अन्य

महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए बाबा का वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए भगवा वस्त्र पहने एक बाबा का वीडियो वायरल है। पकड़े जाने पर वीडियो में बाबा ने बताया कि वह महिला का इलाज कर रहा था। कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर हिन्दुओं को बदनाम करने के लिए इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। जबकि पड़ताल में पता चला कि यह स्क्रिप्टेड है।

कट्टरपंथी अली सोहरब ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बाबा का आयुर्वेदिक इलाज!’

Betalpret नाम के एक्स अकाउंट ने भी लिखा,  ‘बाबा का आयुर्वेदिक इलाज!’

वहीं अल्तमस रजा खान ने लिखा, ‘भगवाधारी आयुर्वेदिक डॉक्टर पेट का दर्द ठीक करते हुए, इलाज कराने आई महिला को अपनी देसी जड़ी बूटी दिखाता हुआ, क्या इस भगवाधारी के घर पर बुल्डोज़र चलेगा जो महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहा है। हमने सुना था की भगवाधारी बाबा ही देश को विश्वगुरु बना सकते हैं।’ 

यह भी पढ़ें: ओम पुरी ने दुनिया को इस्लाम कबूल करने को कहा? जानिए क्या है वीडियो के पीछे का सच

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें रियल न्यूज़ कन्नड़ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला, जोकि 15 दिसंबर को अपलोड किया गया था। पूरा  वीडियो 11 मिनट का है जिसे देखने पर पता चला कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी कई यूजर ने इसे स्क्रिप्टेड बताया है। ओएफआई ने पहले भी ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो का फैक्ट चेक किया है। 

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए बाबा का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। इसे हिन्दुओं को बदनाम करने के की मंशा से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।

दावाबाबा ने महिला के साथ की अश्लील हरकत
दावेदारअली सोहरब, अल्तमस रजा खान, Betalpret
फैक्टस्क्रिप्टेड
Share
Tags: Anti Hindu Fact Check Fake News fake video of baba Misleading फैक्ट चैक बाबा

This website uses cookies.