Home अन्य RSS प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण का विरोध करने का वीडियो एडिटेड है
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

RSS प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण का विरोध करने का वीडियो एडिटेड है

Share
Share

सोशल मीडिया पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मोहन भागवत ने कहा है, “हम संघ वाले अंदर-अंदर से आरक्षण का विरोध करते हैं, लेकिन बाहर आ के बोल नहीं सकते।” वीडियो को शेयर करके RSS और बीजेपी को आरक्षण विरोधी दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक स्टालिन ने X पर लिखा, ‘हम संघ वाले अंदर-अंदर से आरक्षण का विरोध करते हैं, लेकिन बाहर आ के बोल नहीं सकते…!!!!:- संघ प्रमुख (मोहन भागवत)  मोदी योगी अमित शाह बीजेपी के सारे नेता संघ के हैं क्या वह आरक्षण दें पाएंगे?‘

प्रोफेसर लालू नामक X हैंडल ने लिखा, ‘मोहन भागवत बोल रहा है, “अंदर अंदर आरक्षण का विरोध है, बहार आ के बोल नहीं सकते।” अरे बोलेगा कैसे बिहार 2015 में जो बांस दिया गया था, अभी तक ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है।‘

अमरेन्द्र पटेल बाहुबली ने लिखा, ‘हम संघ वाले अंदर-अंदर से आरक्षण का विरोध करते हैं, लेकिन बाहर आ के बोल नहीं सकते…!!!! :- संघ प्रमुख (मोहन भागवत)  मोदी योगी अमित शाह बीजेपी के सारे नेता संघ के हैं क्या वह आरक्षण दें पाएंगे?‘

X हैंडल बदमाश छोरा ने लिखा, ‘हम संघ वाले अंदर-अंदर से आरक्षण का विरोध करते हैं, लेकिन बाहर आ के बोल नहीं सकते…!!!! :- संघ प्रमुख (मोहन भागवत)‘

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के इशारे पर सीएम योगी के चेहरे को धुंधला कर दिया गया है? भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जाँच के लिए हमने उसके फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया और ANI के X हैंडल पर प्रकाशित 28 अप्रैल 2024 का वीडियो मिला। उस वीडियो में RSS प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं, ‘मैंने यहां सुना है, एक वीडियो घूम रहा है कि संघ वाले बाहर से तो बातें अच्छी करते हैं लेकिन अंदर जाकर कहते हैं कि हमारा आरक्षण का विरोध है। यह बिल्कुल असत्य है, गलत है। जब से आरक्षण आया है, संविधान संवत् आरक्षण का पूर्ण समर्थन देता है और हम यह कहते हैं कि आरक्षण जिनके लिए है उन्हें जबतक आवश्यकता है या सामाजिक कारणों से दिया गया है, तब तक यह आरक्षण जारी रहना चाहिए।‘

पड़ताल में आगे हमें दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित 28 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार 28 अप्रैल को कहा कि संघ ने कभी भी कुछ खास वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध नहीं किया है। हैदराबाद में एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि संघ का मानना ​​है कि जब तक जरूरत है, आरक्षण जारी रहना चाहिए।‘

रिपोर्ट में आगे लिखा है, ‘RSS प्रमुख भागवत ने कहा कि जब मैं यहां आया तो एक वीडियो वायरल किया जा रहा था कि आरएसएस आरक्षण के खिलाफ है। हम इस बारे में बाहर बात नहीं कर सकते। अब यह पूरी तरह से झूठ है। संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख भागवत ने पिछले साल सितंबर में भी नागपुर में कहा था कि जब तक समाज में भेदभाव है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा था कि समाज में भेदभाव मौजूद है, भले ही वह दिखता न हो।‘

निष्कर्ष: RSS प्रमुख मोहन भागवत का वीडियो एडिटेड है। वास्तव में, मोहन भागवत आरक्षण का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दावा RSS प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण का विरोध कर रहें हैं
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेकगलत

यह भी पढ़ें: यूपी में मुसलमानों को मतदान से रोकने का दावा भ्रामक है

Share