राजनीति

व्हाइट हाउस द्वारा पीएम मोदी को अनफॉलो करने की भ्रामक रिपोर्ट करीबन 5 साल पुरानी है

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और व्हाइट हाउस को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल है। आजतक की एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा, “Oh My God..!”

रोहित धरावल ने लिखा, ‘अभी अभी पता चला है कि #WhiteHouse के ट्विटेर हैंडल ने विश्व गुरु. @narendramodi जी को अनफॉलो कर दिया है.. मोदी जी की डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती के रुझान उनके प्रेसिडेंट बननें के पहले ही नज़र आने लगे हैं.. लगता है देश के विदेश मंत्री के तपस्या मे कोई कमी रह गयी’

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘ये news 2020 की है तब white house ने मोदी कों unfollow किया था। आज फिर ये चर्चा मे है। शायद मोदी कों निमंत्रण इसी कारण नहीं मिला’

वहीं NETFLIX और शिव नाम के हैंडल ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: भारत में अमेरिकी महिला के साथ बदसलूकी का दावा गलत, वायरल वीडियो बांग्लादेश का है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद के लिए गूगल सर्च किया। इस दौरान वायरल खबर हमें 29 अप्रैल 2020 को आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महासंकट के बीच जब अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की मदद की दरकार थी, तब भारत ने आगे बढ़कर उसकी मदद की थी। इसी दौरान 10 अप्रैल को व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के 5 एक्स हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था लेकिन कुछ दिन के बाद व्हाइट हाउस ने एक बार फिर इन सभी हैंडल को अनफॉलो कर दिया।

Source: X

पड़ताल में आगे हमें 30 अप्रैल 2020 को प्रकाशित The Hindu की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें अमेरिका ने पीएम मोदी को एक्स पर अनफॉलो करने पर सफाई दी है। व्हाइट हाउस ने बताया कि उसका एक्स हैंडल आमतौर पर राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान मेजबान देशों के अधिकारियों के अकाउंट को कुछ समय के लिए ‘फॉलो’ करता है, ताकि यात्रा के समर्थन में उनके संदेशों को रीट्वीट किया जा सके। इसी साल फरवरी माह के अंतिम हफ्ते में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान, व्हाइट हाउस के आधिकारिक एक्स हैंडल – @WhiteHouse – ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएमओ, इंडियन एंबेसी इन यूएस, द यूएस एंबेसी इन इंडिया और भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्‍टर के अकाउंट्स को फॉलो करना शुरू किया था। इस हफ्ते की शुरुआत में, व्हाइट हाउस ने इन सभी छह एक्स हैंडल को “अनफॉलो” कर दिया।

पड़ताल में हमने व्हाइट हाउस के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी खंगाला, जिससे पता चला कि वर्तमान में व्हाइट हाउस केवल छह अकाउंट को फॉलो करता है, जिनमें से कोई भी अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों का नहीं है।

Source: X
दावा व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया।
दावेदार नेहा सिंह राठौर, दिव्या कुमारी व अन्य
निष्कर्ष व्हाइट हाउस द्वारा पीएम मोदी को अनफॉलो करने की खबर लगभग पांच साल पुरानी है। वहीं व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया था कि उसका ट्विटर अकाउंट आमतौर पर राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान यात्रा से संबंधित संदेशों को साझा करने के लिए अस्थायी रूप से मेजबान देशों के अधिकारियों को फ़ॉलो करता है।

Share
Tags: Fact Check Misleading PM Modi white house unfollowed pm modi पीएम मोदी फैक्ट चैक व्हाइट हाउस

This website uses cookies.