोई जातिगत एंगल नहीं है। आरोपी और पीड़ित एक ही जाति वर्ग हैं।
36. कानपुर में दो साधुओं की हत्या का दावा गलतकानपुर में एक साधु और एक साध्वी की लाश मिली है। यूपी में साधु संतों तक का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है।कानपुर में दोनों साधुओं की मौत बेकाबू कार से कुचलने की वजह से हुई है।
37. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद फर्रुखाबाद में यादवों के घरों पर बुलडोजर चलाने का दावा भ्रामक हैसुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद फर्रुखाबाद में यादवों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया।फर्रुखाबाद में 25 यादवों के घरों पर बुलडोजर चलाने का दावा भ्रामक है। असल में यह घर बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर बनवाया गया था, जिसे कोर्ट के आदेश के बाद खाली कराया गया।
38. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को रशियन महिला के साथ होटल में पकड़े जाने का दावा फर्जी है
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा दिल्ली के एक होटल में रशियन महिला के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए।यह खबर एक अफवाह है, जिसका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी और उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा की छवि को धूमिल करना है।
39. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम छेड़छाड़ के सवाल पर यह नहीं कहा कि ‘हरियाणा ने अपने जवाब दे दिए हैं’ईवीएम से छेड़छाड़ के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ‘हरियाणा की जनता ने अपना जवाब दे दिया है।’राजीव कुमार के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। अपने असल बयान में उन्होंने कहा था कि जनता मतदान प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेकर सवालों का जवाब देती है और ईवीएम 100% सुरक्षित हैं।
40. कमरे में नोटों की गड्डियों का वायरल वीडियो चार साल पुराना हैमहाराष्ट्र: शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने पैसे का वीडियो किया ट्वीट।यह वीडियो चार साल या उससे भी पुराना है। 10 मई 2020 को कौशल जघीना नाम के चैनल ने इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया था।
41. पीएम मोदी ने EVM का विरोध नहीं किया‘हम सत्ता में आये तो EVM से चुनाव बन्द कर देंगे’। EVM की खिलाफत करते मोदी जी।यह वीडियो एडिटेड है। असल में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के पढ़े लिखे देश भी बैलेट पेपर का प्रयोग करते हैं। वहीं हिंदुस्तान, जिसे लोग अनपढ़ और गरीब कहते हैं वह आज बटन दबाकर वोट देना जानता है।
42. अयोध्या में साधुओं द्वारा लड़की से छेड़छाड़ का दावा गलत हैअयोध्या में बुलेट पर सवार दो साधुओं ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की।बाइक से रील बनाने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। साधुओं ने लड़की से छेड़छाड़ नही की थी। 

निष्कर्ष: इस प्रकार, ये सभी फर्जी दावे स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि सपा नेता आई.पी. सिंह बार-बार फर्जी और भ्रामक खबरें फैलाते हैं। वह तथ्यों को अपने छिपे हुए एजेंडे के अनुसार तोड़-मरोड़ कर पेश करने में माहिर हैं। आईपी सिंह द्वारा साझा की गई फेक न्यूज़ से यह स्पष्ट होता है कि वे न केवल गलत जानकारी फैलाने में माहिर हैं, बल्कि उसमें आनंद भी लेते हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की वजह से पीएम मोदी द्वारा संविधान को नमन करने का दावा भ्रामक है

Share